Jugnuma Movie Release Date: बड़े स्तर पर प्रशंसा बटोर ने वाली, शानदार फिल्म ‘जुगनुमा’ (Jugnuma Movie) अब भारतीय सिनेमाघरो में रिलीज होने जा रही है। जिसकी आज घोषणा हो चुकी है। दरअसल मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) और राम रेड्डी की आगामी फिल्म ‘जुगनुमा’ की आधिकारिक रिलीज डेट घोषित हो चुकी है। चलिए जानते है ‘जुगनुमा’ कब से सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।
Jugnuma Movie की रिलीज डेट हुई घोषित
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी बेहतरीन स्टोरी और अभिनय से चर्चा बटोरने वाली ‘जुगनुमा’ अब भारतीय ऑडीयंस इस फिल्म को जल्द देख सकते है। फिल्म में मनोज बाजपेयी का जबरदस्त अभिनय बताया जा रहा है। साथ ही इंटरेस्टिंग स्टोरी के साथ राम रेड्डी का शानदार निर्देशन है। जिन्होंने अपने डायरेक्शन से ‘जुगनुमा’ को दर्शकों के लिए यादगार फिल्म बनाई है। जो सिनेमाई अनुभव का वादा करेगी। ऐसे में अब मनोज बाजपेयी की इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। जिसे आप अगले महीने सितंबर से देख सकते है।
Jugnuma Movie Release Date
दरअसल आज सोमवार को निर्माता की और से ‘जुगनुमा’ की ऑफिसिल रिलीज डेट घोषित की गई है। जो अगले महीने है। जी हा निर्माता के अनुसार ‘जुगनुमा’ फिल्म अगले महीने की 12 सितंबर को सिनेमाघरों में लगने जा रही है। ऐसे में दर्शक भी इसकी शानदार स्टोरी को देखने के लिए तैयार हो चुके है।
फिल्म जीत चुकी सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार
ये फिल्म रिलीज से पहली ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा बटोर चुकी है। दरअसल रिपोर्ट्स के अनुसार बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म समरोह में इस फिल्म का प्रीमियर हो चुका है। साथ ही सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवॉर्ड ‘जुगनुमा’ लीड्स अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समरोह में जीत चुकी है। ऐसे में ऑडीयंस भी ‘जुगनुमा’ फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड है। देखते है दर्शकों की तरफ से 12 सितंबर को इसे कैसा रिस्पांस मिलता है।
जुगनुमा फिल्म में कौन-कौन आएगा नजर
ये मूवी साल 1980 के दशक के जुगनुमा देव की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाएंगी, जिसकी कहानी रहस्यमय होने वाली है। जिसमे जुगनुमा देव के रोल में मनोज बाजपेयी नजर आने वाले है। साथ ही फिल्म में प्रियंका बोस, तिलोत्तमा शोम और दीपक डोबरियाल प्रमुख रोल में नजर आने वाले है।
फिल्म का निर्माण
बता दे कि, ये राम रेड्डी द्वारा निर्देशित फिल्म है। जिन्होंने साल 2015 में रिलीज हुई ‘तिथि’ से नेशनल अवॉर्ड जीत चुके है। ये एक कन्नड़ फिल्म थी। जुगनुमा उनकी दूसरी फिल्म होने वाली है। जिसका निर्माण अनुराग कश्यप, गुनीत मोंगा कपूर ने किया है।
ये भी पढ़े…
- War 2 Box Office Collection Day 12: 4 करोड़ी एनिमेटेड फिल्म से भी वॉर 2 रह गई पीछे जानिए 12वें दिन का कलेक्शन
- Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 32: महावतार नरसिम्हा का एक महीने के बावजूद वॉर 2 जितनी कमाई कर रही फिल्म
- Jhaad Phoonk Teaser: पद्मिनी कोल्हापूरे की फिल्म ‘झाड़ फूंक’ का भयानक और डरा देने वाला टीजर हुआ रिलीज

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।