Maa Review in Hindi: फायनली काजोल की ‘माँ’ फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई ऐसे में जो ‘माँ’ की हॉरर कहानी को लेकर जो दर्शकों की अपेक्षा थी। उसमे में ये बेहतर दिख रही है दरअसल फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर काजोल की इस फिल्म के रिव्यू सामने आ रहे है चलिए जानते माँ फिल्म के रिव्यू के कैसे रहे है।
Maa Review in Hindi
दो पत्ती जैसी शानदार फिल्म के बाद काजोल ने फिर से ऐसी लेकर आई जो इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में बनी हुई है जिसकी हॉरर कहानी लोगों को काफी एक्साइटेड कर रही थी ऐसे में आज ये रिलीज हो चुकी है। जिसे कन्नप्पा जैसी बड़ी फिल्म के साथ आज रिलीज 27 जून को किया गया है। विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी ये हॉरर फिल्म को रिलीज होते है अच्छा रिस्पांस मिलता नजर आ रहा है। अभी तक ‘माँ’ की पॉज़िटिव चर्चा रही है जो सिनेमा प्रेमियों की उम्मीदों पर खरी उतर सकती है दरअसल माँ के रिव्यू सामने आ चुके है। आइए जानते है कैसी है चर्चा
Maa Review – मिला रहा शानदार रिस्पांस
#OneWordReview…#Maa: GRIPPING.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 27, 2025
Rating: ⭐️⭐️⭐️½
A mother's instinct versus the dark forces – #Maa blends emotions, horror, and mythology seamlessly… #Kajol delivers a knockout act… Watch it! #MaaReview
Director #VishalFuria crafts a taut, atmospheric horror tale that never… pic.twitter.com/odeLv2q0VZ
डरावनी कहानी और पौराणिक कथाओं का मिश्रण माँ जिसके अभी रिव्यू के इसके हक रहे है फिल्म समीक्षक और सिनेमा प्रेमियों की तरफ से माँ को शानदार रिव्यू दिए जा रहे है ऐसे में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी माँ का रिव्यू किया है उन्होंने फिल्म की सकारात्मक रूप से प्रशंसा की है विशल फुरिया का शानदार निर्देशन और काजोल और रोनित रॉय की परफॉरर्मेंस की तारीफ की है उन्होंने माँ को 5 से साड़े तीन स्टार देते हुए रोमांचक फिल्म बताया है।
साथ ही ऑलवेज बॉलीवुड के तरफ से भी काजोल की के प्रदर्शन को सराहा गया है फिल्म की कहानी भी रोमांचक बताते हुए इसकी तरफ से भी 5 में साड़े तीन स्टार दिए है।
माँ फिल्म को पब्लिक की तरफ से शानदार रिव्यू…
#MaaReview Maa: ⭐️⭐️⭐️ 💫
— Himanshu Aswal (Artist) (@Himanshaswal) June 27, 2025
Full Video : https://t.co/E2n71GTEYI#Kajol is amazing, real & fearless.
Great story,strong acting, spooky moments.#Maa is horror with heart.
Must Watch.@itsKajolD @ajaydevgn @ADFFilms @danishdevgn#AjayDevgn #MaaTheFilm #maareview #kajol pic.twitter.com/lyOZDexQjz
माँ फिल्म की कहानी?
शैतान यूनिवर्स की ये फिल्म जो दिखाती है कि, एक मां किसी भी संघर्षपूर्ण परिस्थितियाँ में अपनी बेटी लिए निडर शैतान से भी लड़ सकती है। फिल्म में मां में अपने बच्चे के लिए अलौकिक शक्तियों से लड़ती नजर आई है। ये अजय देवगन द्वारा प्रोड्यूस की गई जिसमे इंद्रनील सेनगुप्ता, जितनी गुलाटी और अहम किरदार में रोनित रॉय नजर आए है जिनके अभिनय की प्रशंसा हुई है।
2 टिकट पर एक टिकट फिर
निर्माता ने लोगों सिनेमाघरों की और आकर्षित करने के लिए माँ फिल्म के 2 टिकट लेने पर एक फ्री कर दिया है निर्माता ये धमाकेदार ऑफर न केवल दर्शकों के लिए अन्य फिल्मों के मुकाबले बेहतर विकल्प है बल्कि फिल्म मेकर्स का ये फेसला बिजनेस के लिहाज से भी कामयाब हो सकता है क्योकि इस ऑफर के साथ आज ज्यादा से ज्यादा दर्शक सिनेमाघरों का रुख करेंगे।
ये भी पढ़े…
- Maa Box Office Collection Day 1: काजोल की फिल्म ‘माँ’ बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कर रही धाकड़ कमाई
- Kannappa Box Office Collection Day 1: क्या पहले दिन कन्नप्पा रच रही इतिहास जाने पहले दिन कितनी हो रही कमाई
- Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 7: सितारे जमीन पर 7 वे दिन भी कर रही धाकड़ कमाई, जाने टोटल कलेक्शन