Mahakumbh Mela: शाहरुख खान सलमान खान ने एक साथ लगाई कुंभ मे डुबकी?

Mahakumbh Mela: देश भर मे इस समय सबसे चर्चा मे महाकुंभ हैं जो इस समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ हैं। इस महाकुंभ के लिए कई वीआईपी पर्सन रवाना हो रहे हैं। ऐसे मे अब शाहरुख खान और सलमान खान को भी मेले मे देखा जा रहा है जिनकी तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया हैं।

Mahakumbh Mela पहुंचे मे सलमान और शाहरुख?

देश मे महाकुंभ का आरंभ हो चुका हैं कई वीआईपी लोग गंगा मे स्नान करने जा रहे हैं लेकिन इसी बीच बॉलीवुड के दो सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान की तस्वीरों ने उन्हें सुर्खियों मे ला दिया हैं। दरअसल ये दो सुपरस्टार महाकुंभ के मेला मे दिखाई दे रहे हैं वायरल तावीरों के अनुसार सलमान खान और शाहरुख खान गंगा मे डुबकी लगते हुए दिख रहे हैं। दोनों की ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही जनता इसे देखने के बाद अपनी-अपनी राय रख रही हैं।

Mahakumbh Mela की रियल नहीं फेक है तस्वीरें

आप तस्वीर मे देख सकते है कि, सलमान और शाहरुख माले पहने हुए तिलक लगाए हुए भगवा रंगे के साथ मुस्कराते हुए दिख रहे हैं। जो दिखने मे बिलकुल रियल लग रही हैं लेकिन आपको जानकारी के लिए बता दे कि, आपने जो ये तस्वीर देखी हैं, वो रियल नहीं बल्कि फेक है जी हा सलमान और शाहरुख खान महाकुंभ 2025 मे अभी तक नहीं गए हैं। ऐसे मे ये तस्वीरें फेक है जिसे एआई टूल कि मद्दत से क्रिएट किया गया हैं। पर हो कुछ भी सोशल मीडिया पर ये तस्वीर काफी पसंद की जा रही हैं।

Mahakumbh Mela की कई एआई तस्वीरें हुई वायरल

केवल इन दोनों की ही नहीं बल्कि कई सेलेब्स की एआई तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमे वें महाकुंभ मेले मे दिखाई दे रहे हैं इसमे अक्षय कुमार, करीना कपूर, अल्लु अर्जुन, रणवीर सिंह साथ ही राम चरण जैसे अन्य कलाकारों की तस्वीरें भी सामने आई हैं। जिन्हें कुछ लोग एआई द्वारा वायरल करने के उदेश्य से जेनेरेट करते हैं। जिसके कारण ये वायरल भी बहुत जल्दी हो जाती हैं।

हालांकि महाकुंभ के दौरान ही ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी सानिय मिर्जा और मोहम्म्द शामी साथ ही सलमान खान और विवेक ओबेरॉय दोनों की एक साथ कई फेक तस्वीरें वायरल हुई। जिसमे ये एक साथ दिखे हैं।

फ़िहलाल आपको बता दे, अभी तक ऊपर जो आपने तस्वीरें दिखी अभी तक इनमे से कोई सेलेब्स महाकुंभ 2025 के लिए रवाना नहीं हुआ हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment