Metro In Dino Review in Hindi: आदित्य रॉय कपूर स्टारर फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ जिसके ट्रेलर में दिखाई गई कहानी से दर्शक काफी इंप्रेस हुए है। जिसे देखने के लिए लोग 4 जुलाई का बेसब्री प्रतीक्षा कर रहे है। लेकिन अब कुछ ही घंटों का इंतेजार बचा हुआ है। क्योकि कल से दुनिया भर के सिनेमाघरों में ‘मेट्रो इन दिनों’ रिलीज होने वाली है। ऐसे में रिलीज से पहले अनुराग बसु की इस फिल्म के रिव्यू सामने आ चुके है। चलिए जानते है। ‘मेट्रो इन दिनों’ को कुछ तरह के रिव्यू मिल रहे है।
Metro In Dino Review in Hindi
लगभग 2 साल बाद आदित्य रॉय कपूर फिर से सिनेमाघरों की स्क्रीन पर नजर आने वाले है। उनकी फिल्म ने शानदार माहौल बना रखा है। इसकी बजह से इसकी दिलचप्स कहानी भी है। जो ट्रेलर से ही सकारात्मक चर्चा क्रिएट कर चुकी है। जिससे फैंस 4 जुलाई को रिलीज होने वाली फिल्में के लिए सिनेमा प्रेमी काफी उत्साहित है। ऐसे में अनुराग बसु की ये फिल्म ओपनिंग डे पर भी कमाल कर सकती है। क्योकि फिल्म के जो रिव्यू सामने आ है। उसने दर्शकों को और उत्साहित कर दिया है। आइए जानते इसके रिव्यू
Metro In Dino Reviews कैसे रहे

अनुभवी कलाकारों से सजी ‘मेट्रो इन दिनों’ के सोशल मीडिया पर रिव्यू सामने आ चुके है। जो फिल्म के लिए लोगों के बीच में पॉज़िटिव छवि क्रिएट कर रही है। दरअसल फिल्म समीक्षक कुलदीप गढ़वी ने भी इसे मास्टरक्लास बताते 5 में से साड़े चार स्टार की रेटिंग दी है। साथ ही इसकी तारीफ में कहानी को ब्यूटिफुल इमोशनल और भावपूर्ण बताते हुए इसे सिनेमा प्रेमियों के लिए देखने लायक फिल्म बताई है।
Watched Censor #MetroInDino Movie
— Kuldeep Gadhvi (@kuldeepgadhvi70) June 28, 2025
Emotional. Beautiful. Soulful.
⭐ Rating: 4.5/5
4th July Don’t miss it@SaraAliKhan @AnupamPKher @Neenagupta001 @TripathiiPankaj @konkonas @alifazal9 @fattysanashaikh @basuanurag @ipritamofficial #AdityaRoyKapur
Readhttps://t.co/RKo6sjoijt
इसके अलाबा ट्वीटर पर कई प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। अभी तक ‘मेट्रो इन दिनों’ को उच स्तरीय रेटिंग के साथ शानदार कहानी जो दिल छू लेने वाली बताई जा रही है। साथ ही अनुभवी कलाकारों का मजबूत अभिनय जिसमे अनुपम खेर की प्रशंसा के अलाबा पंकज त्रिपाठी समेत फिल्म में नजर आई चार प्रमुख जोड़ियों का अभिनय को बेहतरीन बताया जा रहा है।
#MetroInDino : ⭐⭐⭐½
— Asad (@KattarAaryan) July 2, 2025
Metro… In Dino is a heartwarming and nicely shot film about different people and their relationships in a big city. It’s a sequel to Life in a… Metro, and it has that same emotional vibe.
The music by #Pritam is really good and adds a nice feel to the… pic.twitter.com/bGhvujijoz
2007 में रिलीज हुई फिल्म का सीक्वल है
पॉज़िटिव रिव्यू बटोरने वाली ये फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ का सीक्वल है। जिसका डायरेक्शन इस बार भी अनुराग बसु ने किया है। हालांकि निर्माता ने कलाकारों को रिटेन नहीं किया है। पहली फिल्म में जहा शाइनी आहूजा, कंगना रनौत, शिल्पा शेट्टी धर्मेंद्र समेत मुख्य भूमिका में इरफान खान भी थे। किन्तु इस बार भी इसमे मंझे हुए कलाकारों के साथ आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर, फातिमा सना शेख नीन गुप्ता, पंकज त्रिपाठी और अली फजल जैसे अन्य कलाकार इस फिल्म का हिस्सा है।
फिल्म की कहानी
बता दे कि, फिल्म टूटे दिलों की कहानी पर केन्द्रित है। जिसमे उलझे रिश्तों की कहानी को नए अंदाज के साथ पेश किया जाएंगा, फिल्म में चार जोड़ियों जो एक दूसरे से जुड़ी हुई है। उनके बीच में प्रेम संबद्धों को खूबसूरत तरह से दिखाया गया है। जो आज की जनरेशन से मेल खाता है। जिसमे भावात्मक दृश्य और कॉमेडी देखने को मिलेगी, साथ ही दिल जीतने वाला प्रीतम संगीत भी सुनने को मिलने वाला है। बता दे कि, कहानी अनुराग बसु द्वारा लिखी गई है। जबकि निर्माण टी-सीरीज फिल्म्स ने किया है। जो 4 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। देखना दिलचप्स होंगा ‘मेट्रो इन दिनों’ पहले दिन क्या कमाल करती है।
ये भी पढ़े…