Maa box Office Collection Day 7: कन्नप्पा के सामने काजोल की माँ फिल्म ने 7 वे दिन कर डाली इतनी कमाई

Maa box Office Collection Day 7: 27 जून को कन्नप्पा और अन्य हॉलीवुड फिल्मों से टक्कर लेने वाली ‘माँ’ की कमाई 20 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। जो एक अच्छी कमाई है। हालांकि बजट को देखकर इसे कमाई की रफ्तार को दूसरे हफ्ते में बढ़ाना होंगा, फ़िहलाल माँ का आज 7 वां दिन है। जहा से ये कमाई करना स्टार्ट कर चुकी है चलिए जानते है काजोल की ‘माँ’ मूवी ने आज 7 वे दिन कितनी कमाई कर ली है।

Maa box Office Collection Day 7

पौराणिक और डराबने बिषय पर आधारित काजोल ये मूवी शैतान यूनिवर्स की दूसरी पिक्चर थी। फिल्म अलौकिक शक्तियों को दिखाती है। जिसका सामना एक ‘मां’ करती है। फिल्म में ‘मां’ को कई बुरी शक्तियों से लड़ने, एक निडर, साहसी के रूप में पेश किया गया है। इस रोल में काजोल बेहतर प्रदर्शन के साथ दिखी है। जिसमे वे अपनी बच्ची बुरी ताकतों से बचाती नजर आ रही है। हालांकि ये पहली बार जब काजोल किसी हॉरर फिल्म में नजर आई है। फ़िहलाल उनकी ये फिल्म को 20 करोड़ को पार कर चुकी है।

कल की कमाई में आया ड्रॉप

काजोल अभिनीत फिल्म ने वीकेंड के बाद अपनी तेज रफ्तार को धीमा किया है। जो हर वीक डेज में हर फिल्म के साथ होता है। संडे को 7 करोड़ के बाद मंडे को 64.29 प्रतिशत की गिरावट आई थी। उसके बाद चौथे दिन के मुकाबल में 50 लाख से ज्यादा कमाई करके 3 करोड़ का कलेक्शन किया था। परंतु कल ‘माँ’ फिल्म ने छठे दिन फिर से कम कमाई की है। 43.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ महज 1.85 करोड़ का ही कलेक्शन किया है। ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार टोटल 6 दिनों से ‘माँ’ की कमाई 25 करोड़ की हो चुकी है।

Maa box Office Collection Day 7
Maa box Office Collection Day 7 (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

Maa box Office Collection Day 7

काजोल की इस हॉरर फिल्म का आज सात वां दिन है। जहा ये सुबह से ही अपनी कमाई का खाता खोल चुकी थी। हालांकि कमाई ज्यादा देखने को नहीं मिल रही है। लेकिन रात तक इसका आंकड़ा करोड़ो में होने वाला है। दरअसल माँ ने आज अपने सात वे दिन सेकनिल्क के अनुसार 1.5 करोड़ की कमाई की है।

Maa Day Wise Collection

DayIndian Net Collection
Day 14.65 करोड़ रुपये
Day 26 करोड़ रुपये
Day 37 करोड़ रुपये
Day 42.5 करोड़ रुपये
Day 53 करोड़ रुपये
Day 61.85 करोड़ रुपये
Day 71.5 करोड़ रुपये
टोटल कमाई26.5 करोड़ रुपये

बजट है इतना है

ये कथित तौर 55 से 60 करोड़ के बीच में बनाई गई है। ऐसे में काजोल की ‘माँ’ भले ही ही एक महिला प्रधान फिल्म है। परंतु उपलब्ध बजट को देखते हुए इसे आने वाले दिनों में अच्छा कलेक्शन करना होंगा, देखते है ‘माँ’ दूसरे हफ्ते में क्या कर पाती है।

Maa Worldwide Collection Day 6

  • ओवरसीज 4 करोड़ रुपये
  • वर्ल्डवाइड 31.5 करोड़ रुपये

Disclaimer: कमाई के आंकड़े सेकनिल्क के मुताबिक है। आंकड़ो में अंतर देखने को मिल सकता है। कलेक्शन Utsukh Khabar द्वारा प्रमाणित नहीं है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment