Mirai Box Office Collection Day 3: पिछल दो दिनों में दर्शकों को एंटरटेन करते हुए मिराय ने बॉक्स ऑफिस पर पैसा भी खूब छापे है। किन्तु आज सबसे अधिक जलबा देखा जा रहा है। जो वर्किंग डेज के लिए भी अच्छा संकेत है। दरअसल साउथ की पैन इंडिया फिल्म ‘मिराय’ का पहला संडे है। जिसकी कमाई आज तेजी से हो रही है। जिससे हिट और फ्लॉप को लेकर भी साफ हो चुका है। चलिए जानते है Mirai दूसरे दिन कलेक्शन कितना कर लिया है।
Table of Contents
Mirai पहले संडे को दिखा रही जलबा
तेलुगु सिनेमा की फिल्मों का जलबा पिछले काफी सालों से देखने को मिल रहा है। इस समय साउथ सिनेमा की फिल्मों की तुलना में बॉलीवुड फिल्मों का दबदबा काफी कम रहा है। दरअसल एक महीने के अंदर साउथ की कोई न कोई एक फिल्म सिनेमा प्रेमियों को अपनी कहानी से संतुष्ट करके जबरदस्त हिट होती है। हाल ही में रिलीज हुई लोका चैप्टर 1 ने अपनी कमाई से हैरान किया है। ऐसे 2 दिन पहले रिलीज हुई ‘मिराय’ भी दर्शकों के दिल जीतते हुई एक बड़ी कामयाब की और जा रही है।
कल शनिवार को मिराय ने कमा डाले इतने करोड़
पिछले 2 दिनों में ही इस फिल्म ने एक बड़ी कामयाबी संकेत दिया है। जबरदस्त ओपनिंग के बाद मिराय दूसरे दिन भी अपनी मजबूत स्थिति दिखाकर तगड़ी कमाई की है। जो मौजूदा बॉलीवुड की बड़ी फिल्म बागी 4 से काफी अधिक है। दरअसल कल मिराय ने पहले शनिवार को 15 करोड़ के नेट कलेक्शन किया है। जिसमे नॉर्थ के आंकड़े भी है। ऐसे में छोटे बजट से बनाई गई सेकनिल्क के अनुसार मिराय ने दो दिनों से ही 28 करोड़ कमा लिए है।
Mirai Box Office Collection Day 3

आज जो न केवल इसके लिए छुट्टी का दिन है बल्कि कमाई के तौर पर भी देखें तो, आज कलेक्शन में जबरदस्त तेजी नजर आ रही है। जो मिराय को सकारात्मक रिस्पांस को दर्शाता है। जिसके कारण दर्शक छुट्टी के दिन फिल्म का लुत्फ उठाने के लिए बड़े पर्दे की और ज्यादा मात्रा में आकर्षित हो रहे है। दरअसल आज पहले रविवार का फायदा उठाते हुए मिराय तीसरे दिन 17 से 18 करोड़ को टच करती दिख रही है।
डे | भारतीय नेट कलेक्शन |
डे 1 | 13 करोड़ रुपये |
डे 2 | 15 करोड़ रुपये |
डे 3 | 17.33 करोड़ रुपये (प्रारंभिक अनुमान) |
टोटल कमाई | 45.33 करोड़ रुपये |
मिराय हिट हुई या फ्लॉप
कार्तिक गट्टामनेनी ने जिस प्रकार इसे कम लागत में बनाकर थिएटर में पेश किया है। ये फिल्म पहले दिन से ही सफल मानी जा रही है। हर जगह से इसकी सफलता की रिपोर्ट के सामने आई है। क्योकि बजट 50 करोड़ का है किन्तु तीन दिनों में ही मिराय अपने आधे से ज्यादा बजट रिकवर करके अगले हफ्ते में हिट होने वाली है।
Disclaimer: इस लेख में सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार तेलुगु फिल्म ‘मिराय’ के तीन दिनों के कलेक्शन बताए गए है।
ये भी पढ़े…
- Mirai Box Office Collection Day 2: तेजा सज्जा ने अपनी ही ब्लॉकबस्टर फिल्म हनुमान को चटाई धूल, जानिए कमाई
- Heer Express Box Office Collection Day 2: फैमिली ड्रामा को बेहतर अंदाज के साथ दिखाती ‘हीर एक्सप्रेस’ जानिए कमाई
- Mirai Movie Budget: कम बजट में दमदार फिल्म बनी है ‘मिराय’ जानिए कितना है बजट

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।