Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 13: छावा के सामने डटी रही अर्जुन कपूर की फिल्म जाने कमाई

Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 13: अर्जुन कपूर स्टरर फिल्म ‘मेरे हस्बैंड की बेवी’ जो सिनेमाघरों मे अंतिम दिन गुजार रही है लेकिन अभी भी ये बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है और रोजाना इसके कलेक्शन लाखों मे आ रहे हैं। जी हा MHKB सिनेमाघरों से अभी बाहर नहीं हुई है कम स्क्रीन्स के साथ ये लाखों मे कमाई करते हुए 10 करोड़ को टच करने वाली है।

लेकिन है तो, कमजोर कलेक्शन इसे रिलीज हुई मात्र 13 दिन हो चुके हैं। लेकिन इसकी कमाई 13 करोड़ भी नहीं हो पाई हैं। जो असफलता को दर्शाता है। फ़िहलाल हम Mere Husband Ki Biwi Day 13 Collection और टोटल कमाई की रिपोर्ट लेकर आए है जिसे हम विस्तार से बताने वाले हैं।

Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection

अपने करियर के खराब समय से गुजर रहे अर्जुन कपूर जिन्हें इस बार असफलता मिली हैं। 21 फरवरी को रिलीज हुई उनकी लव ट्रायंगल बिषय पर बनाई गई फिल्म जो भले ही इसने बॉक्स ऑफिस कर कुछ कमाल न किया हो, लेकिन ‘ ‘मेरे हस्बैंड की बेवी’ के शुरुआती रिव्यूज सकरात्मक आए थे। जिससे लग रहा था अर्जुन कपूर ये फिल्म दमदार कमाई के साथ हिट हो सकती है। लेकिन ये ऐसा नहीं कर सकी, बल्कि इसकी हालत बॉक्स ऑफिस पर खराब हो चुकी हैं। जो ने केवल अपने बजट की भरपाई करने मे असफल रही, साथ ही दर्शको को सिनेमाघरों मे खीचने के लिए असमर्थ रही।

क्योकि ये लगभग सिनेमाघरों मे 2 हफ्ते बिताने वाली है मगर इसकी कमाई जो बता रही है ये जल्दी थिएटर से हटने वाली हैं। जी हा लगभग 50 करोड़ के साथ बनाई गई एक ऐसी फिल्म हैं जिसमे आपको लव ट्रायंगल देखने को मिल रहा है जो इससे पहले दर्शक 90 की दशक की फिल्मों मे देख चुके है। लेकिन ये सत्य है कि, फिल्म दर्शको एंटरटेन का वादा करती, जिसकी कॉमेडी और मनोरंजक कहानी सिनेमाघरों की कुर्सी पर पर बंधे रखेंगी, लेकिन सच तो ये हैं इन सब पहलू के बावजूद ‘मेरे हस्बैंड की बेवी’ दर्शको को लुभा न सकी है। जिसकी बड़ी बजह छावा हो सकती हैं।

Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 13
Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 13

Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day Wise

DayIndian Net Collection
Day 11.5 करोड़ रुपये
Day 21.7 करोड़ रुपये
Day 31.25 करोड़ रुपये
Day 40.6 करोड़ रुपये
Day 50.6 करोड़ रुपये
Day 60.7 करोड़ रुपये
Day 70.45 करोड़ रुपये
Day 80.27 करोड़ रुपये
Day 90.4 करोड़ रुपये
Day 100.5 करोड़ रुपये
Day 110.23 करोड़ रुपये
Day 120.19 करोड़ रुपये
Day 130.18 करोड़ रुपये
टोटल कमाई8.57 करोड़ रुपये
Note: ये कमाई सेकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक हैं।

Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 13

फ़िहलाल कमाई पर नजर डाले तो, मुदस्सर अजीज के निर्देशन मे बनने वाली ‘मेरे हस्बैंड की बेवी’ अर्जुन कपूर की इस फिल्म मे शुरुआती तीन दिनों तक 1 करोड़ के आंकड़े को टच किया है। पर इसके बाद ये बॉक्स ऑफिस पर कमज़ोर पड़ती गई है। रिपोर्ट के मुताबिक ‘मेरे हस्बैंड की बेवी’ के 10 वे दिन का कलेक्शन मात्र 50 लाख रुपये का था। 11 वे दिन मे घटकर 23 लाख हुए और 12 वे दिन इससे भी कम 19 लाख रुपये लेकिन कल ‘मेरे हस्बैंड की बेवी’ का 13 वां दिन था। जहा इसने 18 लाख रुपये कमाए, ऐसे मे MHKB का 19 दिनों का टोटल कलेक्शन 8.57 करोड़ का हो चुका हैं।

Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 13 Worldwide

ओवरसीज मे इसके कलेक्शन मे जाम सा लग चुका है। इसने विदेशो से 75 लाख रुपये का कारोबार किया हैं। जिसने 10 करोड़ के आंकड़े को करते हुए वर्ल्डवाइड कलेक्शन 10.42 करोड़ रुपये का हो गया हैं। जो खराब कमाई हैं।

अर्जुन कपूर की पिछली फिल्म ने थी जबरदस्त कमाई

बता दे कि, उनकी पिछली फिल्म ‘सिंघम अगेन’ ने इससे कई गुना बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। जिसमे अर्जुन विलेन के किरदार मे थे। लेकिन ये उनकी लीड हीरो के तौर पर फिल्म नहीं थी। इसमे अजय देवगन जैसे बड़े सुपरस्टार और साथ मे अक्षय कुमार और रणवीर सिंह का साथ मिला था। जिसने ओपनिंग डे पर 43.70 करोड़ की कमाई की थी। जो ‘मेरे हस्बैंड की बेवी’ के टोटल कलेक्शन से पांच गुना ज्यादा है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment