Krrish 4 Update in Hindi: बॉलीवुड का सबसे चर्चित प्रोजेक्ट मे से एक जिसकी रिलीज को लेकर फैंस कई सालो से इंतेजार कर रहे है। दरअसल हम बात करें है हिन्दी भाषा की पहली सुपरहीरों फ़्रेंचाइजी कृष जिसके चौथे पार्ट Krrish 4 को यंग ऑडीयंस काफी बेसब्री से इंतेजार कर रही है। ऐसे मे अब इस फिल्म को लेकर एक ताजा अपडेट आई जिससे सुनके फैंस निराशा हो सकते है। आइए जानते है Krrish 4 Update Today के बारें मे।
Table of Contents
Krrish 4 Update in Hindi
बॉलीवुड की पहली सुपरहीरों फिल्म ‘कृष’ जिसके चौथे पार्ट कृष 4 केलिए दर्शक कई सालो से इंतेजार मे है लेकिन अभी तक फिल्म मेकर्स ने रिलीज नहीं की है क्योकि अभी इसकी शूटिंग नहीं हो पाई है। बता दे कि, इसकी अनाउंसमेंट एक दो साल पहले नहीं हुई बल्कि इस बड़े प्रोजेक्ट का ऐलान साल 2018 मे ही चुका था। ऐसे मे बीते सालों मे फिल्म को लेकर कई खबरे सामने आई है।
लेकिन कभी भी ऐसा कुछ सामने नहीं आया है जो फैंस को खुस करने लायक हो। फ़िहलाल अब कृष 4 को लेकर एक ताजा अपडेट आई है जिसमे खुद इसके प्रोड्यूसर राकेश रोशन ने इसके बारें मे जानकारी दी है उन्हों ने बताया है कि, आखिर कृष 4 कहा तक पहुंची, आइए जानते है
Krrish 4 Update in Hindi (कृष 4 की स्क्रिप्ट )
ऋतिक रिशन की मचअवेटेड फिल्म कृष 4 जिसकी अपडेट के लिए फैंस इंतेजार मे रहते है ऐसे मे अब ऋतिक रोशन के पिता और इस फिल्म के प्रोड्यूसर राकेश रोशन ने इसको लेकर एक अपडेट दी है दरअसल एक इंटरव्यू मे ऋतिक के पिता और डायरेक्टर राकेश रोशन ने कृष 4 के बारें मे बात की है। उन्हों ने इसके बारें मे जानकारी देते कहा, ये जल्द आने वाली हुए, कृष 4 की स्क्रिप्ट तैयार है। पर आग उन्हों ने बताया कि, ‘बार-बार कृष 4 के बजट को लेकर समस्या आ रही है ये काफी महंगी फिल्म है जिसका बजट काफी ज्यादा है जिसे बड़े स्तर पर बनाया जा रहा है। ‘

Krrish 4 Update in Hindi (कृष 4 की शूटिंग कब होंगी शूटिंग)
प्रोड्यूसर ने इसके शूटिंग स्टार्ट के बारें भी बात कही है वे कहते है- “हम कृष 4 के लिए किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करना चाहते है यदि हम इसका बजट कट करे तो, इसकी स्टोरीलाइन को लेकर समजौता करना पड़ेंगा। उन्हों ने कहा मे कृष 4 की मे तभी शूटिंग करूंगा जब इसका सही बजट होंगा।”
Krrish 4 Update in Hindi (फैंस का रखना होंगा धेर्य)
कृष 4 को लेकर कुछ समय पहले खबर आई थी कि, अभिनेता ऋतिक रोशन जल्द ही कृष 4 से जुड़ सकते है दरअसल कहा गया था कि, वॉर 2 की शूटिंग के बाद जो 2025 अप्रैल तक चलेंगी। तब ऋतिक रोशन कृष 4 की शूटिंग स्टार्ट कर देंगे, लेकिन अब जो बयान सामने आया है जिससे पता चलता है कि, ये और डिले होने वाली है क्योकि अभी इसका बजट तैयार नहीं हो पाया है।
ऐसे मे जो फैंस इसका बेसब्री से इंतेजार कर रहे है उनके लिए ये खबर निरशाजनक हो सकती है। फ़िहलाल मेकर्स के अनुसार जल्द ही सही बजट के साथ कृष 4 पर तेजी के साथ काम होंगा तब तक के लिए फैंस थोड़ा धेर्ये बनाए रखे।
Krrish 4 Update in Hindi (कृष 4 की स्टार कास्ट)
कृष 4 कई सालो से चर्चा मे है जिसमे ये अपनी स्टार कास्ट को लेकर भी रही है कई रिपोर्ट मे कहा गया है कि, कृष 4 का डायरेक्शन कारण मल्होत्रा करने वाले है जिन्हों ने ‘अग्निपथ’ फिल्म बनाई थी। वैसे तो अभी तक निर्माता या ऑफिसयल रूप से इसके स्टार कास्ट को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन सुनने मे आ रहा है कि, कृष मे कथित तौर पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नोरा फतेही मुख्य रोल मे हो सकती है।
Krrish 4 Update in Hindi (कृष 4 कब होंगी रिलीज)
फिल्म को लेकर जिस तरह के अपडेट सामने आ रहे है उसके अनुसार कृष 4 को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस का इस साल भी सपना अधूरा रहेंगा, क्योकि फिल्म को बड़े स्केल पर बनाया जाएंगा जिसमे काफी समय लगेंगा ऐसे मे अभी इस पर काम भी शुरू नहीं हो पाया है। जिससे उम्मीदें लगा सकते है कि, कृष 4 2026 मे रिलीज हो सकती है।
- Pushpa 2 Movie Box Collection Day 54: पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 54 कितना रहा
- Sky Force Movie Box Office Collection Day 4 Hit or Flop: स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4 कितना रहा
- Sunil Shetty Net Worth: सुनील शेट्टी की कुल संपत्ति कितनी है। जानकार हिल जाएंगे
- Dharmendra Net Birth in Hindi: जाने धर्मेंद्र के पास कितनी संपत्ति है