Mahavtaar: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के फैंस के लिए एक अच्छी खबर निकलकर आ रही हैं। दरअसल उन्होंने अपनी नई फिल्म की अनाउंसमेंट की ये फिल्म कोई एक्शन ड्रामा जैसी कोई नॉर्मल नहीं बल्कि वीक्की कौशल को अपने करियर का अब तक सबसे बड़ा प्रोजेक्ट मिला हैं। आइए जानते हैं, इस फिल्म के बारें मे।
Table of Contents
वीक्की कौशल की नई फिल्म Mahavtaar
वीक्की कौशल जिस तरह के एक्टर हैं। वो सभी को पता है। वे अपने रोल को इस कदर निभाते हैं की हर कोई उनकी तारीफ करता हैं। पिछले समय मे भी उनकी कई फिल्में रिलीज हुई जिसे लोगों की तरफ से दमदार रिस्पांस मिला हैं। और खास कर उनकी एक्टिंग वे रोमांटिक, एक्शन के साथ-साथ चेलेंन्जिंग फिल्मों के करेक्टर को भी बेहतरीन ढंग भूमिका निभाते हैं। ऐसे मे फिर से वीक्की कौशल को एक चेलेंन्जिंग रोल मिला हैं। जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।
Mahavtaar मे निभाएंगे परशुराम का किरदार
दरअसल आज एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी नई फिल्म की घोषण की हैं। जिसका नाम ‘महावतार’ ये कोई रोमांटिक या एक्शन फिल्म नहीं बल्कि भगमान परशुराम जी के जीवन पर आधारित हैं। जो उनके करियर का सबसे चेलेन्जिंग रोल होने वाला हैं। जिसमे वे परशुराम जी की कहानी को बड़े पर्दे पर उतारेंगे। महावतार को बड़े स्तर पर बनाए जाएंगा
Mahavtaar Release Date (महावतार कब होंगी रिलीज)
चिरंजीवीपरशुराम जी की कहानी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए आपको इंतेजार करना पढ़ेगा, मेकर्स ने इसकी ऑफिसियल रिलीज डेट 2026 रखी हैं। जिसे 2026 मे इसने क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाएंगा।
स्त्री 2 के मेकर्स बना रहे ‘महावतार’
बता दे की स्त्री 2 की भारी सफलता के बाद दिनेश विजन अब ‘महावतार’ को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं। जिसे अमर कौशिक डायरेक्ट करेंगे जिन्हों ने स्त्री 2 का भी डायरेक्शन किया हैं। ऐसे मे अब देखना होंगा की परशुराम बने वीक्की कौशल को वे किस तरह बड़े पर्दे पर उतारते हैं। और साथ ही देखना दिलचप्स होंगा की वीक्की अपने इस रोल से लोगों को प्रभावित कर पाएंगे या नहीं।
छावा मे भी छत्रपति संभाजी महाराज’ के रोल मे
उनकी आगामी फिल्म की बात करें तो, वीक्की कौशल की चर्चित फिल्म ‘छावा’ जिसमे वे ‘छत्रपति संभाजी महाराज’ जी का किरदार निभा रहे हैं। इसका टीजर रिलीज किया जा चुका जिसे दर्शको ने पसंद किया हैं, ये फिल्म अगले महीने 6 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली थी लेकिन पुष्पा 2 के रिलीज होने के कारण ये क्लैश टाला गया ऐसे मे मेकर्स अब इसकी नई रिलीज डेट घोषित करेंगे।
- Salman Khan Bulletproof Car Price
- karan arjun ‘re release date
- lawrence bishnoi salman khan
- Akshay Kumar Upcoming Movies 2025

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।