Kuberaa Box Office Collection Day 1: साउथ सिनेमा की मोस्ट अवेटेड फिल्म कुबेर आज 20 जून को आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ फिल्म के साथ रिलीज हो चुकी है। जी हा फैंस इस साउथ फिल्म का बेसब्री से इंतेजार कर रहे थे। खास कर तेलुगु ऑडीयंस के बीच में ‘कुबेर’ का क्रेज देखा जा रहा जिसकी बजह धनुष और नागार्जुन दोनों को एक साथ देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड थे। ऐसे में आज रिलीज होते है धनुष की इस क्राइम थ्रिलर फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। लोगों ने इसकी सराहना की है।
जिससे कुबेर ने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा दिया है साथ ही आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म को भी बूरी तरह से पछाड़ रही है चलिए जानते है कुबेर पहले दिन कितनी कमाई कर रही है।
Kuberaa Box Office Collection
शेखर कम्मुला के डायरेक्शन में बनी ‘कुबेर’ जिसका बज दर्शकों के बीच में शानदार था। जो आज 20 जून को खत्म हो चुका है। इस क्राइम थ्रिलर ड्रामा फिल्म में प्रमुख भूमिका में साउथ सिनेमा के पॉपुलर एक्टर नागार्जुन और धनुष नजर आए है जिसमे नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना ने भी मुख्य रोल किया है। यानि फिल्म की स्टार तो शानदार है जो फैंस को आकर्षित करने वाली है। जिसका संकेत बॉक्स ऑफिस पर भी देखने को मिल रहा है। जहा कुबेर मोटे कलेक्शन को दर्शा रही है। जिसने बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ फिल्म को पीछे छोड़ दिया है। आइए जानते है
आमिर खान की फिल्म को बूरी तरह से पछाड़ रही कुबेर है
एक और जहा पैन इंडिया फिल्म कुबेर ने अपने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अपना ताबड़ तोड़ प्रदर्शन जारी कर दिया है। क्योकि फिल्म को लेकर सिनेमा लवर्स काफी एक्साइटेड थे। तो वही दूसरी तरफ भी कोई कमजोर फिल्म नहीं है बल्कि 2025 की एक बहुचर्चित फिल्म है जिसका क्रेज गाने और गाने से काफी देखा जा रहा था। फिल्म को लोगों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। लेकिन उसके बावजूद भी आमिर खान की ये फिल्म धनुष और नागार्जुन की फिल्म से पहले दिन बूरी तरह से पछड़ती नजर आ रही है। जिसके लाइव आंकड़ो में काफी अंतर है।
जिससे पता लगा चुका कि, पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कुबेर बाजी मा रही है। दरअसल सेकनिल्क के अनुसार जहा 7 बजे तक आमिर की फिल्म ने मात्र 7.67 करोड़ रुपये का कारोबार किया है जबकि साउथ फिल्म ‘कुबेर’ ने पहले दिन (रात 7 बजे तक) नेट SZP फिल्म को पीछे करते हुए 9.66 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

Kuberaa Box Office Collection Day 1
बता दे कि, कुबेर को जनता दमदार रिस्पांस देती नजर आ रही ऐसे में एडवांस बुकिंग भले ही कमजोर थी लेकिन फिल्म टिकट्स खिड़की पर कमाल कर रही है। इसकी ऑफलाइन बिक्री में प्रदर्शन शानदार नजर आ रहा है क्योकि रिव्यू अभी तक पॉज़िटिव रहे है जिससे कुबेरे पहले दिन 13 करोड़ को टच कर सकती है। हो सकता है शाम और रात के शोज में कुबेर और कमाल कर जाए है। और कमाई इससे पार जा सकती है। (पहले दिन 13 करोड़ कमाए है)
कुबेर मूवी का बजट?
बताते चले इसका बजट 120 करोड़ का है ऐसे में जो ‘कुबेर’ को जो सकारात्मक रिस्पांस मिल रहा है। जिससे संभावना है अपनी लागत को वसूल कर कुबेर हिट के टैग को हासिल करेंगी पर इसके लिए शनिवार और रविवार के प्रदर्शन पर निर्भर रहने होंगा।
Disclaimer: ध्यान दे सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ये कलेक्शन बताए गए है इनका हमारे द्वारा दावा नहीं किया गया है। इसमे बदलाव हो सकता है।
ये भी पढ़े…
- Sitare Zameen Par Review in Hindi: सितारे जमीन पर फिल्म का पहला रिव्यू आया सामने जानिए कैसी रही फिल्म
- Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 1: आमिर की ‘सितारे जमीन पर’ का पहले दिन चला जादू, कर रही धाकड़ कमाई
- Sitare Zameen Par Budget: जाने सितारे जमीन पर फिल्म का बजट कितना है?

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।