Maa Box Office Collection: काजोल की दमदार बापसी माँ पहले दिन कर रही धमाकेदार कमाई

Maa Box Office Collection: 27 जून को यानि कल कई मूवी रिलीज के लिए है जिसमे पौराणिक फिल्में भी है। जिनका अच्छा खास बज बन हुआ है दरअसल काजोल की माँ फिल्म कल रिलीज़ होने जा रही है चलिए जानते है माँ फिल्म कल 27 जून को कितनी कमाई करने वाली है।

Maa Box Office Collection

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म को ‘माँ’ को लेकर काफी चर्चा में है जिसे कल सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएंगा। जहा से बेहतरीन ओपनिंग लेते हुए नजर आ रही है क्योकि काजोल की इस फिल्म ने सकारात्मक महोल बना रखा है जिसके ट्रेलर को भी अच्छा रिस्पांस मिला है जिससे पहले दिन माँ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी मानी जा रही है। जो अभिनेता शाहिद कपूर की फिल्म देवा को धूल चटा सकती है। चलिए जानते माँ की अनुमानित कमाई के बारें में।

Maa Day 1 Collection की भविष्यवाणी

हॉरर फिल्म से तीन साल बाद काजोल कल 27 जून को बड़े पर्दे पर बापसी कर रही है जिसका माहौल उनकी पिछली फिल्म से काफी दमदार नजर आ रहा है। जो दर्शकों के बीच में काफी चर्चा में रही है। खासकर सकारात्मक प्रतिक्रिया के साथ जो माँ मूवी को एक अच्छी ओपनिंग दिला सकता है। क्योकि फिल्म शैतान ब्रह्मांड की है लिए इसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा माना जा रहा है। ऐसे में माँ फिल्म की पहले दिन की जो भविष्ययाणी की जा रही है वो 5 से 6 करोड़ रुपये के बीच में। जो देवा क 5.78 करोड़ से ज्यादा है हालांकि कल अच्छे से पता चलने वाला है।

Maa Box Office Collection
Maa Box Office Collection (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

माँ को बचके रहना होंगा इन फिल्मों से

27 जून को एक या दो फिल्में दस्तक नहीं दे रही बल्कि कई मूवी एक साथ रिलीज के लिए तैयार है संख्या में कहे तो ये लगभग 7 फिल्में है जो सिनेमाघरों में कल अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी जिसमे मच अवटेड फिल्म ‘कन्नप्पा’ भी शामिल है तो वही राजकुमार राव की मालिक, निकिता रॉय, मेट्रो इन दिनों जैसी रोमांटिक फिल्में भी शामिल है। जिससे काजोल की फिल्म को खतरा हो सकता है। लेकिन फिर भी इन फिल्मों में हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर माँ मूवी की अनुमानित कमाई विशेषज्ञों को सबसे ज्यादा दिख रही है।

अजय देवगन ने की प्रोड्यूस

फिल्म का निर्माण जियो स्टूडियोज़ के साथ देवगन फिल्म्स ने भी किया है। साथ ही माँ फिल्म पर पैसा भी अजय देवगन ने लगाया है। जिसकी प्रोड्यूसर ज्योति देशपांडे भी है। बताते चले इस हॉरर फिल्म को विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया है जिसमे रोनित रॉय भी अहम भूमिका में नजर आने वाले है। इनके अलाबा खेरिन शर्मा, इंद्रनील सेनगुप्ता, गोपाल सिंह जितिन गुलाटी जैसे अन्य कलाकार इस फिल्म का हिस्सा है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment