Maa Ott Release Date: काजोल की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही सकारात्मक रिस्पांस की बजह से इस फिल्म ने 2 दिनों से मोटे पैसे छापे, ऐसे में फिल्म माँ को मिल रहे जबरदस्त रिव्यू और साथ में दर्शकों की सिनेमाघरों में भीड़ देखने के बाद अब लोगों के बीच में भी इस फिल्म के प्रति मोबाइल स्क्रीन पर दे खने की उत्सुकता बढ़ चुकी है। चलिए जानते है कब और माँ किस डिजिल प्लेटफॉर्म पर देख सकते है।
Maa Ott Release Date के बारें में
27 जून को रिलीज हुई माइथोलॉजिकल फिल्म माँ ने जिसमे हमे प्रतिभाशाली एक्ट्रेस काजोल देखने को मिली है फिल्म में उनकी भूमिका में लीड रोल की है जहा वे एक निडर मां की भूमिका में अलौकिक शक्तियों का सामना करती नजर आई है। साथ ही रोनित रॉय भी फिल्म का अहम हिस्सा है। उनकी एक्टिंग को भी काजोल की तरह प्रशंसा वाली रही है। जिसके कारण महिला प्रधान फिल्म होने के बावजूद इसने 2 दिनों से अच्छी कमाई कर ली है। जो दर्शता है कि, माँ को सिनेमाघरों में पसंद किया जा रहा है। ऐसे में ओटीटी प्रेमी भी माँ के लिए एक्साइटेड हो उठे है।
माँ की ओटीटी रिलीज?
काजोल की इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर मात्र 2 दिन बिताए है। ऐसे में लोगों को ओटीटी के लिए 50 से 60 दिनों तक इंतेजार करना पड़ेंगा, क्योकि लगभग हर फिल्में 2 महीने के बाद मोबाइल स्क्रीन पर देखने के लिए उपलब्ध होती है। ऐसे में अभी माँ सिनेमाघरों में 50 से 60 दिन बिताने वाली है।
Maa Ott Platform- यहा देख सकते है माँ को
रिपोर्ट्स के अनुसार, काजोल की इस फिल के राइट्स ‘नेटफ्लिक्स’ के पास बताए जा रहे है। ऐसे में ‘माँ’ को नेटफ्लिक्स पर देख सकते है, बता दे कि, इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। स्ट्रीम से कुछ दिन पहले नेटफ्लिक्स इसकी घोषणा सोशल मीडिया पर खुद करेंगा।
फिल्म का निर्माण
2024 में अजय देवगन और आर माधवन की शैतान फिल्म आई थी। ये हॉरर मूवी बड़ी हिट रही थी जिसे निर्माता ने इसे यूनिवर्स में बदल दिया है 2 दिन पहले रिलीज हुई काजोल की ‘माँ’ मूवी भी इस यूनिवर्स की अगली कड़ी है। जिसका निर्माण अजय देवगन के प्रोडक्शन देवगन फिल्म्स ने किया है साथ ही जियो स्टूडियोज़ का नाम भी शामिल है। फिल्म के निर्देशन की कमान विशाल फुरिया ने संभाली है।
अब तक हो चुकी इतनी कमाई
फिल्म के निर्माता ने माँ फिल्म की 2 दिनों रिपोर्ट साझा की है। जिसमे पहेल दिन 4.93 करोड़ दूसरे दिन 6.26 करोड़ की नेट कमाई करके ये 11 करोड़ के पार 11.19 करोड़ कलेक्शन कर चुकी है जो इसकी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती स्थिति को दिखाते है। आज तीसरे संडे का कारोबार पिछले दो दिनों से ज्यादा माना जा रहा है।
ये भी पढ़े…
- Housefull 5 Box Office Collection Day 24: हाउसफुल 5 संडे पर नजर आई सुस्त, जाने चौथे संडे का कलेक्शन
- Maa Movie Budget: काजोल की ‘माँ’ फिल्म में लगा है मोटा पैसा, जाने माँ फिल्म का बजट
- Maa Box Office Collection Day 3: काजोल की ‘माँ’ ने तीसरे दिन पकड़ी रफ्तार, जानें अब तक का कुल कलेक्शन

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।