Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 18: अर्जुन कपूर की फिल्म मे आया उछाल, की शानदार कमाई

Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 18: 21 फरवरी को रिलीज हुई अर्जुन कपूर की रोमांटिक ड्रामा फिल्म जिसमे कॉमेडी भी देखने को मिली है जी हा ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ जिसके कलेक्शन ने मेकर्स को निराश किया है हालांकि इसे शुरुआत मे इस फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले थे जिससे कयास लगाए जा रहे थे। कि, ये धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बना लेंगी, लेकिन इस फिल्म के साथ ऐसा नहीं हुआ छावा के सामने ये टिकने मे नाकामयाब रही हैं। ऐसे मे इसका अब तक जो टोटल कलेक्शन निकल कर आया है वो आपके अंदाजे से बिलकुल अलग होंगा है आइए जानते है अर्जुन कपूर की MHKB का अब तक का टोटल कलेक्शन।

Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection

अर्जुन कपूर जिनकी फिल्मों ने ज्यादा तर बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष किया है एक्टर को एक हिट फिल्म की जरूरत है जिसके लिए एक्टर पिछले कई समय से इसकी तलास मे है। ऐसे मे पिछले महीने रिलीज हुई पारिवारिक ड्रामा फिल्म ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ जिसके ट्रेलर ने दर्शको का जरूर ध्यान आकर्षित किया था। लेकिन छावा की बजह से ये फिल्म दर्शको के बीच मे हाइप क्रिएट नहीं कर पाई हैं। यदि छावा ये सामने ये फिल्म रिलीज नहीं होती तो, शायद बॉक्स ऑफिस पर इसकी इतनी हालत खराब न होती।

जी हा 28 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास पकड़ नहीं दिखाई थी। हर फिल्म के लिए पहला वीकेंड सबसे महत्वपूर्ण और कमाई के लिहाज से सबसे खास रहता है लेकिन ये यहा भी फीकी रही बता दे कि, सेकनिल्क के मुताबिक इसका फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन 4 करोड़ से ज्यादा था। जो काफी धीमा और कम कलेक्शन है लेकिन यहा तो फिर भी ठीक था इसके बाद ये कभी 1 करोड़ के करीब भी नहीं आ पाई हैं।

Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 18
Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 18

Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day Wise

DayIndian Net Collection
Day 1 1.5 करोड़ रुपये
Day 2 1.7 करोड़ रुपये
Day 3 1.25 करोड़ रुपये
Day 4 0.6 करोड़ रुपये
Day 5 0.6 करोड़ रुपये
Day 6 0.7 करोड़ रुपये
Day 7 0.45 करोड़ रुपये
Day 8 0.27 करोड़ रुपये
Day 9 0.35 करोड़ रुपये
Day 10 0.40 करोड़ रुपये
Day 11 0.2 करोड़ रुपये
Day 12 0.12 करोड़ रुपये
Day 13 0.11 करोड़ रुपये
Day 14 0.18 करोड़ रुपये
Day 15 0.14 करोड़ रुपये
Day 16 0.3 करोड़ रुपये
Day 17 0.2 करोड़ रुपये
Day 18 0.16 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 9.23 करोड़ रुपये
Note: ये आंकड़े सेकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक हैं।

Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 18

दरअसल ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ सिनेमाघरों मे 18 दिन बिता चुकी है पर इसके कलेक्शन 18 करोड़ रुपये भी नहीं हो पाए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इसने एक हफ्ते मे 6.8 करोड़ की कमाई की थी जिसके बाद ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ ने सेकंड वीक मे लगातार लाखो मे ही सिमट कर रही, तो वही अब इसका तीसरा हफ्ता चल रहा है।

MHKB ने 15 वे दिन मात्र 14 लाख रुपये की कमाई की 16 वे दिन इसने ग्रोथ दिखाई कमाए 30 लाख रुपये तो वही संडे को क्रिकेट मैच के कारण 20 लाख रुपये कमाए कल ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ का कल 18 वां दिन था जिसने कुल 16 लाख की कमाई हैं। ऐसे ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ 18 दिनों का कलेक्शन 9.23 करोड़ रुपये का हो चुका हैं।

Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 18 Worldwide

वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो, ये इसने विदेशी से कुल 75 लाख की कमाई की है जिससे इससे टोटल वर्ल्डवाइड कमाई11.59 करोड़ की हो चुकी हैं।

50 करोड़ से बनी है फिल्म

इसका बजट 50 करोड़ का है। पर इसका कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ के करीब है। जो दिखाता है कि, बिजनेस के लिहाज से ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ ने कितना कम कलेक्शन किया हैं। अब इसके प्रदर्शन को देखते हुए, लग रहा है ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ को सिनेमाघरों से हटाई जाने वाली हैं। जानकारी के लिए बता दे कि, इसे पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया हैं। जिसमे प्रमुख भूमिका मे अर्जुन कपूर आदित्य सील साथ मे दो लीड एक्ट्रेस भूमिका पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment