नई Mahindra Thar Roxx के दीवाने हुए लोग, धाकड़ फीचर्स के साथ भोकाल लूक

भारतीय बाजार में बेहतरीन पकड़ बनाए Mahindra की सबसे पॉपुलर गाड़ियों में से एक Mahindra Thar Roxx जिसे हाल ही लॉन्च क्यी गया है। जिस लोगों की तरफ से अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है। क्योकि इसका बेहतरीन डिजियन भारतीय ग्राहको को खूब भा रह हैं। क्योकि इसमें हमे शानदार फीचर्स और एक बेहतरीन इंजन पावर देखने को मिल रहा है।

ये 5 सीटर थार हैं जोकि 2 इंजन मे आपको मिल जाएंगी तो दोस्तों आपको Mahindra Thar Roxx चाहिए जिसमे आपको बेस्ट इंजन के साथ-साथ आधुनिक फीचर्स भी मेलेंगे आइए जानते हैं इस थार की कीमत और तमाम जानकारी के बारें में।

Mahindra Thar Roxx के फीचर्स

दोस्तों महिंद्रा थार यूवाओं को काफी पसंद आती है। अगर इसके फीचर्स के बारें में बात करें महिंद्रा की तरफ से आने वाली Mahindra Thar Roxx में आपको डिजिटल ड्राइवर डिस्पले, पैनोरमिक संरूफ़, 10.25 का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम साथ ही वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, रियर वेंट्स और साथ ही ड्यूल ऑटो एसी हार्मन साउंड सिस्टम

Mahindra Thar Roxx के सेफ़्टी फीचर्स

इसके अलाबा इसमें इस थार में सुरक्षा के तौर पर हमें 6 एयर बैग ईएसपी, आईएसओफिएक्स चाइल्ड सीट, क्रूज कंट्रोल कीप असिस्ट, एडीएएस जैसे फीचर्स इस थार में मिल रहे हैं।

Mahindra Thar Roxx Kay Highlight

SpecificationDetails
कीमत (एक्स शोरूम)12.99 लाख से 20.49 लाख
इंजन 1197सीसी, 2184सीसी
ईंधन पेट्रोल और डीजल
माइलेज12.4 15.2 किमी/लीटर
बैठने की क्षमता 5
ट्रांसमिशन मैनुअल/ऑटोमेटिक
पावर 150, 177 बीएचपी
टोर्क 330, 380एनएम
वेरिएंट 18
बॉडीटाइप एसयूवी
कलर 9

ये भी पढ़े…टाटा सफारी की नींद हराम करने आई Mahindra XUV700 धाकड़ इंजन, माइलेज के साथ

Mahindra Thar Roxx
Mahindra Thar Roxx

Mahindra Thar Roxx का इंजन

दोस्तों बात करें इस थार के इंजन की तो, ये थार आपको 2 इंजन के साथ मिलेंगी इसमे 1997सीसी से 2184सीसी के साथ ये 2 ट्रांसमिनशन मैनुअल और ऑटोमेटिक के साथ उपलब्ध हैं।
इसका 2 लीटर टर्बो पेट्रोल वाला मैनुअल वेरिएंट 162 पीएस की शक्ति जनरेट और 330 एनम का टोर्क जनरेट कर सकता हैं। तो वही ऑटोमेटिक पेट्रोल वेरिएंट 177 पीएस की शक्ति जनरेट और टोर्क जनरेट करता हैं 380 एनएम का।

इसी के साथ 2 लीटर डीजल मैनुअल वाला वेरिएंट जोकि 152 पीएस की पावर डेवलप और टोर्क जनरेट कर सकता हैं 330 एनएम का तो वही डीजल इंजन ऑटोमेटिक वाला वेरिएंट 175 पीएस की पावर आउटपुट के साथ टोर्क जनरेट का सकता हैं 370 एनएम का।

Mahindra Thar Roxx का माइलेज

दोस्तों महिंद्रा थार रोक्स के बेहतरीन माइलेज की बात करें तो इसमे हमे 12.4 से 15.2 तक माइलेज प्रति लीटर मिल रहा हैं जो इस क्रम से इस प्रकार है।
थार रोक्स का डीजल मैनुअल वाला वेरिएंट का माइलेज 15.2 किलोमीटर प्रतिलीटर का हैं। और डीजल ऑटोमेटिक वाला वेरिएंट का माइलेज 15.2 किमी/लीटर का हैं। तो वही पेट्रोल मैनुअल वाला वेरिएंट का माइलेज प्रति लीटर 12.4 किलोमीटर का हैं। और पेट्रोल ऑटोमेटिक वाला वेरिएंट जिसका माइलेज 12.4 किमी/लीटर हैं।

Mahindra Thar Roxx की कीमत

दोस्तों बात करें महिंद्रा थार रॉक्स के कीमत की तो इस कार की कीमत भारतीय बजार में थार रॉक्स के शुरुआती वेरिएंट की कीमत एक्स शोरूम 12.99 लाख रुपए हैं इसके अलाबा इस थार के टॉप वेरिएंट की कीमत 20.49 लाख रुपए हैं। ये थार आपको 9 अलग-अलग रंग मिल जाएंगी।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment