Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 21: नहीं डरी वॉर 2 के सामने महावतार नरसिम्हा इस वीकेंड रचेगी इतिहास

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 21: 2025 की ही नहज बल्कि इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली एनीमेटेड फिल्मों में महावतार नरसिम्हा का नाम शीर्ष पर होगा. जहा पहले लग रहा था ये 100 करोड़ तके जाएगी लेकिन वर्किंग डेज इस फिल्म ने सभी को हैरान कर दिया है. जिससे फिल्म एक और इतिहासिक अचीवमेंट के करीब है। दरअसल ये एनीमेटेड फिल्म पोचले 20 दिनों से धमाल मचा रही है। वर्किंग डेज में भी ये मूवी मजबूत ऑक्यूपेंशी के साथ दिखी है। जो आज भी दिख रही चलिए जानते है Mahavatar Narsimha Day 21 Collection कितना कर रही है।

Mahavatar Narsimha Box Office Collection- 180 करोड़ के पार पहुंची

फिल्म का निर्माण महज 4 करोड़ के साथ हुआ है। जिसकी पौराणिक कहानी एनीमेशन के तौर पर दिखाई गई है। जिसका निर्देशन का कार्यभार अश्विन कुमार को सौपा गया था। जिसमे उन्होंनो ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। उनके निर्देशन में बनी महावतार नरसिम्हा फिल्म इंडस्ट्री में सबसे अधिक प्रॉफ़िट कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। फ़िहलाल फिल्म 200 करोड़ की तरफ जा चुकी है। जिसने अब तक 180 करोड़ को पार कर लिया है।

कल भी की शानदार कमाई

यहा तक आने में कामकाज वाले दिनों की महत्वपूर्ण भूमिका में रही है। जिसका कलेक्शन 5 करोड़ से नीचे नहीं गया है। जबकि सामने सैयारा और रिलीज हुई 20 दिन हो चुके है। फ़िहलाल पहले दिन 1.75 करोड़ कमाने वाली महावतार नरसिम्हा ने पहले वीक की तुलना में दूसरे हफ्ते में ज्यादा (73.4 करोड़) कलेक्शन किया है। कल 20वें दिन इस एनीमेटेड फिल्म ने 4.75 करोड़ का कलेक्शन है। जिससे सेकनिल्क के अनुसार महावतार नरसिम्हा ने 20 दिनों से 185.75 करोड़ की कमाई कर ली है।

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 21

आज महावतार नरसिम्हा का 21 वां दिन है। ये दिन ही इस पौराणिक फिल्म के लिए दमदार कमाई के साथ रहना वाला है। हालांकि आज वॉर 2 और साउथ की कुली रिलीज हो चुकी है। जिन्होंने अपना दबादबा दिखाना शुरू कर दिया है। लेकिन भी प्रतिस्पर्धा को देखते हुए महावतार नरसिम्हा आज 21वें 3 से 4 करोड़ का नेट कलेक्शन कर सकती है। अभी तक सेकनिल्क के अनुसार 6 बजे तक 1.49 करोड़ की कमाई की है।

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 21
Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 21 की रिपोर्ट के बारें में

महावतार नरसिम्हा डे वाइज़ कमाई

डे44.75 करोड़ रुपये
डे 87.7 करोड़ रुपये
डे 915.4 करोड़ रुपये
डे 1023.1 करोड़ रुपये
डे 117.35 करोड़ रुपये
डे 128.5 करोड़ रुपये
डे 136 करोड़ रुपये
डे 145.35 करोड़ रुपये
डे 157.5 करोड़ रुपये
डे 1620.5 करोड़ रुपये
डे 1723.5 करोड़ रुपये
डे 185.25 करोड़ रुपये
डे 196.1 करोड़ रुपये
डे 204.75 करोड़ रुपये
टोटल कमाई185.75 करोड़ रुपये
डे 211.49 करोड़ रुपये (शाम 6 बजे तक)

इस वीकेंड रचेगी इतिहास

बता दे कि, भले ही आज से वॉर 2, कुली 2 सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। लेकिन जिस का तरह जादू दर्शकों पर इस पौराणिक फिल्म का चला है। इस वीकेंड भारत से नेट महावतार नरसिम्हा 200 करोड़ कमकर भारत से इतिहास रच देगी। माना जा रहा चौथे शनिवार और रविवार की कमाई से 200 करोड़ के क्लब में एंट्री मार सकती है। हालांकि देखना होगा अब महावतार नरसिम्हा का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहता है।

Disclaimer: बॉक्स ऑफिस आंकड़े से जुड़ी रिपोर्ट सेकनिल्क के मुताबिक बताई गई है। इनमे बदलाव हो सकता है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment