Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 13: 4 करोड़ से बनी महावतार नरसिम्हा पहुंच गई 100 करोड़ के पार

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 13: पौराणिक फिल्म का जल्ब इस कदर देखने को मिल रहा है। जिससे हर कोई हैरान है। जहा बड़ी-बड़ी फिल्में 100 करोड़ के क़ल्ब में एंट्री मारने के लिए संघर्ष करती दिख रही है। लेकिन इसने 2 हफ्ते के अंदर ही ये कारनामा करके दिखाया है। जबकि फिल्म में दिखाए गए दृश्य फिजिकल नहीं है। बल्कि एनिमेटेड है लेकिन फिल्म की कहानी से लोग काफी इंप्रेस हुए है। खास कर भगवान विष्णु के नरसिम्हा वाले अवतार को देखने के लिए यही कारण है कि, ये पिछले 12 दिनों से दबादबा दिखा रही है। चलिए जानते है आज महावतार नरसिम्हा 13 वे दिन क्या कारनामा कर रही है।

Mahavatar Narsimha Collection: 100 करोड़ में हुई शामिल

महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की शुरुआत ब्लॉकबस्टर अंदाज के साथ हुई है। निर्माता के लिए इस यूनिवर्स की इससे बढ़िया शुरुआत नहीं हो सकती है। दरअसल होम्बलें फिल्म्स घोषणा की है कि, हम अगले 10 साल तक हिन्दू धर्म ग्रंथो पर आधारित दस पौराणिक कथाए खास कर भगवान विष्णु के अवतार को बड़े पर्दे पर दिखाएंगे। ऐसे में इस यूनिवर्स की पहली महावतार नरसिम्हा ब्लॉकबस्टर हो चुकी है। हालांकि रिलीज हुए 12 दिन हुए है। लेकिन फिल्म 100 करोड़ के पार चली गई है।

12 दिनों में किया 100 करोड़ को पार

एनिमेटेड फिल्म होने के बावजूद घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नेट में 100 करोड़ को पार करना एक बड़ी उपलब्धि है। जो आज तक कोई भी एनिमेटेड फिल्म इस आंकड़े तक नहीं पहुंची है। फ़िहलाल पहले हफ्ते से 44 करोड़ के साथ इसका दूसरा हफ्ता 50 करोड़ से ज्यादा का हो चुका है। हालांकि अभी सेकंड वीक के 5 दिन ही हुए है। कल महावतार नरसिम्हा का 12 वां दिन था जहा इसके कलेक्शन 8.5 करोड़ के रहे है। ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार 12 दिनों से महावतार नरसिम्हा की टोटल कमाई 106.80 करोड़ की हो चुकी है।

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 13

इस वक्त इस फिल्म के टक्कर में कोई दूसरी बड़ी फिल्म नहीं है। सैयारा भले ही सिनेमाघरों में मौजूद है। लेकिन अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के सामने सभी कमजोर नजर आ रही है। जबकि सिनेमाघरों में ज्यादा फिल्मों की बजह से स्क्रीन बटी हुई है। उसके बावजूद भी आज महावतार नरसिम्हा डे 13 को 6 करोड़ की कमाई की।

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 13
Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 13 की रिपोर्ट

फिल्म रोजाना की इस तरह की कमाई

DayIndian Net Collection
Day 11.75 करोड़ रुपये
Day 24.6 करोड़ रुपये
Day 39.5 करोड़ रुपये
Day 46 करोड़ रुपये
Day 57.7 करोड़ रुपये
Day 67.7 करोड़ रुपये
Day 77.5 करोड़ रुपये
Day 87.7 करोड़ रुपये
Day 915.4 करोड़ रुपये
Day 1023.1 करोड़ रुपये
Day 117.35 करोड़ रुपये
Day 128.5 करोड़ रुपये
Day 136 करोड़ रुपये
टोटल कमाई112.80 करोड़ रुपये

2025 में महज इन फिल्मों ने किया 100 करोड़ को पार

बता दे कि, हिन्दी सिनेमा में 2025 में अब तक एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हो चुकी है। लेकिन इन सात महीनो में कुल 7 सात ही ऐसी फिल्में जो 100 करोड़ के क़ल्ब में शामिल है। हालांकि शुरुआत जनवरी महीने में हो चुकी थी। जो अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ ने की थी। जिसके बाद छावा आई थी। नीचे 100 करोड़ कमाने वाली हिन्दी फिल्मों के नाम दिए गए है। जो 2025 में रिलीज हुई है।

  • स्काई फोर्स
  • छावा
  • सिकंदर
  • रैड 2
  • हाउसफुल 5
  • सितारे जमीन पर
  • सैयारा

Disclaimer: महावतार नरसिम्हा के कलेक्शन की रिपोर्ट सेकनिल्क के मुताबिक है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment