Masti 4 Box Office Collection Day 2: पहले वीकेंड में ही मस्ती 4 की खराब शुरुआत जानिए दूसरे दिन की कमाई

Masti 4 Box Office Collection Day 2: विवेक, रितेश और आफताब की फिल्म मस्ती 4 जिसका पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हुआ है। जो ऐसे उम्मीदें नहीं थी। इसकी कल बेहद ही कम रही है। जो उसकी पिछली सीरीज के कलेक्शन से एक चौथाई कमाई भी नहीं है। ऐसे में कल रिलीज हुई ये वयस्क कॉमेडी फिल्म क्या दूसरे दिन जलबा बिखेर रही है। आज शनिवार है चलिए जानते है Masti 4 Day 2 Collection कितना किया है।

Masti 4 Box Office Collection- पहले दिन की खराब शुरुआत

मौजूदा समय में सिनेमा प्रेमियों का झुकाब उन्हीं फिल्मों की तरफ है जो साल की मोस्ट अवेटेड हो साथ ही जिसे बड़े पैमाना पर बनाया गया हो, पिछले काफी समय ज्यादा चर्चाओं में न रहने वाली फिल्मों ने पहले दिन से ही निराशाजनक कमाई की है। ऐसे में भले ही कल रिलीज हुई मस्ती 4 को आलोचकों से कुछ खास रिस्पांस न मिला हो किन्तु एक हिट फ्रेंचाइजी के तौर पर इसे पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई से शुरुआत करनी चाहिए थी।

किन्तु ये कॉमेडी फिल्म नहीं कर सकी। जो दर्शाता है सिनेमा प्रेमियों की रुचि मस्ती 4 फिल्मों को लेकर कितनी कम है। जो साधारण कमाई भी नहीं कर सकी दरअसल मिलाप मिलन जवेरी की और से निर्देशित फिल्म कुल 2.75 करोड़ की ओपनिंग मिली है। ऐसे में आज शनिवार है क्या आज पहले दिन से अधिक कमाई कर चुकी है आइए जानते है

Masti 4 Box Office Collection Day 2

Masti 4 Box Office Collection Day 2 की रिपोर्ट (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

कई अनुभवी कलाकार के साथ बनाई गई, मस्ती 4 जिसका आज सेकंड डे है। आज भी शुरुआत में धीमी दिखाई दे रही है: आज भी ऑक्यूपेंशी में ज्यादा सुधार नहीं देखा जा रहा है। हालांकि आज टोटल 2.5 करोड़ से अधिक कमाई की और है। लेकिन पहले पहले वीकेंड में इस तरह से कलेक्शन से काम नहीं चलने वाला है।

Dayइंडियन नेट कलेक्शन
डे 12.75 करोड़ रुपये
डे 22.42 करोड़ रुपये (प्रारंभिक अनुमान)

वर्किंग डेज में स्थिति और खराब हो सकती है

बता दे कि, आलोचकों की और से इसे बेहद ही कमज़ोर रेटिंग मिली है बॉलीवुड हंगामा ने इसे 5 में से 2 स्टार देते हुए वे बेजह हास्य से भरा बॉक्स ऑफिस पर बेहद ही कमज़ोर फिल्म बताया है। तो वही सिनेमा प्रेमियों की और से भी मस्ती 4 को लेकर टिकट खिड़की पर काफी कम झुकाब देखा जा रहा है। जिसकी बजह से पहले ही वीकेंड में ये संघर्ष कर रही है।

ये भी पढ़े… 120 Bahadur Box Office Collection Day 2: पहले दिन 120 बहादुर का नहीं चला जादू, जानिए दूसरे दिन की कमाई

ऐसे में वर्किंग डेज में स्थिति और कमज़ोर होने वाली है। दो दिनों की कमाई को देखते हुए कहाँ जा सकता है कि, मस्ती 4 बहुत जल्द लाखों में कमाई में कर सकती है। जिसकी शुरुआत पहले सोमवार से नजर आ रही है। फ़िहलाल देखना होगा पहले संडे को मिलाप मिलन की निर्देशित फिल्म क्या कमाल कर पाती है।

Note: ध्यान दे लेख में उपलब्ध सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित ‘मस्ती 4’ के 2 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment