मात्र 9,521 की मंथली EMI पर घर लाए, सबसे कम कीमत वाली नई Maruti Celerio

भारत के हर किसी मिडिल क्लास का सपना फैमिल कार लेने का होता हैं। लेकिन कम बजट के चलते वें फॉर व्हीलर नहीं खरीद पाते है। लेकिन आज हम आपके के लिए Maruti Celerio लेकर आए जिसकी कीमत सबसे कम और साथ ही ये परफॉरमेंस भी ये कार दूसरे की तुलना में आपके के लिए काफी अच्छी होने वाली हैं। जिसे आप केवल 9,521 रुपए में इस फॉर व्हीलर को अपना बना सकते हैं।

जी हा दोस्तों मात्र 9521 के मंथली ईएमआई (EMI) पर घर ला सकते हैं यदि आप कोई फैमिल कार लेने की सोच रहे हैं जिसमे नए फीचर्स के साथ-साथ अन्य कई सुबिधाए हो तो आप ये फॉर व्हीलर खरीद सकते हैं। लेकिन इससे पहले आप ये जानकारी जरूर पढ़े क्योकों आज हम इसे कैसे EMI पर लेने का पूरा प्रोसेस बताएँगे।

Maruti Celerio Features

भारत का हर परिवार चाहता हैं है कि, उसके पास एक फो व्हीलर हो जिसमे नए तरह के फीचर्स के साथ अन्य सुबिधाए भी रहे हैं। लेकिन कम बजट के चलते वें कार खरीद पाते हैं। और ऐसे भारत में लाखो परिवार के साथ हैं। वें ज्यादा बजट के कारण के फॉर व्हीलर नहीं खरीद पाते हैं। ऐसे में Maruti Celerio आपके परिवार के लिए सबसे बेस्ट कार होनी बाली हैं। जिसका माइलेज कई गाड़ियों के मुक़ाबले काफी ज्यादा हैं। और साथ ही ये कीमत के मामले में भी आपके बजट में फिट साबित होंगी। तो आइए जानते हैं Maruti Celerio के फीचर्स के बारें में

तो दोस्तों देश की सबसे पसंद की जाने वाले फॉर व्हीलर निर्माता कंपनी Maruti जिसकी Maruti Celerio में बेहतरीन फीचर्स और शानदार इंजन का उपयोग किया गया हैं। इस गाड़ी में आपको एडवांस फीचर्स के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, और टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, साथ ही एलईडी (LED) लाइट्स और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटर ड्राईवर सीट, और साथ ही वायरलेस फोन चर्जिंग जैसे अन्य कमाल के शानदार फीचर्स कंपनी द्वारा इसमे इस्तेमाल किया गया हैं।

Maruti Celerio
Maruti Celerio

ये भी पढ़े…OMG! 30KM माइलेज के साथ नए अवतार में आई 2024 Maruti Fronx, पहले से ज्यादा एडवांस

ऐसे में यादी आप भी इस गाड़ी के साथ डीजल और पेट्रोल टेल पर अपने पैसे बचाना चाहते हैं। जिसका अधिक माइलेज और कमाल का इंजन हो तो Maruti Celerio आपके परिवार के लिए सबसे खास हैं। जिसमे आपको 996 सीसी का तीन सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जिसमे पावरफुल इंजन 67 Ps की अधिकतम शक्ति के साथ 89 Nm का का टोर्क उत्पन्न करने में सक्षम होंगा साथ ये गाड़ी पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही वेरिएंट में इसे आप ले सकते हैं। जो एक अच्छा विकल्प हैं, आपके लिए बता कि गाड़ी 5 वेरिएंट में आती हैं जिसकी कीमत अलग-अलग हैं।

Maruti Celerio Price

जानकारी के लिए बता दे की ये फॉर व्हीलर उन लोगों के ध्यान में रख कर बनाया हैं जिनका बजट थोड़ा कम होता है। इसी कारण कंपनी ने मिडिल क्लास लोगो के ध्यान में रख कर इसकी कीमत कुल 4.99 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी हैं। तो वही Maruti Celerio के टॉप वेरिएंट की बात करें तो इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 7.5 लाख रुपए एक्स शोरूम हैं। लेकिन यदि आप इसे ईएमआई (EMI) पर खरीदना चाह रहे हैं तो इसके लिए आपको मात्र 9521 रुपए की मंथली ईएमआई भरनी होंगी अगले तीन साल तक साथ ही इसके लिए बस आपको 99,800 रुपए की डाउन पेमेंट करनी होंगी। यदि आप इसे अपने घर लाना चाहते है ये आपके लिए सबसे शानदार विकल्प हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment