Maa Box Office Collection Day 2: काजोल की माँ ने अजय देवगन की 2025 में रिलीज हुई फिल्म को पछाड़ा, दूसरे दिन भी…

Maa Box Office Collection Day 2: छोटे बजट से के साथ बनाई गई महिला प्रधान फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर गई है फिल्म की पौराणिक कथा और हॉरर स्टोरी लोगों को सकारात्मक छाप छोड़ने में कामयाब रही है जिसकी बजह से माँ ने कल टिकट खिड़की पर लोगों को काफी आकर्षित किया जो आज सेकंड डे पर भी कर रही है फ़िहलाल पहले दिन की जबरदस्त कमाई के साथ काजोल की इस फिल्म ने अपने पति अजय देवगन की इस साल रिलीज हुई फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है चलिए जानते है Maa Day 2 Collection के साथ इसके ओपनिंग डे रिकॉर्ड कलेक्शन के बारें में।

Maa Box Office Collection

सिनेमा प्रेमियों के बीच में कई दिनों से उत्साहित करने वाली काजोल की ‘माँ’ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है दर्शकों को इसकी डराबनी स्टोरी रोमांचक साबित हो रही है। जिसकी बजह काजोल के साथ रोनित रॉय का बेहतरीन अभिनय भी रहा है। जो पॉज़िटिव रिव्यू के साथ प्रशंसा वाला है। जिसमे थोड़े स्क्रीन टाइम में इंद्रनील सेनगुप्ता ने भी अपनी एक्टिंग से शानदार दिखे है तो वही विशाल फुरिया का डायरेक्शन ‘माँ’ फिल्म को और एंटरनेर बना रहा है ऐसे में तमाम सकारात्मक पहलू के साथ ‘माँ’ दर्शकों को सिनेमाघरों में दूसरे दिन भी कामयाब होती नजर आ रही है।

माँ मूवी का पहल दिन का कलेक्शन

छोटी बजट के साथ बनाई काजोल की की इस फिल्म को बेहतरीन ओपनिंग मिली है हालांकि डबल डिजिट में आंकड़े नहीं है लेकिन हिट कमाई के साथ पहले से मौजूद ‘सितारे जमीन पर’ और हाउसफुल 5 के सामने इसके ओपनिंग डे कलेक्शन को अच्छा कहा जा सकता है जो 2025 की कई फिल्मों से काफी अधिक है दरअसल माँ ने ओपनिंग डे पर नेट मे 4.65 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस किया है जो कामयाबी के लिहाज से कमाई का ठीक ठाक आंकड़ा है।

Maa Box Office Collection Day 2

सेकंड डे पर भी ‘माँ’ का शानदार प्रदर्शन बरकरार है जो इसके साथ रिलीज बड़े बजट की फिल्म ‘कन्नप्पा’ से हिन्दी में काफी बेहतर प्रदर्शन है। जिसकी बजह सकारात्मक वर्ड-ऑफ-माउथ है जो आज भी लोगों को सिनेमाघरों में खीचने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है काजोल की हॉरर फिल्म ने सेकंड डे पर 6 करोड़ का बिजनेस किया है।

Maa Box Office Collection Day 2
Maa Box Office Collection Day 2

माँ ने अजय देवगन की फिल्म को पछाड़ा

ओपनिंग डे की कमाई से इसने सुपरस्टार अजय देवगन की इस साल रिलीज हुई फिल्म को पछाड़ दिया है दरअसल 2025 के शुरुआती दिनों में एक्टर की ‘आजाद’ फिल्म रिलीज थी जिसका बॉक्स ऑफिस पर काफी बूरा हश्र हुआ था। जिसका ओपनिंग डे कलेक्शन नेट में महज 1.5 करोड़ का था जबकि काजोल की ‘माँ’ मूवी ने इससे अधिक कमाई की है।

Maa Day Wise Collection

DayIndian Net Collection
Day 14.65 करोड़ रुपये
Day 26 करोड़ रुपये
टोटल कमाई10.65 करोड़ रुपये

2025 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्में

रिपोर्ट में बॉलीवुड फिल्मों को शामिल किया गया है…

फिल्म का नाम हिन्दी ओपनिंग डे नेट कलेक्शन
छावा31 करोड़ रुपये
सिकंदर26 करोड़ रुपये
हाउसफुल 524 करोड़ रुपये
रैड 219.25 करोड़ रुपये
स्काई फोर्स12.25 करोड़ रुपये
जाट9.5 करोड़ रुपये
केसरी चैप्टर 27.75 करोड़ रुपये
भूल चूक माफ7 करोड़ रुपये

Disclaimer: लेख में कलेक्शन सेकनिल्क के अनुसार बताए गए है। जिसमे कलेक्शन कम या ज्यादा हो सकते है कलेक्शन की पुष्टि हमारे द्वारा नहीं की गई है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment