Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 20: रुकने का नाम नहीं ले रही महावतार नरसिम्हा 20वें दिन भी दिखा रही जलबा

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 20: एनिमेटेड महावतार नरसिम्हा नई फिल्मों के सामने रोके से नहीं रुक रही है. पिछले दो हफ्ते में रिकॉर्ड तोड़ कमाई तो वही तीसरा हफ्ते के वीकेंड में ही महावतार नरसिम्हा ने सन्डे और शनिवार को 40 करोड़ से अधिक कमाई करके सभी को चौंकाया है. ऐसे में अब नॉन हॉलिडे वाले दिनों का भी इस पर ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा है कल महावतार नरसिम्हा ने तीसरे मंगलवार को धाकड़ कमाई की है तो वही आज 20 वां दिन है चलिए जानते है Mahavatar Narsimha Day 20 Collection कितना कर लिया है.

Mahavatar Narsimha Collection: हो चुका 180 करोड़ के पार

अश्विन कुमार की इस पौराणिक फिल्म ने अपनी छाप दर्शकों पर ऐसी छोडी है कि, सैयारा फिल्म को छोड़कर महावतार नरसिम्हा की तरफ लोग ज्यादा आकर्षित हो रहे है. कमाल के निर्देशन और पौराणिक कथा की बजह से लोगों का झुकाब तीसरे हफ्ते और अन्य नई फिल्मो के बावजूद काफी ज्यादा है. यही कारण है कि, महावतार नरसिम्हा तीसरे हफ्ते में भी धुआंधार कमाई कर रही है.

महावतार नरसिम्हा कल वर्किंग डेज में ही नहीं रुकी

पहले दिन 1.75 करोड़ की शुरुआत से ये फिल्म अपने हर सन्डे को 20 करोड़ के पार पहुंची है. कल महावतार नरसिम्हा ने 19 वे दिन 6.1 करोड़ का दमदार कारोबार किया है. जो नई फिल्मो से काफी अधिक है. हालांकि तीसरे शनिवार 20 करोड़ से अधिक, उससे अगले दिन सन्डे को 23 करोड़ कमाए थे. जिससे सेकनिल्क के अनुसार महावतार नरसिम्हा ने 19 दिनों से 181 करोड़ की कमाई कर ली है।

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 20

आज भी मजबती के साथ ये एनिमेटेड मूवी बॉक्स ऑफिस पर कल की तरह शानदार कामाई करने वाली है. जो सैयारा के मुकाब ले आज भी डबल कलेक्शन करेगी. दरअसल बेहतरीन ऑक्यूपेंशी को देखते हुए महावतार नरसिम्हा 20वें दिन भी 5 करोड़ के पार जा सकती है. जिससे टोटल कमाई 185 करोड़ के पर जाने वाली है. सेकनिल्क के अनुसार आज 20वें दिन 6 बजे तक 2.15 करोड़ की कमाई की है।

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 20
Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 20 की रिपोर्ट के बारें में

20 दिनों का डे वाइज़ कलेक्शन

वीक 144.75 करोड़ रुपये
डे 87.7 करोड़ रुपये
डे 915.7 करोड़ रुपये
डे 1023.1 करोड़ रुपये
डे 117.35 करोड़ रुपये
डे 128.5 करोड़ रुपये
डे 136 करोड़ रुपये
डे 145.35 करोड़ रुपये
डे 157.5 करोड़ रुपये
डे 1620.5 करोड़ रुपये
डे 1723.5 करोड़ रुपये
डे 185.35 करोड़ रुपये
डे 196.1 करोड़ रुपये (प्रारंभिक अनुमान)
टोटल कमाई181 करोड़ रुपये
डे 202.15 करोड़ रुपये (शाम 6 बजे तक)

महावतार नरसिम्हा की कमाई पर पड़ेगा वॉर 2 का प्रभाव

रिलीज से ही सिनमाघरों में दर्शकों की पहली पसंद महावतार नरसिम्हा बनी हुई है. किन्तु तीन दिन बाद सिनेमा प्रेमियों का झुकाब इस फिल्म पर काफी कम होने वाला है. वॉर 2, कुली रिलीज होते ही महावतार नरसिम्हा की कमाई पर काफी असर पड़ेगा है. कहा जहा रहा ये पहले दिन इतिहासिक कमाई करेगी, इतना ही नहीं जिस तरह का क्रेज इन फिल्मो को लेकर बन रहा है इस एनिमेटेड फिल्म की कमाई लाखों मे आ सकती है.

Disclaimer: ध्यान दे कलेक्शन अपडेट होते रहते है. कलेक्शन की रिपोर्ट इंडस्ट्री ट्रेकर सेकनिल्क के मुताबिक है.

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment