Maa Movie Budget: काजोल की फिल्म ने पहले दिन तो कमाल कर दिया जिसके वास्तविक कलेक्शन अनुमान से काफी अधिक निकले है जो दिखाते है माँ ने दर्शकों के बीच में अच्छी ख़ासी हाइप बना रखी थी। जिससे इसे पहले दिन फायदा मिला, जिसकी बजह शुक्रवार को 2 टिकट के साथ 1 टिकट पाओ का ऑफर भी कामयाब रहा है। जिससे फिल्म ने पहले दिन अच्छी शुरुआत ली है। लेकिन क्या पहले दिन की शुरुआत इसके बजट को रिकवर करने के लिए काफी है चलिए जानते है Kajol की Maa फिल्म का Budget यानि बजट कितना है।
Maa Movie Budget
काजोल जिन्हों ने पहली बार हॉरर फिल्मों में कदम रखा है। और पहली बार में ही वे अपनी पौराणिक कथा और डराबनी कहानी से सिनेमा प्रेमियों के बीच में सकारात्मक चर्चा बटोरने में कामयाब रही है जो अच्छा संकेत है साथ ही अजय देवगन की शैतान यूनिवर्स के लिए भी अच्छा संकेत है। जो इस हॉरर यूनिवर्स पर दर्शक अपना विश्वास दिखा रहे है। इस यूनिवर्स की सेकंड फिल्म में जिसमे कलाकारों की परफॉरर्मेंस के साथ इसका तकनीकी पहलू भी शानदार है। जिसमे सिनेमैटोग्राफी साथ ही वीएफ़एक्स भी कमाल का है जिससे माँ मूवी के निर्माण कोई छोटे बजट का इस्तेमाल नहीं किया गया। बल्कि ये अच्छे खासे बजट के साथ तैयार हुई है आइए जानते है।
Maa Budget: बजट है 50 करोड़ से ज्यादा

महिल प्रधान फिल्म होने के बावजूद शेतान यूनिवर्स की इस फिल्म का बजट उम्मीदों से अधिक निकलकर सामना आया है दरअसल कथित तौर पर माँ फिल्म का बजट 55 से 60 करोड़ रुपये का है। जो विशेषज्ञ जायसवाल के अनुसार बताया गया है। हालांकि काजोल के अलाबा कोई बड़ा स्टार नहीं है। परंतु निर्माण में फिल्म मेकर्स बड़े बजट के साथ गए है।
ये भी पढ़े…विदेशों में हाउसफुल 5 का कलेक्शन रहा रिकॉर्ड तोड़, जाने वर्ल्डवाइड कलेक्शन
माँ हिट या फ्लॉप?
काजोल की इस फिल्म को हिट होने के लिए भारत से अपना बजट (55 करोड़) को पार करना होंगा, जो पहले दिन तो माँ ने शानदार शुरुआत ली है लेकिन बहुत कुछ निर्भर पहले शनिवार और संडे पर रहेंगा, जो कमाई के लिहाज से असल परीक्षा है। फ़िहलाल देखते है इन दो दिनों से ‘माँ’ कितनी कमाई जोड़ती है.
पहले दिन की रही शानदार कमाई
अनुमान था कि, ये 3.5 करोड़ तक पहले दिन जाएंगी, परंतु ऑफर और सकारात्मक माहौल का इसे फायदा मिला है जिससे निर्माता के अनुसार 4.93 करोड़ की बेहतरीन कमाई करने में माँ सफल रही है। जो फ़ीमेल लीड रोल वाली इस फिल्म के लिए ये ओपनिंग बेहतर है।
फिल्म के मुख्य कलाकार
विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित फिल्म की कहानी बताती है कि, एक निडर और साहसी मां अपने बच्चे को किसी भी संघर्षपूर्ण यात्रा से बचा सकती है। फिल्म में अलौकिक शक्तियों को दिखाया गया है इसमे समाज को एक संदेश भी दिया है। ‘माँ’ के रोल में काजोल के शानदार पफॉरर्मेंस की तारीफ हुई है। साथ ही रोनित रॉय, रूपकथा चक्रवती, गोपाल सिंह, खेरिन शर्मा और इन्द्रनील सेनगुप्ता जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आए है। फिल्म का निर्माण देवगन फील्म्स ने किया है।
ये भी पढ़े…