Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 26: वॉर के सामने 26वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर चमक रही महावतार नरसिम्हा

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 26: एक एनिमेटेड फिल्म कई फिल्मों पर भारी पड़ी है। हैरान करने वाली बात यह है कि, कुली और वॉर 2 की मौजूदगी में, जबरदस्त कमाई कर रही है। जो दिखाता है कि, दर्शकों का क्रेज इस पौराणिक फिल्म के प्रति कितना ज्यादा है। जिसे रिलीज हुए एक मंथ होने वाला है लेकिन धुआंधार कमाई जारी है। जिसका कलेक्शन सैयारा से भी काफी अधिक आ रहा है। आज इसका मंगलावर है चलिए जानते है Mahavatar Narsimha Day 26 Collection कितना कर लिया है।

वॉर 2 और कुली के सामने कल भी की जबरदस्त कमाई

25 जुलाई को रिलीज हुई महावतार नरसिम्हा जो होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित विष्णु भगवान पर आधारित थी। जिनके नरसिम्हा अवतार की कहानी को ये फिल्म एनिमेशन के तौर पर शानदार तरह से दिखाती है। जो ऑडीयंस को लंबे से समय से काफी पसंद आ रही है। दरअसल महावतार नरसिम्हा को सिनेमाघरों में रिलीज हुए आज 26 दिनों का समय हो चुका हो, किन्तु इसकी धमाकेधार कमाई जारी है। कल भी इस एनिमेटेड फिल्म ने 25वें दिन शानदार कमाई की है।

महावतार नरसिम्हा के 25वें दिन का कलेक्शन

चौथे संडे को महावतार नरसिम्हा 8.15 करोड़ की कमाई थी। लेकिन कल मंडे को 25वें दिन महावतार नरसिम्हा ने 2.35 करोड़ की शानदार कमाई की है। नॉन हॉलिडे पर वॉर 2, कुली के सामने ये बेहतरीन कमाई है। ऐसे में पिछले तीन हफ़्तों से 184 करोड़ से अधिक और चौथे हफ्ते की कमाई को मिलाकार सेकनिल्क के अनुसार महावतार नरसिम्हा ने 25 दिनों से 212.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 26

आज भी इसका प्लान कल की तरह दमदार कमाई करना का है। जिसने आज कमाई की शुरुआत कर दी है। दरअसल आज इस एनिमेटेड फिल्म का 26 वां दिन है। जहा वॉर और कुली के बावजूद भी महावतार नरसिम्हा ने 26वें दिन 2.5 करोड़ की कमाई की।

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 26
Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 26 की रिपोर्ट के बारें में

यहां देखें महावतार नरसिम्हा टोटल कमाई

वीक 144.75 करोड़ रुपये
वीक 273.4 करोड़ रुपये
डे 157.5 करोड़ रुपये
डे 1620.5 करोड़ रुपये
डे 1723.5 करोड़ रुपये
डे 185.25 करोड़ रुपये
डे 196.1 करोड़ रुपये
डे 204.75 करोड़ रुपये
डे 212.6 करोड़ रुपये
डे 227.25 करोड़ रुपये
डे 236.75 करोड़ रुपये
डे 248.15 करोड़ रुपये
डे 252.35 करोड़ रुपये
डे 262.5 करोड़ रुपये
टोटल कमाई215.35 करोड़ रुपये

चौथे हफ्ते में सैयारा को किया पीछे

महावतार नरसिम्हा 500 करोड़ कमाने वाली सैयारा के चौथे हफ्ते के कलेक्शन को पछाड़ चुकी है। इसकी चौथे हफ्ते की कमाई 14.05 करोड़ की थी। जबकि महावतार नरसिम्हा के चौथे हफ्ते के चार दिन ही हुए है किन्तु इसका कलेक्शन 24 करोड़ से अधिक हो चुका है।

Mahavatar Narsimha Collection Worldwide

ओवरसीज कलेक्शन, 16.5 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड कलेक्शन, 267 करोड़ रुपये

Disclaimer: महावतार नरसिम्हा के बॉक्स ऑफिस आंकड़े 26 दिनों के सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment