Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 17: सैयारा को चटाई धूल 16-17 वे दिन महावतार नरसिम्हा ने किया रिकॉर्ड कलेक्शन

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 17: महावतार नरसिम्हा पिछले कई दिनों से रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। ऐसे में तीसरे हफ्ते में आकर लग रहा था कि, अब से ये सामान्य स्तर की कमाई करेगी, किन्तु इसकी कमाई ने सभी को हैरान कर दिया है। इतना ही नहीं सिनेमा प्रेमियों को दीवाना बनाने वाली सैयारा को इस 4 करोड़ी फिल्म ने काफी आधिक अंतर से धूल चटा दी है। दरअसल कल रक्षा बंधन था। तो वही आज महावतार नरसिम्हा का तीसरा संडे है। जहा पर इसकी रिकॉर्ड कमाई देखकर हर कोई चौंक रहा है। चलिए जानते है आज Mahavatar Narsimha Day 17 Collection कितना कर लिया है।

Mahavatar Narsimha Collection: सैयारा से तीन गुना कलेक्शन

महज 4 करोड़ से बनी भारतीय सिनेमा की ऐसी फिल्म जिसने सैयारा से भी अधिक रिकॉर्ड कायम किए है। ये भारत की पहली एनिमेटेड फिल्म जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है। इसके अलाबा बिजनेस के लिहाज से भी छावा, सैयारा से काफी आधिक लाभदायक फिल्म बनकर उभरी है। लेकिन सबसे कमाल की बात महावतार नरसिम्हा दो हफ्तों के बाद बॉक्स ऑफिस पर इतिहासिक कमाई कर रही है। जिससे इसने सैयारा को बुरी तरह से पछाड़ा है।

क्योकि कल का रिकॉर्ड कलेक्शन निकलकर आया है। जो 19 करोड़ के पार पहुंच गया है। दरअसल फ्राइडे को 7.5 करोड़ की जबरदस्त कमाई की थी। किन्तु 16 वे दिन 19.45 करोड़ का कलेक्शन करके इतिहास रच दिया है। ये एक रिकॉर्ड तोड़ कमाई जो ब्लॉकबस्टर फिल्म सैयारा के 16 वे दिन 6.75 करोड़ से तीन गुना ज्यादा कलेक्शन है। जिससे पहले वीक से 44.75 करोड़ सेकंड से 73 करोड़ सेकनिल्क के अनुसार महावतार नरसिम्हा का 16 दिनों का भारत से नेट कलेक्शन 145.1 करोड़ रुपये का हो चुका है। आज भी कर रही रिकॉर्ड तोड़ कमाई जानिए…

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 17

अपनी कमाई से इतिहास रच रही महावतार नरसिम्हा के लिए तीसरा शनिवार और रविवार सैयारा के मुकाबले काफी अधिक कमाई वाला रहा है। दरअसल 16 वे दिन जहा इसने अपनी कमाई से हैरान किया है तो वही आज भी ये असाधारण प्रदर्शन के साथ आज के शुरुआती कलेक्शन ने बताया दिया कि, महावतार नरसिम्हा 17 वे दिन 18 करोड़ पार करने वाली है। सेकनिल्क के अनुसार 4 बजे तक ही इसकी कमाई 11.06 करोड़ की हो चुकी है।

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 17
Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 17 की रिपोर्ट

नीचे डे वाइज़ कमाई इस प्राकार है

वीक 144.75 करोड़ रुपये
डे 87.7 करोड़ रुपये
डे 915.4 करोड़ रुपये
डे 1023.1 करोड़ रुपये
डे 117.35 करोड़ रुपये
डे 128.5 करोड़ रुपये
डे 136 करोड़ रुपये
डे 145.35 करोड़ रुपये
डे 157.5 करोड़ रुपये
डे 1619.45 करोड़ रुपये
टोटल कमाई145.1 करोड़ रुपये
डे 1711.06 करोड़ रुपये (दोपहर 4 बजे तक)

सैयारा के 17 वे दिन के कलेक्शन को भी पछाड़ा

जहा इसने सैयारा के तीसरे शनिवार को काफी अधिक अंतर से पछाड़ा है। अब ये सैयारा के 17 वे दिन के कलेक्शन को भी पीछे कर रही है। दरअसल अहान पांडे की इस फिल्म का तीसरे संडे का कलेक्शन 8 करोड़ का रहा थी। जबकि एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा तीसरे संडे को 18 करोड़ को पार कर रही है। जो दुगना कलेक्शन है। बता दे कि, इन दो दिनों के रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन से ये मूवी अपनी लाइफटाइम में 200 करोड़ रास्ते पर चलती नजर आ रही है। हालांकि आगामी दिनों में कलेक्शन देखना दिलचप्स होगा।

Disclaimer: उत्सुक खबर की और से लिखा गया ये लेख सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment