Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 16: पौराणिक फ़िल्म ने फिर से असाधारण कलेक्शन करना शुरू कर दिया है. हालांकि शुरुआत से इसकी मोटी कमाई रही है लेकिन कल और आज इसकी कमाई में जबरदस्त बृद्धि देखने को मिल रही है. खास कर आज महावतार 16 वे दिन असाधारण कलेक्शन कर रही है. जिसकी बजह हॉलिडे है. क्योंकि रक्षा बंधन के कारण सिनेमाघरों में भीड़ देखी जा रही है. जिससे आज के कलेक्शन 15 वे दिन से भी अधिक है. चलिए जानते है आज Mahavatar Day 16 Collection कितना कर लिया है.
Mahavatar Narsimha Collection: आज कर रही जबरदस्त कमाई
एनीमेशन के जरिए भगवान विष्णु के अवतार को दिखाती महावतार नरसिम्हा जो उनके भक्त प्रह्लाद पर आधारित है. जिसमे दिखाया गया है कि, कैसे एक पिता (हिरण्यकशिपु ) भगवान कि भक्ति करने की बजह अपने बेटे प्रह्लाद को मृत्यु दंड देता है. ये पौराणिक कथा लोगों को काफी पसंद आई है. जिसने इतिहासिक स्तर पर कमाई की है. दरअसल तीसरे हफ्ते में भी महावतार नरसिम्हा के कलेक्शन में उछाल देखने को मिल रहा है.
कल भी की शानदार कमाई
100 करोड़ कामने वाली पहली एनिमेटेड फ़िल्म महावतार नरसिम्हा ने कल 15 वे दिन भी ग्रोथ के साथ शानदार कमाई की है. कमाए 7.5 करोड़, जो 500 करोड़ कमाने वाली सैयारा से भी अधिक कलेक्श है. जिसके कलेक्शन 5 करोड़ के रहे है. ऐसे में दो हफ्तों के 118 करोड़ की कमाई को मिलाकर सेकनिल्क के अनुसार भारत से महावतार नरसिम्हा का 15 दिनों का नेट कलेक्शन 125.65 करोड़ का हो चुका है.
Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 16
आज तो कल से ज्यादा कमाई करने वाली है. सुबह से ही थिएटर में लोगों की भीड़ देखी जा रही है. क्योंकि रक्षा बंधन की बजह से सिनेमा प्रेमी पौराणिक कथा को देखने के लिए सिनेमाघरों की और ज्यादा संख्या में पहुंच रहे है. जिससे महावतार नरसिम्हा 16 वे दिन 19 करोड़ को आसानी से पार सकती है. आज 20.25 करोड़ की कमाई की

Mahavatar Narsimha Day Wise Collection
वीक 1 | 44.75 करोड़ रुपये |
डे 8 | 7.7 करोड़ रुपये |
डे 9 | 15.4 करोड़ रुपये |
डे 10 | 23.1 करोड़ रुपये |
डे 11 | 7.35 करोड़ रुपये |
डे 12 | 8.5 करोड़ रुपये |
डे 13 | 6 करोड़ रुपये |
डे 14 | 5.35 करोड़ रुपये |
डे 15 | 7.50 करोड़ रुपये |
डे 16 | 20.25 करोड़ रुपये |
टोटल कमाई | 145.90 करोड़ रुपये |
वर्ल्डवाइड कलेक्शन इतना हुआ
इस एनिमेटेड फिल्म ने ओवरसीज से भी अपने बजट 4 करोड़ से अधिक कमाई की है. जिससे इसका कारोबार 147 करोड़ के पार हो चुका है. साथ ही ये आंकड़ा महावतार नरसिम्हा देशी बॉक्स ऑफिस पर भी बहुत जल्द टच करने वाली है. क्योंकि कल सन्डे है जिससे फिल्म 17 वे दिन फिर से जबरदस्त कमाई करेंगी. ऐसे में आज और कल की कमाई से अश्विन कुमार द्वारा निर्देशित महावतार नरसिम्हा भारत से 150 करोड़ रूपये के करीब पहुंचने वाली है. देखना होगा वॉर 2 के दौरान ये कैसी कमाई करेगी.
Disclaimer: ये लेख उत्सुक खबर द्वारा जारी किया गया है. फिल्म के कलेक्शन की रिपोर्ट सेकनिल्क के अनुसार है.
ये भी पढ़े…