Krrish 4 Update: राकेश रोशन ने बताया आखिर कृष 4 को बनाने, क्यो हो रही देरी

Krrish 4 Update: लगभग कई सालो से कृष 4 का इंतेजार किया जा रहा है है इस पर काम भी हो चुका है लेकिन अब तक कृष 4 को बनाने मे जमीनी स्तर पर काम नहीं किया गया है। हर साल केवल ये सुखियों मे बनी रहती हैं ऐसे मे फिर से एक अपडेट सामने आइ है दरअसल इस सुपरहीरों फ्रैंचाइजी के प्रोड्यूसर राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने इस कृष 4 को लेकर बात की है जिसमे उन्हों ने कृष 4 को लेकर चौकाने वाले खुलासा किया हैं उन्हों ने बताया आखिर फिल्म को बनने मे इतना समय क्यो लग रहा है।

Krrish 4 Update

ऋतिक रोशन की कृष फ्रैंचाइजी जिसके चौथे पार्ट के लिए हर कोई इंतेजार कर रहे है। इसका लास्ट पार्ट कृष 3 जिसे 2013 मे रिलीज किया गया था। जिसे जनता ने काफी पसंद किया जिसके बाद हर कोई इसके अगले पार्ट के लिए इंतेजार कर रहा है हालांकि मेकर्स ने कृष 4 की अनाउंसमेंट आज से कई साल पहले कर दी थी। लेकिन कई सालो से कृष 4 को लेकर महज खबरे ही आ रही है। हालांकि फिल्म की स्क्रिप्ट पार कम हो चुका है लेकिन अभी तक ये फ्लोर पर नहीं आई हैं।

जहा पहले खबर आई थी ऋतिक रोशन वॉर 2 के बाद कृष 4 की शूटिंग 2025 की गर्मी से शुरू कर देंगे। जिसने दर्शको को खुस कर दिया था लेकिन अब कृष 4 के निर्माता ने चौंकाने वाला खुलासा किया है उन्हों ने बताया की आखिर इतने समय से इस बड़े प्रोजेक्ट को शुरू करने मे क्यो दे रही हैं।

Krrish 4 Update कृष 4 को बनाने मे आ रही मुश्किले

दरअसल राकेश रोशन ‘द रोशन्स’ डॉक्यूमेंट्री का जोरों सोरो से प्रोमोशन कर रहे हैं इस डॉक्यूमेंट्री मे रोशन परिवार की सफलता और चुनौतियों को दिखाया गया हैं ऐसे मे एक इंटरव्यू उन्हों ने सुपरहीरो फिल्म कृष 4 को लेकर कुछ खुलासे किए जिसमे उन्हों ने कई चुनौतियों के बारें मे बताया है सबसे महत्वपूर्ण इसका बजट जो फिल्म को बनाने मे खलल डाल रहा है।

Krrish 4 Update बजट के कारण अटकी कृष 4

जी हा कृष 4 जिसकी अनाउंसमेंट आज से कई साल पहले हो चुकी है। लेकिन इस प्रोजेक्ट पर काम अभी तक नहीं हुआ जिसका सबसे कारण इसका बजट है राकेश रोशन ने खुद कहा की अभी इसका बजट सही तरह से तय नहीं हो पाया है कृष 4 बड़े स्तर बननी हैं। उन्हों ने कहा यदि हम इसके बजट को कम करते है तो ये केवल साधारण फिल्म की तरह जैसी लगती है।

Krrish 4 Update फिल्म के लिए रहना होंगा सावधान

उन्हों ने बातचीत के दौरान कहा कि, कृष 4 को नए जमाने के साथ पेश करना आज कई चुनौतियां पैदा हो गई हैं। ऐसे मे छोटी से छोटी गलती पकड़ी जाए तो आलोचना होंगी जिसके कारण कृष 4 को बनाने के लिए हमे सावधान रहना होंगा।

Krrish 4 Update हॉलीवुड फिल्मों का बजट 1000 करोड़

कृष 4 के निर्माता ने कहा साइंस फिक्शन फिल्मों का बजट हॉलीवुड की तुलना मे भारतीय फिल्मों का काफी कम रहता हैं। उन्हों ने साफ कहा की हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्मों मे का बजट काफी ज्यादा है ऐसे मे उस स्तर की फिल्मों को बनाने मे भारतीय के पास उतना बजट नहीं है। हम हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्मों की तरह नहीं बना सकते हैं। क्योकि ज्यादा बजट सामने आता हैं।

Krrish 4 Update कम होंगे हाई ऑक्टेन सीक्वेंस

उन्हों ने कहा की हमे बजट से ज्यादा कहानी पर ध्यान देना होंगा। जिस पर आज हम काम भी कर रहे हैं। वे कहते कृष 4 मे हाई ऑक्टेन सीक्वेंस होंगे मगर ज्यादा नहीं कम होंगे।

जानकारी के लिए इस साइंस फिक्शन फिल्म की शुरुआत राकेश रोशन ने साल 2003 मे आई ‘कोई मिल गया’ से की थी। जिसमे ऋतिक रोशन की एक्टिंग की खूब सराहा ना की गई थी। तो वही इसके बाद ‘कृष’ 2006 मे आई थी। साल 2013 मे इसका अलगा पार्ट कृष 3 रिलीज किया गया था। जिसमे ऋतिक रोशन ने सुपरहीरो का किरदार निभाया था। इसमे उनका डबल रोल था। जिसमे प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनौत और विवेक ओबेरॉय थे। फ़िहलाल तीन ही ये पार्ट ब्लॉकबस्टर साबित हुए थे।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment