Mirai Box Office Collection Day 1: पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर मिराय का जलबा जानिए ओपनिंग डे कलेक्शन

ट्रेलर से जबरदस्त संकेत देने वाली ‘मिराय’ जिसका इंतेजार काफी समय से किया जा रहा था। ऐसे में आज से ‘मिराय’ सिनेमाघरों में उपलब्द हो चुकी है। दरअसल आज कई बॉलीवुड फिल्मों के सामने तेजा सज्जा की फिल्म को नॉर्थ में भी रिलीज किया गया है। कई फिल्मों के क्लैश के बावजूद मिराय बॉक्स ऑफिस पर धमाकेधार कमाई करती नजर आ रही है। क्योकि फिल्म के शानदार रिव्यू दर्शकों को पहले दिन सिनेमाघरों की और खीच रहे है। जिससे शुरुआत शानदार आंकड़े के साथ होने वाली है। चलिए जानते है Mirai Day 1 Collection कितना कर चुकी है।

Mirai Box Office Collection- डे 1 की रिपोर्ट

हर साल पौराणिक फिल्मों का चलन बढ़ता जा रहा है। इस साल भी इस शैली की कई फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। ऐसा बीते कुछ सालों में ज्यादा देखने को मिला है। क्योकि सिनेमा प्रेमियों पर यदि फिल्म ने गहरी छाप छोड़ दी तो। उसके बाद लंबे समय तक मोटी कमाई करती है। जिसका एग्जांपल ‘महावतार नरसिम्हा’ है जिसकी रिकॉर्ड तोड़ कमाई रही थी। ऐसे में फिर से आज एक और तेजा की पौराणिक फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। नाम है मिराय जिसका इंतेजार बेसब्री से हो रहा था।

मिराय को मिल रहे जबरदस्त रिव्यू

हाल ही में इस साउथ फिल्म को सेंसर बोर्ड की और से सकारात्मक रिस्पांस मिला है। बोर्ड ने फिल्म की कई पहलू में प्रशंसा की है। जिसमे तेज सज्जा का अभिनय कोशल जो प्रभावशाली के साथ फिल्म में सबसे आकर्षण का केंद्र बनाता है। इनका ये किरदार लोगों के लिए यादगार ओर कभी न भूल पाने वाला साबित होगा। जिसमे दृश्य कम बजट में कमाल के है। साथ ही निर्देशन से दर्शकों को बांधे रखने वाली मिराय विलने के रोल में मनोज कुमार मांचू ने भी शानदार काम किया है। जिसमे इनकी प्रस्तुति असरदार है। कुल मिलाकर मिराय को इंटरटेनर फिल्म बताया जा रहा है। चलिए जानते है पहले दिन की कमाई

Mirai Box Office Collection Day 1

Mirai Box Office Collection Day 1
(इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

हनुमान से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले तेजा सज्जा जिनकी दूसरी पैन इंडिया फिल्म है। जो आज नॉर्थ के सिनेमाघरों में उपलब्ध हो चुकी है। जहा दर्शकों की और से मिल रहे शुरुआती रिव्यू के कारण मिराय पहले दिन की शुरुआत शानदार आंकड़े के साथ कर रही है। सबसे अधिक कारोबार तेलुगु भाषा से नजर आ है। दरअसल आज तेजा सज्जा की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन है.

ऐसे में ट्रेड एक्सपर्ट के अनुसार मिराय ओपनिंग डे पर लगभग 11 करोड़ के आसपास का नेट कलेक्शन कर सकती है। मिराय ने पहले दिन आज 13 करोड़ की कमाई की।

मिराय की स्टोरी क्या है

तेलुगु सिनेमा की ये फिल्म नौ पवित्र ग्रंथो की सूरक्षा पर आधारित फिल्म है। ये ग्रंथ काफी पावरफुल होते है। जिनमे अलौकिक शक्ति होती है। इसमे सुपरयोद्धा का किरदार तेजा सज्जा ने निभाया है। जिसमे वे मॉर्डन अवतार में भी नजर आए है। फिल्म में इनका किरदार एक जादुई अस्त्र खोजता है। जिस पर खालयनक की भी नजर है। ये एक काल्पनिक पौराणिक कथा है। जिसे निर्देशित कार्तिक गट्टामनेनी ने किया है। और कहानी लिखने में भी इनका अहम योगदान है। नकारात्मक रोल में मनोज कुमार मांचू नजर आए है। जिसमे रितिका नायक भी मुख्य रोल में है।

Disclaimer: ध्यान दे सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार तेलुगु फिल्म मिराय के पहले दिन के कलेक्शन बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment