Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 6: अर्जुन कपूर इस फिल्म का निकला दम, जाने आज की कमाई

Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 6: अर्जुन कपूर की ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ बॉक्स ऑफिस पर कीड़ी की चाल रही रही इसकी कमाई सुस्त हो चुकी है जिससे आंदजा लगाया जा रहा अर्जुन की ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों से विदाई लेने वाली है। क्योकि इसका भविष्य कुछ खास नहीं दिख रहा है जिससे कहा जा सके मेरे हस्बैंड की बीवी वाकई बॉक्स ऑफिस पर कमबैक कर रही है। जी हा दरअसल आज इसका छठा दिन जिसकी रिपोर्ट हम लेकर आए जिसके कलेक्शन नीचे बताई गए है। आज अर्जुन कपूर की ये फिल्म महाशिवरात्रि के चलते बॉक्स ऑफिस पर ग्रोथ दिखा रही हैं।

Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 6

रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म मेरे हस्बैंड की बीवी जिसने ट्रेलर के रिलीज के बाद दर्शको को खुस किया था लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पा रही है फ़िहलाल जहा ये शुरुआत मे करोड़ो रुपये के साथ की थी लेकिन तीन दिनों के बाद ये आंकड़ा लाखो मे आ चुका हैं। तो वही इसकी हालत पस्त हो चुकी हैं। जिससे माना जा रहा है मेरे हस्बैंड की बीवी का बॉक्स ऑफिस पर कमबैक होना मुश्किल है।

दर्शक नहीं दिखा रहे रुचि

अर्जुन कपूर की इस फिल्म को लेकर ऑडीयंस के बीच मे कोई बज देखना को नहीं मिल रहा था। साथ ही ये फिल्म ऐसे समय रिलीज हुई जहा पर पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई रही थी। दरअसल छावा को लेकर ऑडीयंस के बीच मे जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है हर तरफ इसके चर्चा थी।

जिसकी बजह फिल्म मे निभाए गए अवॉर्ड विंग किरदार जो जनता को सिनेमाघरों मे खीचने के लिए आकर्षित कर रहे है। जिसके कारण अर्जुन कपूर की ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ को देखने के लिए दर्शक रुचि नहीं दिखा रहे हैं। ऐसे मे छावा के तूफान के दौरान जब ये रिलीज हुई तो पहले ही दिन 2 करोड़ के आंकड़े को टच नहीं कर पाई जिससे अब फिल्म का हाल सिनेमाघरों से विदाई की और इशारा कर रहा हैं।

जी हा मुदस्सर अजीज द्वारा निर्देशित की रोमांटिक फिल्म जिसमे कॉमेडी का मिश्रण भी शामिल हैं। जो आपको हसाने का वादा करती है। जिसमे अर्जुन कपूर आदित्य सील साथ ही फ़ीमेल लीड मे भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह भी मुख्य रोल मे है जिन्हों ने एक्टर के किरदार की पत्नी की भूमिका निभाई है। फिल्म पूजा एंटरटेनमेंट ने किया हैं।टोटल कमाईफ़िहलाल कमाई पर नजर डाले तो, इसने 5 दिनों कुल सुस्त कमाई की हैं इसने पहले दिन 1.5 करोड़ रुपये कमाए

Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Total

सेकंड डे थोड़ी गोर्थ दिखाई 1.7 करोड़ रुपये तो वही संडे को अर्जुन का इस फिल्म को 1.5 करोड़ रुपये कमाए, इसके बाद जाहिर सी बात थी कि, ये फिल्म वीकेंड मे लाखों की कमाई करने वाली है हुआ भी कुछ ऐसी ही, दरअसल इसने चौथ दिन कुल 60 लाख रुपये कमाए जबकि कल इसका 5 वां दिन था जहा इसने मात्र 50 लाख रुपये की कमाई जिससे मेरे हस्बैंड की बीवी ने 5 दिनों मे भारत मे 5.63 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 6 Worldwide
Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 6 Worldwide

Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 6

DayIndian Net कलेक्शन
Day 11.35 करोड़ रुपये
Day 21.7 ]करोड़ रुपये
Day 31.25 करोड़ रुपये
Day 40.06 करोड़ रुपये
Day 50.58 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई5.63 करोड़ रुपये
Day 60.43 करोड़ रुपये (रात 7 बजे तक)
Note: कमाई के आंकड़े सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारोट हैं।

आज की बात करें तो, अर्जुन कपूर ये फिल्म छटे दिन भी इसका मामला कुछ ऐसा ही है आज भी मेरे हस्बैंड की बीवी छठे दिन 1 करोड़ के आंकड़े को टच कर सकती है हो क्योकि आज महाशिवरात्रि हैं, जिसके कारण मेरे हस्बैंड की बीवी ने आज रात 7 बजे तक छठे दिन इसका कलेक्शन 0.43 करोड़ का हो गया हैं।

Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 6 Worldwide

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अभी महज ये केवल 10 करोड़ के आसपास ही पहुंची हैं। मेरे हस्बैंड की बीवी ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी हैं। लेकिन इसका बजट 50 करोड़ का हैं। पर कमाई 10 करोड़ भी नहीं, जो निराशाजंक हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment