Khesri Lal Yadav Dar Lage Satla Pa Song: खेसरी लाल यादव के म्यूजिक एल्बम अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है। ऐसे वे अपने चाहने वालों के लिए एक से बढ़कर एक सॉन्ग जिसमे हर बार उनकी गाने मे कुछ अलग देखने को मिलता है ऐसा ही म्यूजिक एल्बम खेसरी लाल फिर से लेकर आ चुके है।
जी हा ‘पायल’ सॉन्ग के बाद एक्टर ने फिर से अचानक धमाका कर दिया आज 15 अप्रैल को उनका लेटेस्ट सॉन्ग ‘डर लागे सटला पS’ रिलीज हुआ है जो आते दर्शको का दिल जीत रहा है। जिसमे खेसरी एक अलग लुक मे नजर आ रहे तो वही इनके साथ जलबे बिखेर रही श्वेता सेन गाने को अपनी परफॉरर्मेंस से और रोमांचक कर रही है।
लिरिक्स और संगीत है एंटरटेनर
अपने शानदार लिरिक्स और मनोरंजक संगीत से धमाल मचा रहा ये सॉन्ग आज 15 अप्रैल को GMJ Bhojpuri यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। ऐसे मे फिर से ये प्रोडक्शन हाउस खेसरी लाल और शिल्पी राज को लेकर आया है जिनकी जादुई आवाज लोगो मदहोस कर देती जिसमे जबरदस्त बोल और लिरिक्स का भी कमाल होता है। ऐसे मे यदि कृष्ण बेदर्दी के लिरिक्स हो तो, गाने मे और जान आ जाती है। इनके लिखे गए बोल लोगो के दिल मे उतर जाते हैं।
इस बार भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। कई बार खेसरी लाल, शिल्पी राज और कृष्ण बेदर्दी की इस तिकड़ी ने लोगो के सामने एक से बढ़कर एक गाने प्रस्तुत किए है। ऐसे मे आज रिलीज हुआ ‘डर लागे सटला पS’ सॉन्ग मे भी इनका अनूठा काम देखने को मिल रहा है। गाने मे डाला गया कृष्ण बेदर्दी का म्यूजिक डायरेक्शन और एंटरटेन बोल, लोगो के दिल जीत रहे जो सुनने मे एक अलग ही मजा दे रहा हैं।
खेसरी लाल और श्वेता सेन की जोड़ी ने लोगो का जीता दिल
Video Credit: GMJ Bhojpuri
खेसरी लाल का ये लेटेस्ट सॉन्ग जिसमे श्वेता सेन ने अपनी अदाओं से लोगो को अपनी और आकर्षित करने का कोई मौका नहीं छोड़ा है। गाने मे खेसरी लाल के साथ एक दम जोशीला डांस के साथ नजर आ रही है। जिनके रोमांटिक डांस ने गाने मे जान डाली है तो वही खेसरी लाल का लुक और एक्ट्रेस के साथ रोमांस जिसे लोग बार-बार प्ले करके देख रहे है।
आप देख सकते है ‘डर लागे सटला पS’ सॉन्ग मे खेसरी लाल घनी दाड़ी और बाले के साथ कुर्ते पजामा मे दिख रहे है। जो दर्शको को अट्रैक्टिव कर रहा है तो वही श्वेता सेन घागरे मे नजर आ रही है।
शानदार विडियो डायरेक्शन और डीओपी
खेसरी लाल यादव का इस गाने मे किया गया धीरज ठाकुर का प्रभावशाली डायरेक्शन जो इसे खास बना रहा है। जिसमे डायरेक्टर ने खेसरी और श्वेता सेन को रोमांटिक किरदार मे बेहतर से दिखाया गया है। जिसमे कोरियोग्राफी शानदार है। साथ ही ‘डर लागे सटला पS’ गाने मे स्रवण नटराजन की डीओपी भी देखने मे काफी खूबसूरत है। गाने को मनमोहक लोकेशन पर शूट किया गया है।
आपको बताते चले ‘डर लागे सटला पS’ सॉन्ग ने अब तक 1 लाख 36 हजार से ज्यादा व्युज हासिल कर लिए है।
ये भी पढ़े…