टाटा को बाहर फेकने आ गई Maruti Baleno 2024, धाकड़ माइलेज के साथ

दोस्तों मारुति मोटर्स की नई फॉर व्हीलर Maruti Baleno 2024 की दमदार माइलेज के साथ-साथ एडवांस फीचर्स और शानदार इंटीरियर से अपनी बाजार में बेहतरीन पकड़ बनाए हुए हैं। इस फॉर व्हीलर को ग्राहक बहुत पसंद कर रही है। यही कारण रही हैं की अब मारुति कंपनी द्वारा हेचबेक कार Maruti Baleno 2024 पेश की गई हैं। जो अपने उम्दा परफॉरमेंस के लिए भारतीय ग्राहको को काफी पसंद आ रही है। क्योकि इसमे मिलने सभी फीचर्स और साथ ही ये अन्य गाड़ियो की तुलना मे काफी सस्ती कार हैं।

जिसमे लग्जरी इंटीरियर और नई तकनीकी का उपयोग किया गया है। जिसके कारण इस कार की भारतीय बाजार में काफी डिमांड हैं। Maruti Baleno में आपको में डिजिटल डिस्प्ले, पुश बटन स्टार्ट और स्टॉप का आकर्षक डिजाइन जैसे अन्य फीचर्स और कई सेफ़्टी फीचर्स मारुति बालेनो में मिल रहे हैं। तो दोस्तों यदि आप को कम बजट में कोई कार चाहिए है तो Maruti Baleno 2024 आपके लिए एक अच्छा विकल्प होंगा।

Maruti Baleno 2024 Features (फीचर्स)

मारुति की फेवरेट कार मे से एक मारुति बालेनो के दमदार फीचर्स की बारें में बात की जाएँ तो, इस नई कार में आपको इन्फोटेनमेंट सिस्टम 9 इंच का दिया गया हैं। इसी के साथ इसमे आपको हेड अप डिस्प्ले, ट्यून्ड साउंड सिस्टम और क्रूज कंट्रोल, पुष बटन स्टार और स्टॉप का, हाइट एडजेस्टबल ड्राइवर सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के अलाबा इसमे स्वचालित जल वायु नियंत्रण, हवादार सीटे, और ऑटो एसी जैसे अन्य फीचर्स नई बलेनो में मिल जाएंगे।

तो वही मारुति बलेनो सुरक्षा के लिए भी कई सेफ़्टी फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। जी हा इसमे आपको इलेक्ट्रिक स्थिरता नियंत्रण, सीट बेल्ट, 6 एयर बैग हिल हॉल असिस्ट, आईएसओफिक्स इंकरेज, और पीछे की और पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री जैसा फीचर्स इसमे मिल जाएंगा।

ये भी पढ़े…Upcoming Bikes In India 2024: ये 5 बाइक आपको लेने पर मजबूर कर दी गी

Maruti Baleno 2024
Maruti Baleno 2024

Maruti Baleno Key Highlight

SpecificationDetails
इंजन 1197सीसी
माइलेज 22.94 किलोमीटर/प्रति लीटर
अधिकतम पावर 88.50बीएचपी@6000आरपीएम
अधिकतम टोर्क 113एनएम@4400आरपीएम
सीट 5
बूट स्पेस 318
बॉडी टाइप हैचबैच
फुल टैंक क्षमता 37 लीटर
फ्यूल टाइप पेट्रोल
ट्रांसमिशन टाइपऑटोमेटिक

Maruti Baleno का इंजन

दोस्तों बात करें मारुति बलेनो के इंजन पावर की तो इस कार में आपको पावरफुल इंजन 1197 सीसी का उपयोग किया गया हैं। जोकि ये कार 6000 आरपीएम पर 88.50 बीएचपी की अधिकतम शक्ति जनरेट करने में सक्षम हैं। साथ ही ये 4400 आरपीएम पर अधिकतम टोर्क 113एनएम का उत्पन्न करता हैं साथ ही अगर सीएनजी वेरिएंट की बात करें तो 6000 आरपीएम पर 76.43बीएचपी की अधिकतम पावर और टोर्क जनरेट करता हैं 4300आरपीएम पर 98.5 का। साथ ही 5 स्पीड मैन्युअल का उपयोग किया गया हैं। बता दे की इस कार के पेट्रोल इंजन आइडल स्टार्ट और स्टॉप का ऑप्शन भी इसमे मिल जाता है।

Maruti Baleno Mileage (माइलेज)

Maruti Baleno के माइलेज की बात करें तो ये कार माइलेज के मामले में भी दमदार कार हैं कंपनी द्वारा इसमे माइलेज 22.94 किलोमीटर प्रति लीटर का मिलता हैं। वेरिएंट एएमटी (पेट्रोल) जिसकी पेट्रोल फ्यूल टैंक की क्षमता 37 लीटर की हैं। साथ ही दोस्तों बात करें सीएनजी वेरिएंट की तो इसमे 30.61 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज मिलता हैं। जिसकी सीएनजी फ्यूल टैंक की क्षमता 55 लीटर है।

Maruti Baleno Price (कीमत)

दोस्तों Maruti Baleno 2024 को 9 वेरिएंट के तौर पर भारतीय बाजार में उतारा हैं। जोकि 7 कलर में उपलब्ध हैं। दोस्तों बात करें इसके शुरुआती वेरिएंट की प्राइस को तो मारुति बलेनो को एक्स शोरूम मात्र 6.66 लाख रुपए की हैं। तो वही इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट की कीमत एक्स शोरूम (दिल्ली) कंपनी द्वारा 9.83 लाख रुपए की हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment