Maa Review in Hindi: काजोल की माँ फिल्म के रिव्यू आए सामने जाने कैसे रही फिल्म

Maa Review in Hindi: फायनली काजोल की ‘माँ’ फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई ऐसे में जो ‘माँ’ की हॉरर कहानी को लेकर जो दर्शकों की अपेक्षा थी। उसमे में ये बेहतर दिख रही है दरअसल फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर काजोल की इस फिल्म के रिव्यू सामने आ रहे है चलिए जानते माँ फिल्म के रिव्यू के कैसे रहे है।

Maa Review in Hindi

दो पत्ती जैसी शानदार फिल्म के बाद काजोल ने फिर से ऐसी लेकर आई जो इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में बनी हुई है जिसकी हॉरर कहानी लोगों को काफी एक्साइटेड कर रही थी ऐसे में आज ये रिलीज हो चुकी है। जिसे कन्नप्पा जैसी बड़ी फिल्म के साथ आज रिलीज 27 जून को किया गया है। विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी ये हॉरर फिल्म को रिलीज होते है अच्छा रिस्पांस मिलता नजर आ रहा है। अभी तक ‘माँ’ की पॉज़िटिव चर्चा रही है जो सिनेमा प्रेमियों की उम्मीदों पर खरी उतर सकती है दरअसल माँ के रिव्यू सामने आ चुके है। आइए जानते है कैसी है चर्चा

Maa Review – मिला रहा शानदार रिस्पांस

डरावनी कहानी और पौराणिक कथाओं का मिश्रण माँ जिसके अभी रिव्यू के इसके हक रहे है फिल्म समीक्षक और सिनेमा प्रेमियों की तरफ से माँ को शानदार रिव्यू दिए जा रहे है ऐसे में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी माँ का रिव्यू किया है उन्होंने फिल्म की सकारात्मक रूप से प्रशंसा की है विशल फुरिया का शानदार निर्देशन और काजोल और रोनित रॉय की परफॉरर्मेंस की तारीफ की है उन्होंने माँ को 5 से साड़े तीन स्टार देते हुए रोमांचक फिल्म बताया है।

साथ ही ऑलवेज बॉलीवुड के तरफ से भी काजोल की के प्रदर्शन को सराहा गया है फिल्म की कहानी भी रोमांचक बताते हुए इसकी तरफ से भी 5 में साड़े तीन स्टार दिए है।

माँ फिल्म को पब्लिक की तरफ से शानदार रिव्यू…

माँ फिल्म की कहानी?

शैतान यूनिवर्स की ये फिल्म जो दिखाती है कि, एक मां किसी भी संघर्षपूर्ण परिस्थितियाँ में अपनी बेटी लिए निडर शैतान से भी लड़ सकती है। फिल्म में मां में अपने बच्चे के लिए अलौकिक शक्तियों से लड़ती नजर आई है। ये अजय देवगन द्वारा प्रोड्यूस की गई जिसमे इंद्रनील सेनगुप्ता, जितनी गुलाटी और अहम किरदार में रोनित रॉय नजर आए है जिनके अभिनय की प्रशंसा हुई है।

2 टिकट पर एक टिकट फिर

निर्माता ने लोगों सिनेमाघरों की और आकर्षित करने के लिए माँ फिल्म के 2 टिकट लेने पर एक फ्री कर दिया है निर्माता ये धमाकेदार ऑफर न केवल दर्शकों के लिए अन्य फिल्मों के मुकाबले बेहतर विकल्प है बल्कि फिल्म मेकर्स का ये फेसला बिजनेस के लिहाज से भी कामयाब हो सकता है क्योकि इस ऑफर के साथ आज ज्यादा से ज्यादा दर्शक सिनेमाघरों का रुख करेंगे।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment