Kim Sae Ron Death Reason in Hindi: 24 साल की कोरियन किम से-रॉन की मौत, लोगा ने बताए कई कारण

Kim Sae Ron Death Reason in Hindi: हाल ही मे एक ऐसी खबर समाने आई जिससे फिल्म इंडस्ट्री शोक की लहर मे है दरअसल 24 साल की दक्षिण कोरियन एक्ट्रेस किम से-रॉन की मौत हो चुकी हैं जिससे उनके फैंस काफी दुखी हैं। फैंस सोशल मीडिया पर इनकी मौत के कई कारण बता रहे।

Kim Sae Ron Death Reason in Hindi

फेमस कोरियन एक्ट्रेस किम से-ऑन जिन्हों ने कई फिल्मों मे काम किया था जिन्हें कम उम्र मे ही सफलता मिल चुकी थी लेकिन अब ऐसी खबर सामने आ रही है जिससे उनके फैंस काफी दुखी हैं। जी हा हाल मे इनकी मौत की खबर समाने आई है जिसने हर किसी को हैरान मे डाला की इनकी मौत किस कारण हुई जिसको लेकर हर कोई जानना चाहता हैं।

कमरे मे मृत पाई Kim Sae Ron

इनके निधन के कारण फिल्म इंडस्ट्री मे शोक की लहर मे हैं वें साउथ कोरियन सिनेमा की जाने मानी फेमस एक्ट्रेस थी लेकिन उनकी मौत की खबर सुनकर हर कोई हैरान हैं, रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा हैं ये बंद कमरे मे मृत पाई गई है जी हा एक्ट्रेस की दोस्त जब इनके घर गई तो, वें कमरे मे मृत पाई गई जिसके बाद उनकी दोस्त ने पुलिस को बताया। हालांकि मौत की कोई बजह सामने नहीं आई।

Kim Sae Ron की मौत पे उठे सवाल

किम से-ऑन की मौत से ने सिर्फ साउथ कोरियाई फिल्म इडस्ट्री को झटका लगा बल्कि उनके फैंस को भी काफी झटका लगा है। लेकिन अचानक उनकी मौत हो जाना किसी को राज नहीं आ रहा हैं। जिसके कारण एक्ट्रेस के फैंस सोशल मीडिया पर उनके लिए तरह-तरह के पोस्ट कर रहे हैं। और कई तरह के सवाल पूछ रहे है उनकी मौत आखिर कैसे हुई, लेकिन अभी तक पुलिस ने इस मामले मे कोई जानकारी नहीं दी हैं।

लोगो का लगा रहा संदेहास्पद

24 साल की उम्र मे एक्ट्रेस का मर जाना सोशल मीडिया पर लोगो के द्वारा ये मामला संदेहास्पद लग रहा हैं जिसको लेकर लोग कई सवाल खड़े कर रहे हैं हालांकि आपको बता कि पुलिस के अनुसार, उनके घर मे कोई ऐसा सबूत नहीं मिला है जिससे कहा जाए उनके घर मे सेंधमारी हुई हैं। साथ ही संदेहास्पद के संकेत भी नहीं मिले हैं।

Kim Sae Ron का करियर

बता दे कि, किम से-ऑन का जन्म 31 जुलाई साल 2000 मे हुआ था 2009 मे ही मात्र 9 साल की उम्र मे ही उन्हों फिल्म मे अभिनय की शुरुआत की थी हालांकि इससे पहले वें उन्हों ने करियर की शुरुआत बाल मॉडल के रूप मे 2001 मे ही कर दी थी। पर साल 2009 मे आई ‘ए ब्रांड न्यू लाइफ’ मे नजर आई थी जिसमे उन्हों ने मुख्य किरदार निभाया इसके बाद ‘द मैन फ़ॉम नोव्हेयर’ जो बड़ी सफल फिल्म थी। जिसे 2010 मे रिलीज किया गया था। इसके बाद ‘ए गर्ल एट माई डोर’ और स्रोई रोड जैसे कई अन्य फिल्मों मे नजर आई।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment