Kuberaa Box Office Collection Day 4: क्राइम थ्रिलर फिल्मों का जलबा इस समय दर्शकों पर खूब चढ़ रहा है जहा मई में रिलीज हुई रैड 2 का बॉक्स ऑफिस पर जलबा खूब देखा गया था। उससे पहले भी हिट 3 ने भी तगड़ी कमाई की है ऐसे में अब धनुष और नागार्जुन की फिल्म को पब्लिक की तरफ से जबरदस्त प्यार मिल रहा है। दरअसल कल कुबेरा का पहला संडे था। जिसकी रिकॉर्ड कमाई रही है जिससे इसने तीन दिनों में ही कमल हसन की ठग लाइफ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे कर दिया है। आज कुबेर का पहला सोमवार चलिए जानते है टोटल कलेक्शन और आज कुबेर चौथे दिन कितनी कमाई कर रही है।
Kuberaa Box Office Collection
सितारे जमीन पर मूवी के साथ रिलीज हुई कुबेर जो शेखर कम्मुला की और से निर्देशित की गई एक क्राइम ड्रामा फिल्म है। जिसका एक्साइमेंट तेलुगु और तमिल ऑडीयंस के बीच में काफी ज्यादा था। हालांकि इसे नॉर्थ में भी उतारा गया है। लेकिन वहा से इसे इतना खास रिस्पांस नहीं मिला किन्तु तेलुगु और तमिल भाषा से कुबेर जमकर बिजनेस कर रही है। जो दिखाता है कि, कुबेर लोगों को एंटरटेन करने में सफल दिख रही है। जिससे कुबेर ने तीन दिनों में ही ठग लाइफ के कलेक्शन को पछाड़ दिया है। चलिए जानते कुबरे की संडे की कमाई और आज चौथे दिन के कलेक्शन।
कुबेर के पहला संडे का कलेक्शन
सिनेमा प्रेमयों को पसंद आ रही धनुष और नागार्जुन की फिल्म ने जिसे रिलीज हुए 3 दिन हो चुके है परंतु अभी ड्रॉप देखने को नहीं मिला है। पहले दिन की शुरुआत भारत से 14.75 करोड़ के साथ की जिसके बाद 11.86 प्रतिशत की उछाल दिखाते हुए 16.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। जिसके बाद संडे को इसने 5.15 प्रतिशत की ग्रोथ दिखाते हुए 17.35 करोड़ रुपये की धाकड़ कमाई की है। जिससे भारत में तीन दिनों में ही सेकनिल्क के अनुसार कुबेर का नेट कलेक्शन 48.60 करोड़ का हो चुका है।
कुबेर vs ठग लाइफ
बड़े बजट के साथ बड़े स्तर पर रिलीज की गई ठग लाइफ बिजनेस के लिहाज से असफल रही है। इसे रिलीज हुए 17 दिन हो चुके है ऐसे में ठग लाइफ की कमाई 48.12 करोड़ की हुई है। लेकिन इस टोटल कलेक्शन को कुबेर ने महज 3 तीन दिनों में पार कर दिया है।

Kuberaa Box Office Collection Day 4
आज की बात करें तो, कुबेर के लिए आज टेस्ट वाला दिन है जहा ये पास हो गई थी इसके लिए हिट का रास्ता साफ हो जाएंगा, क्योकि आज ये वर्किंग डे में है ऐसे में कुबेर को शाम और रात को शो में मजबूत रहना होंगा, जहा से मोटा पैसा कमा सकती है। फ़िहलाल अभी इसकी कमाई बेहद कम दिख रही है। कुबेर ने चौथे दिन कमाए 6.50 करोड़
कुबेर मूवी हिट या फ्लॉप?
फिल्म 50 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है जबकि अभी कुबेर को सिनेमाघरों में काफी दिन बिताने है। ऐसे में जो इसका बजट है वो 120 करोड़ रुपये है। तीन दिनों की तगड़ी कमाई को देखकर कुबेर अपने बजट को पार जल्दी कर सकती है हालांकि आज सोमवार की कमाई से पता लगने वाला है कि कुबेर के आने वाले दिन कैसे रहने वाले है।
Disclaimer: बॉक्स ऑफिस आंकड़ो की रिपोर्ट हमारे द्वारा प्रमाणित नहीं है। ये कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है। बदलाव हो सकता है।
ये भी पढ़े…
- Housefull 5 Box Office Collection Day 18: फायनली हाउसफुल 5 के नाम हुई इतिहासिक उपलब्धि, जाने आज की कमाई
- Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 4: संडे को इतिहासिक कमाई करके चौथे दिन भी धमाकेदार कमाई
- Son Of Sardaar 2 Teaser: सन ऑफ सरदार 2 का टीजर होंगा 24 जून को रिलीज! जाने सच

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।