महिंद्रा की तरफ से आने वाली Mahindra Thar को इंडियन मार्केट मे काफी पसंद किया जाता हैं। अब जानकारी सामने आ रही की कंपनी अपनी Mahindra Thar Electric लॉन्च करने की प्लानिंग आ रही हैं। जी हा दोस्तों महिंद्रा थार भारतीय युवा काफी पसंद करते हैं इसी को देखते हुए महिंद्रा ने थार Roxx के बाद एक नई योजना बनाई है कि, महिंद्रा थार को अब इलेक्ट्रिक अवतार मे लॉन्च करेंगे। जो जल्द ही बाजार मे आने वाली हैं। जिसमे आपको धाकड़ लुक के साथ-साथ इस इलेक्ट्रिक कार मे एडवांस फीचर्स और 500 किलो मीटर की लंबी रेंज मिलने वाली हैं। तो आइए जान लेते हैं। इस इलेक्ट्रिक थार के महत्वपूर्ण फीचर्स के बारें मे।
Mahindra Thar Electric Features
तो दोस्तों जैसी की आप सभी जानते है कि, महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली थार को इंडियन ऑडीयंस काफी पसंद करती है। उसका बेहतरीन लुक के साथ ही दमदार परफॉरमेंस और सेफ्टी के तौर लोग इसे काफी पसंद करते हैं यही कारण है कि, महिंद्रा अब इसे इलेक्ट्रिक थार के रूप मे लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। जिसमे कमाल के एडवांस फीचर्स होंगे।
Mahindra Thar Electric के फीचर्स काफी शानदार होंगे जिसमे कंपनी इसे नए डिजाइन के साथ बाजार में उतारेंगी जिसमे इस थार मे कंपनी द्वारा टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, इंस्ट्रमेंट क्लास्टर, सेफ्टी के साथ एयरबैग, डिजिटल स्पिडोमीटर, पैनोरमिक सनरूफ़, डिस्क ब्रेक, के साथ 360 डिग्री कैमरा एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ लेटेस्ट कई एडवांस फीचर्स इस Mahindra Thar Electric में मिलने वाले हैं।
ये भी पढे…मात्र 5 लाख रुपए की कीमत मे घर लाए, 27 KM माइलेज वाली लग्जरी 7 Seater Car
500 किलोमीटर की रेंज के साथ
साथ ही अगर बात करें महिंद्रा की इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक थार के बैटरी पेक और रेंज की तो महिंद्रा इस गाड़ी में जानकारी के अनुसार 60 Kwh बैटरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। और साथ ही इस कार में फास्ट चार्जर का सपोर्ट भी मिलने वाला हैं। और बेहतरीन इलेक्ट्रिक मोटर भी मिलने वाली हैं। आपको बता दे की फास्ट चरजिंग की मद्दत से इस गाड़ी में लगी बैटरी को काफी कम समय में चार्ज कर सकते है। ये बैटरी एक बार चार्ज होने पर 500 किलोमीटर की लंबी रेंज देंगी हैं।
क्या हैं इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत और लॉन्च डेट
दोस्तों अगर बात करें इस थार की लॉन्च डेट और कीमत की तो जानकारी के लिए बता दे की अभी महिंद्रा की तरफ से इस इलेक्ट्रिक थार को लेकर कोई ऑफ़िशियल डेट सामने नहीं आई हैं। लेकिन खबरों के अनुसार इस थार को कंपनी 2026 के शुरुआती महीने में लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। तो वही इसके कीमत की बात करें तो इस Mahindra Thar Electric की प्राइस 20 लाख रुपए से लेकर 25 लाख रुपए तक की होने वाली हैं। यादी आप इस इलेक्ट्रिक थार में रुचि रखते हैं तो आपको इसके लिए थोड़ा इंतेजार करना होंगा।
- मात्र 9,521 की मंथली EMI पर घर लाए, सबसे कम कीमत वाली नई Maruti Celerio
- Mahindra लॉन्च करेंगी टेस्ला साइबर ट्रक के Look में नई धाकड़ Electric Car, जाने पूरी डिटेल
- OMG! 30KM माइलेज के साथ नए अवतार में आई 2024 Maruti Fronx, पहले से ज्यादा एडवांस
- Activa को खत्म करने आ रही Yamaha Nmax 155, कम कीमत के साथ धाकड़ लुक और परफॉरमेंस में