Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 10: छावा-सैयारा को पछाड़ कर बनी सबसे बड़ी प्रॉफिटेबल फिल्म

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 10: सिनेमाघरों में इस समय एक ऐसी फिल्म मौजूद है। जो बॉक्स ऑफिस पर सैयारा को टक्कर ही ही नहीं बल्कि उससे कही ज्यादा कलेक्शन कर रही है। साथ ही सैयारा और छावा से अधिक प्रॉफिटेबल फिल्म बन चुकी है। क्योकि बजट 4 करोड़ का है। जी हा आप चौंक रहे होगे दरअसल हम बात कर रहे है महावतार नरसिम्हा की जिसने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रखी है। जिसने कल 100% की उछाल दिखाकर सैयारा से ज्यादा कमाई की है। तो वही आज भी ये आपकी उम्मीदों से अधिक कमाई की और है। चलिए जानते है Mahavatar Narsimha Day 10 Collection कितना किया है।

Mahavatar Narsimha Collection: कल दिखाई रिकॉर्ड ग्रोथ

एनिमेटेड फिल्म का जादू लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है। जिसकी बजह पौराणिक कथा पर आधारित इंटररेस्टिंग कहानी जो लोगों को सिनेमाघरों में खीच रही है। खास कर जो लोग हिन्दी धर्म ग्रंथो पर आधारित फिल्में देखने पसंद करते है। ऐसे में भले ही ये एनिमेटेड फिल्म है। किन्तु कहानी भगवान नरसिम्हा पर आधारित है। जिससे सिनेमा प्रेमी बड़े पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड नजर आ रहे है। ऐसे में जब फिल्म चल निकली तो, ये फिल्म भी सैयारा की तरह इतिहास रच रही है।

दरअसल अश्विनी कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म का बजट अनुमानित 4 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है। किन्तु इसका कलेक्शन 70 करोड़ के करीब आ चुका जिसमे कल की कमाई महत्वपूर्ण है जहा इसने 100% की जबरदस्त ग्रोथ दिखाई थी। कमाए थे 15.4 करोड़ इसने 8 वे दिन 7.7 करोड़ की कमाई और पहले वीक से 44.75 करोड़ जिससे एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा ने 9 दिनों से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 67.85 करोड़ का कलेक्शन किया है। आज मचा रही धमाल

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 10

महावतार नरसिम्हा का आज अपने संडे से अधिक कमाई करके सभी को चौंकाने वाली है। जो फिर से सैयारा जैसी बड़ी फिल्म को मात देती नजर आ रही है। दरअसल आज 10 वे दिन अभी तक करोड़ो की कमाई कर चुकी है। Sacnilk के अनुसार 10 वे दिन महावतार नरसिम्हा ने 3.02 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। जो 12 बजे तक की कमाई है। रात तक इसकी कमाई 17 करोड़ से पार जाने वाली है।

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 10
Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 10 की रिपोर्ट

अब तक टोटल डे वाइज़ कमाई

DayIndian Net Collection
Day 1 1.75 करोड़ रुपये
Day 2 4.6 करोड़ रुपये
Day 3 9.5 करोड़ रुपये
Day 4 6 करोड़ रुपये
Day 5 7.7 करोड़ रुपये
Day 6 7.7 करोड़ रुपये
Day 7 7.5 करोड़ रुपये
Day 8 7.7 करोड़ रुपये
Day 9 15.4 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 67.85 करोड़ रुपये
Day 10 3.02 करोड़ रुपये (12 बजे तक)

सैयारा और छावा को मात देकर बनी प्रॉफिटेबल फिल्म

जानकारी के लिए बता दे कि, 4 करोड़ की ये फिल्म साल की सबसे बड़ी प्रॉफिटेबल फिल्म बन चुकी है। जिसने छावा और सैयारा से अधिक मार्जिन प्राप्त किया है। दरअसल पौराणिक फिल्म महावतार का बजट 4 करोड़ मानकार इसका प्रॉफ़िट प्रतिशत 1500% से भी ज्यादा का बैठ रहा है। जो अहान पांडे की सैयारा और विक्की कौशल की छावा से ज्यादा प्रॉफ़िट प्रतिशत है।

Disclaimer: कलेक्शन सेकनिल्क के मुताबिक बताए गए है। तथा बदलाव हो सकते है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment