भोजपुरी सिनेमा के गाने ने मचाया धमाल Khesri Lal Yadav एक्ट्रेस संग कर रहे रोमांस

Bhojpuri Song: खेसरी लाल यादव (Khesri Lal Yadav) जिन्हों ने अपनी दमदार अवाज और अपने अभिनय के चलते भोजपुरी सिनेमा मे एक बड़ा नाम कमाया है आज के दौर मे यंग ऑडीयंस उनके गाने को काफी पसंद करती है। जिसकी बजह से उनके हर साल कई गाने रिलीज होते है। आज उनका जन्म दिन है ऐसे मे हम उनका शानदार गाना लेकर आए है जिसमे रोमांस के साथ आपको हसाने को मजबूर कर देगा।

‘कलम चबा गाईनी’ हुआ वायरल

15 मार्च 1986 मे जन्मे खेसरी लाल यादव जिन्हों ने अपने दमदार फिल्म इंडस्ट्री मे एक बड़ा नाम बनाया है। आज के समय मे उनकी फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है। जिसके कारण उनके गाने आते ही रिकॉर्ड तोड़ व्युज हासिल करते है फ़िहलाल आज वे अपना जन्मदिन सिलिब्रेट कर रहे है ऐसे मे हम उनके इस खास दिन पर एक गाना लेकर आए है जो इस समय मे यूट्यूब पर ट्रेंड मे है। जी हा हम बात कर रहे खेसरी लाल यादव और डिम्पल सिंह के ‘कलम चबा गाईनी’ के हिट गाने के बारें मे जो इस समय दर्शको को खूब भा रहा है।

शानदार कैमिस्ट्री से मचा रहा धमाल

खेसरी लाल यादव किसी न किसी हीरोइन के साथ एल्बम मे नजर आते रहते है। उनकी हर एक्ट्रेस के साथ गाने मे कमाल की बॉंडिंग देखी जाती है लेकिन 24 जनवरी को रिलीज हुआ ‘कलम चबा गाईनी’ मे इन दोनों की कैमिस्ट्री ने लोगो के दिल जीत लिए है फैंस इस गाने से मजे ले रहे है। इसके जबरदस्त बोल जो कॉमेडी से भरे हुए और रोमांटिक सीन ने इस गाने को वायरल कर दिया है।

Video Credit: Annapurna Films

यूट्यूब पर बटोरे करोड़ो व्युज

आकर्षक बोल और दोनों एक्टर्स की कैमिस्ट्री चलते ये गाना सुपरहिट हो चुका है इसे रिलीज हुए 1 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है पर अभी भी ये भौकाल मचाए हुए है और रोजाना बड़ी सख्या के साथ व्युज बटोर रहे है। जिसके कारण ये यूट्यूब पर ट्रेंड मे बना हुआ है। जी हा यूट्यूब पर ट्रेंडिंग लिस्ट मे है ये 26 वे नंबर पर है आपको बता दे कि, Annapurna Films यूट्यूब चैनल पर इसे अब तक 5 करोड़ 68 लाख 11 हजार से ज्यादा व्युज मिल चुके हैं। कुछ समय मे ये गाना 100 मिलियन को क्रॉस करने वाला हैं।

एक्टर ने शिल्पी राज के साथ गया गाना

खेसरी लाल यादव ने शिल्पी राज के साथ कई गाने गए है ये जोड़ी पिछले कुछ समय से बार-बार रिपीट हो रही है। जिसकी बजह इनके गाने को दर्शको का जबरदस्त प्यार मिलना, जिनके गाने को अब हिट की गारंटी माना जा रहा है। फ़िहलाल ये गाना इन दोनों ने मिलकर गया है ‘कलम चबा गाईनी’ के लेरिक्स अखिलेश खश्यप ने लिखे है। और इसके कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा हैं और म्यूजिक डायरेक्टर आर्य शर्मा हैं। आपको जानकारी के लिए बता दे, खेसरी लाल और शिल्पी राज का फिर से एक नया गाना ‘चांदी के कटोरे’ रिलीज हुआ है। इस गाने मे ये जोड़ी अपनी अवाज से धमाल मचा रही है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment