Maktoob Trailer Rajpal Yadav: राजपाल यादव (Rajpal Yadav) की चर्चित फिल्म जो एक खास बिषय बनाई गाई है जिसकी कहानी आपके दिल छू लेगी दरसल पिछले कई समय से बन रही राजपाल यादव की बतौर लीड फिल्म ‘मकतूब’ (Maktoob) का शानदार और खूबसूरत ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जो रिलीज होते है इसकी कहानी और दिखाए गए प्रमुख किरदार लोगो को आकर्षित कर रहे है।
राजपाल यादव की मकतूब फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज
राजपाल यादव जिनकी हर फिल्मों मे कॉमेडी टाइमिंग कमाल की रहती है। जिसकी बजह से उन्होंने इंडस्ट्री मे पहचान बनाई हुई है। अक्सर वे कॉमेडी ड्रामा फिल्मों मे एक सहायक अभिनेता के तौर पर नजर आते है लेकिन इस बार ये एक्टर लीड रोल मे एक ऐसी कहानी को लेकर आए है जिनके ऊपर कम ही फिल्में बनी है। जी हा उनकी आगामी फिल्म ‘मकतूब’ जो इस समय लोगो को ध्यान खीचे हुए है। दरअसल आज मकतूब का शानदार ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज हो चुका हैं। जो एक बेहतर और दिल छू जाने वाली कहानी को दर्शा रहा है।
ट्रेलर है शानदार
मकतूब जिसका मतलब अरबी भाषा मे ‘यह लिखा हुआ है’ यानि ये भाग्य से जुड़ा शब्द है ऐसे इस टाइटल के नाम से राजपाल यादव की इस फिल्म को सिनेमाघरों मे रिलीज किया जाएंगा जिसका ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है जिसमे राजपाल यादव ‘डाउन सिंड्रोम से पीड़ित’ बच्चे के साथ दिख रहे है। जिसमे दिखाया गया कि, कैसे राजपाल यादव इन बच्चो को सामान्य जीवन जीने के लिए उनकी मद्दत करते है। जिसमे S एजुकेशन, भगवान का ध्यान, त्योहार आदि से इन्हें सामान्य जीवन के लिए सपोर्ट किया जा जा रहा है।
टाइगर श्राफ और कपिल शर्मा भी मकतूब आएंगे नजर
मकतूब मे लीड रोल मे राज्यपाल यादव नजर आएंगे लेकिन इस फिल्म मे एक्शन एक्टर टाइगर श्राफ और कपिल शर्मा भी कैमियो रोल मे नजर आने वाले है। जिन्हें ट्रेलर मे भी दिखाया गया है। इसकी शानदार फिल्म को पलाश मुच्छल ने डायरेक्ट किया है जिसमे संगीत भी इस इसी डायरेक्टर ने दिया है।
राजपाल यादव की मकतूब कब होंगी रिलीज
मकतूब की रिलीज डेट अभी घोषित नहीं की गई लेकिन अब ट्रेलर रिलीज हो चुका है तो, जल्द ही ये बड़ी पर्दे पर लगने वाली है ऐसे मे देखना होंगा बहुमुखी एक्टर राजपाल यादव जो फिल्म मे अपने प्रभावशाली किरदार से लोगे के दिल जीतते है। ऐसे मे देखना इस फिल्म मे अपनी प्रमुख उपस्थिति से लोगो को कितना इंप्रेस कर पाते है। देखना दिलचप्स होंगा।
ये भी पढ़े…