Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 25: वॉर 2 के रिलीज़ के बावजूद महावतार नरसिम्हा की जबरदस्त कमाई जारी

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 25: एक एनिमेटेड फिल्म जिसका जलबा रिलीज से अब तक असाधारण रहा है। भले ही ऋतिक रोशन वॉर 2 सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हो। लेकिन अश्विन कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म पर जरा भी असर अब तक देखने को नहीं मिला है। क्योकि महावतार नरसिम्हा चौथे वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया है। आज सोमवार है चलिए जानते है Mahavatar Narsimha Day 25 Collection कितना कर लिया है।

Mahavatar Narsimha Collection डे 25 की रिपोर्ट की बारें में

विष्णु भगवान के अवतार पर आधारित है। महावतार नरसिम्हा जिसकी पौराणिक कथा ने सिनेमा प्रेमियो पर ऐसी छाफ छोड़ी की रिलीज के तीन हफ्तों बाद भी बॉक्स ऑफिस पर इस एनिमेटेड फिल्म का दबदबा देखने को मिल रहा है। जबकि सामने वॉर 2 और कुली जैसी साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म है। किन्तु जब से ये फिल्में रिलीज हुई महावतार नरसिम्हा की कमाई पर असर देखने को नहीं मिला है। चौथे वीकेंड में इसने धमाकेधार कमाई की है।

महावतार नरसिम्हा का चौथे संडे का कलेक्शन

महावतार नरसिम्हा का कल 24 वां दिन और चौथा संडे था। जिसकी कमाई 8 करोड़ 15 लाख की रही है। इस वीकेंड इसने 23वें दिन 6.75 करोड़ 22वें दिन 7.25 करोड़ की कमाए की थी। जो 2 बड़ी फिल्मों के सामने जबरदस्त कलेक्शन है। ऐसे में पहले वीक की कमाई इस एनिमेटेड फिल्म की 44.75 करोड़ की थी। दूसरी वीक से 73.4 करोड़ वीक 3 से 70.2 करोड़ ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार भारत से महावतार नरसिम्हा ने 24 दिनों से 210.5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 25

आज वर्किंग डेज है जिसके चलते महावतार नरसिम्हा की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है। साथ ही बॉक्स ऑफिस पर वॉर 2 और कुली के होने की बजह से महावतार नरसिम्हा आज 25वें दिन लगभग 3 करोड़ के आंकड़े को टच कर सकती है। हालांकि 10 बजे तक आज सेकनिल्क के अनुसार महावतार नरसिम्हा ने 0.03 करोड़ का कलेक्शन किया है।

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 25
Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 25 की रिपोर्ट के बारें में

महावतार नरसिम्हा की लगातार कमाई

वीक 144.75 करोड़ रुपये
वीक 273.4 करोड़ रुपये
डे 157.5 करोड़ रुपये
डे 1620.5 करोड़ रुपये
डे 1723.5 करोड़ रुपये
डे 185.25 करोड़ रुपये
डे 196.1 करोड़ रुपये
डे 204.75 करोड़ रुपये
डे 212.6 करोड़ रुपये
डे 227.25 करोड़ रुपये
डे 236.25 करोड़ रुपये
डे 248.15 करोड़ रुपये (प्रारंभिक अनुमान)
टोटल कमाई210.5 करोड़ रुपये
डे 250.03 करोड़ रुपये (सुबह 10 बजे तक )

200 करोड़ कमाने वाली बनी पहली फिल्म

200 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार करके होम्बले फिल्म्स की इस मूवी ने इतिहास रच दिया है। चार करोड़ से बनी ये एनिमेटेड फिल्म भारतीय सिनेमा की पहली 200 करोड़ी फिल्म बनी है। इसने हाउसफुल 5 को भी पीछे कर दिया है।

Disclaimer: लेख में बताए गए महावतार नरसिम्हा के कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment