Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 19: महावतार नरसिम्हा भी जल्द 200 करोड़ की और जानिए 19वे दिन की कमाई

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 19: सैयारा से अधिक कमाई और कई बड़े रिकॉर्ड बना रही महावतार नरसिम्हा जिसने बीते दो 16 और 17 वे दिन ब्लॉकबस्टर कमाई करके एक बड़े क्लब को जॉइन करने जा रही है। दरअसल अपिछले दो दिनों की रिकॉर्ड कमाई से इसका 200 करोड़ रुपये का रास्ता साफ़ हो चुका है। क्योकि आज भी तीसरे सोमवार के बावजूद भी इसकी कमाई करोड़ो में आ रही है। चलिए जानते है Mahavtar Narsimha Day 18 Collection कितना कर रही है।

Mahavatar Narsimha Collection: (जल्द करेगी 200 करोड़ को पार)

आश्विन कुमार द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म का तहलका बॉक्स ऑफिस पर अभी भी शांत नहीं है। लोगों को ये भक्ति आधारित कहानी इतनी पसंद आ रही है कि, इसने कई मामलों में सैयारा जैसी 500 करोड़ कमाने वाली फिल्म को पीछे किया है। साथ ही लंबे समय तक सैयारा से अधिक जलबा बरकरार है। जिससे अब ये मूवी 200 करोड़ की और बढ़ चुकी है। क्योकि कल से रिकॉर्ड कलेक्शन की मद्दत से महावतार नरसिम्हा 160 करोड़ के पार जा चुकी है। आइए जानते है कमाई…

कल तीसरे संडे को 23.5 करोड़ का नेट कलेक्शन करके महावतार नरसिम्हा ने कई फिल्मों की टोटल कमाई को पछाड़ा है। इससे पहले भी तीसरे शनिवार को ये 20.25 करोड़ की धमाकेदार कमाई जुटा पाई थी। जबकि इसका पहला दिन सिर्फ 1.75 करोड़ का रहा था। ऐसे में देख सकते है इसकी कमाई में कितनी बड़ी बृद्धि हुई है। फ़िहलाल सेकनिल्क के अनुसार महावतार नरसिम्हा ने 17 दिनों से 169.65 करोड़ के नेट कलेक्शन कर लिया है। चलिए जानते है आज की कमाई

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 19

आज से महावतार नरसिम्हा के तीसरे हफ्ते एक वर्किंग डेज शुरू हो चुके है। जो सभी फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर तेज रफ्तार को धीमा कर देते है। ऐसा इसकी साथ भी हो रहा है। हालांकि ड्रॉप भले ही लेकिन आज भी इस चार करोड़ी फिल्म प्रदर्शन शानदार कमाई की और है। दरअसल आज महावतार नरसिम्हा का 18 वां दिन है जहा ये 4 से 5 करोड़ को कमा सकती है। हालांकि सेकनिल्क के अनुसार 18 वे दिन के आंकड़े 0.3 करोड़ के है। जो 12 बजे तक के है।

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 19
Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 19 की रिपोर्ट

डे वाइज़ कलेक्शन इस प्रकार है

वीक 144.75 करोड़ रुपये
डे 87.7 करोड़ रुपये
डे 915.4 करोड़ रुपये
डे 1023.1 करोड़ रुपये
डे 117.35 करोड़ रुपये
डे 128.5 करोड़ रुपये
डे 136 करोड़ रुपये
डे 145.35 करोड़ रुपये
डे 157.5 करोड़ रुपये
डे 1620.25 करोड़ रुपये
डे 1723.5 करोड़ रुपये (प्रारंभिक अनुमान )
टोटल कमाई169.65 करोड़ रुपये
डे 180.3 करोड़ रुपये (सुबह 12 बजे तक)

200 करोड़ कमाने वाली है जल्द?

जिस तरह से ये बॉक्स ऑफिस पर दोड़ी है उसे देखने के बाद साबित होता है कि, महावतार नरसिम्हा के लिए आगामी दिनों में भारत से 200 करोड़ के आंकड़ा को पार कर देगी। लेकिन ये प्लान चौपट हो सकता है क्योकि 2 मच अवेटेड फिल्म वॉर 2, कुली जिनका क्रेज लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है। किन्तु कुली से ज्यादा खतरा नहीं है। वॉर 2 से इस मूवी को बचके रहना होगा। अगर इस फिल्म के दौरान अश्विन कुमार की ये मूवी कामकाज वाले दिनों में करोड़ो में संग्रह करती है। तो महावतार नरसिम्हा आसानी से 200 करोड़ को टच सकती है। हालांकि 14 अगस्त से देखना दिलचप्स होगा।

Disclaimer: बॉक्स ऑफिस आंकड़ो का लेख उत्सुक खबर द्वारा लिखा गया, जबकि कलेक्शन की रिपोर्ट सेकनिल्क के मुताबिक है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment