Loveyapa Box Office Collection Day 21: आमिर खान के बेटे की फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर आंधी? कर चुकी इतनी कमाई

Loveyapa Box Office Collection Day 21: आमिर खान के बेटे की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जलबा बिखेरने मे नाकामयाब रही है। फिल्म को रिलीज हुई तीन हफ़्तों से ज्यादा का समय हो चुका हैं लेकिन जुनैद खान और खुसी कपूर की ‘लवयापा’ ने अभी डबल डिजिट के आंकड़े को भ पार नहीं किया है जो दिखाता है कि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमजोर साबित हुई है। जो अपन आधा बजट भी रिकवर नहीं कर पाई है। जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन को मिलाकर भी लवयापा का टोटल कलेक्शन आधा बजट जितना भी नहीं हैं। आइए जानते इसकी बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस।

Loveyapa Box Office Collection Day 21

साल के शुरुआत मे कई स्टार किड्स ने बॉलीवुड मे कदम रखा है अजय देवगन के भांजे से लेकर रवीना टांडन की बेटी तक तो वही अब आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्री देवी की बेटी खुसी कपूर अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत करे चुकी है लेकिन दुख बात है कि, इनमे से किसी स्टार किड्स की फिल्म नहीं चली हालांकि 7 फरवरी को रिलीज हुई ‘लवयापा’ जो एक रोमांटिक ड्रामा कॉमेडी फिल्म जिसमे आमिर खान के बेटे की परफॉरर्मेंस की तारीफ हुई है भले ही ये फिल्म निर्माता को बिजनेस के लिहाज से खुस नहीं कर पाई हो, लेकिन जुनैद खान ने प्रशंसा वाला काम किया है।

लेकिन ये सिनेमाघरों मे लोगों को आकर्षित नहीं कर पा रही हैं। दरअसल लवयापा जिसे रिलीज हुई 20 दिनों हो चुके हैं। लेकिन इसकी नाजुक कमाई का सिलसिला जारी है। फिल्म ने शुरुआत से लेकर अब तक लवयापा की कमाई मे कोई उछाल नहीं देखा गया हैं। जिससे इसकी टोटल कमाई भी 10 तक भी नहीं हो पाई हैं।

Loveyapa Box Office Collection Total

जी हा अद्वैत चंदन के निर्देशन मे बनने वाली लवयापा जिसने मात्र पहले हफ्ते से 6.55 करोड़ रुपये की कमाई, तो वही इसके बाद लवयापा की कमाई मानो विराम सा लग गया हो, क्योकि सेकंड वीक मे छावा जैसी बड़ी फिल्म रिलीज हो चुकी थी। जिसके कारण 8 वें दिन मात्र 15 लाख रुपये कमाए थे। तो वही अब लवयापा ने 18 वे दिन कुल 2 लाख, 19 वें दिन 3 लाख और कल लवयापा का 20 वां दिन था जिसने रिपोर्ट के अनुसार महज 1 लाख रुपये की कमाई की हैं। जिससे लवयापा की टोटल कमाई इंडिना नेट बॉक्स ऑफिस पर सेकनिल्क के अनुसार 20 दिनों की 7.45 करोड़ की हो चुकी हैं।

Loveyapa Box Office Collection Day 21
Loveyapa Box Office Collection Day 21

Loveyapa Box Office Collection Day 21

DayIndian Net Collection
Week 1 6.55 करोड़ रुपये
Day 8 0.15 करोड़ रुपये
Day 9 0.15 करोड़ रुपये
Day 10 0.14 करोड़ रुपये
Day 11 0.07 करोड़ रुपये
Day 12 0.06 करोड़ रुपये
Day 13 0.07 करोड़ रुपये
Day 14 0/05 करोड़ रुपये
Day 15 0.03 करोड़ रुपये
Day 16 0.07 करोड़ रुपये
Day 17 0.05 करोड़ रुपये
Day 18 0.02 करोड़ रुपये
Day 19 0.03 करोड़ रुपये
Day 20 0.01 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 7.45 करोड़ रुपये
Day 21
Note: ये आंकड़े सेकनिल्क के अनुसार बताए गए हैं

Loveyapa Box Office Collection Day 21

तो वही आज इसका 21 वां दिन है कल जहा इसके लिए छुट्टी का दिन था लेकिन लवयापा इसका फायदा नहीं उठा सकी, ऐसे मे आज तो वर्किंग डे है जिसके आज तो इसके आंकड़े काफी कम आने वाले है। फ़िहलाल लवयापा के 21 वें दिन के फायनल कलेक्शन कल आएंगे।

Loveyapa Box Office Collection Day 21 Worldwide

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी ये केवल 10 करोड़ तक ही सिमट कर रह चुकी हैं। क्योकि लगभग 50 करोड़ रुपये से बनाई गई जुनैद खान की इस फिल्म ने मात्र 9.52 करोड़ रुपये रुपये की कमाई हैं। जो लवयापा के बजट के हिसाब से निराशाजनक कलेक्शन हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment