Mirai Box Office Collection Day 5: साउथ फिल्म का दबादबा वर्किंग डेज में भले ही कम हुआ है किन्तु फिल्म ने तगड़ी कमाई करके बॉलीवुड निर्मताओं को एक बड़ी सीख दी है कि, कम बजट में भी शानदार एक्शन और वीएफ़एक्स के साथ एक अच्छी फिल्म को बनाया जा सकता है। फ़िहलाल संडे के बाद फिल्म की कमाई में 60% से अधिक ड्रॉप आया है तो वही आज कितानी कमाई कर सकती है चलिए जानते है Mirai Day 5 Collection कितना कर सकती है।
Table of Contents
Mirai की कमाई में आई कल गिरावट
तेजा सज्जी की मौजूदा फिल्म उनकी ‘हनुमान’ मूवी की तरह तगड़ी कमाई कर रही है। शानदार एक्शन, वीएफ़एक्स और पौराणिक कथा के रूप में दिखाई गई साइंस फिक्शन कहानी ने दर्शकों के दिल जीत लिए जिसमे तेजा सज्जा हनुमान फिल्म की तरह अपने किरदार में स्क्रीन पर प्रभावशाली नजर आए है। साथ में मनोज कुमार मांचू लोगों को खूब पसंद आए यही कारण है फिल्म सफलता की यात्रा कर रही है।
कल मंडे को आया 65% का ड्रॉप
वीकेंड के तीन दिनों तक बॉक्स ऑफिस ऑफिस पर भूचाल मनाने वाली मिराय का जलबा वीकेंड में जबरदस्त रहा है। जिससे फिल्म 40 करोड़ को आसानी से पार चली गई थी। ऐसे में कल मंडे था जहा 61.45% ड्रॉप देखने को मिला दरअसल सेकनिल्क के अनुसार तेजा सज्जा की फिल्म मिराय का कल चौथा दिन था। जिसकी कमाई कुल 6.4 करोड़ की हुई है। जबकि तीसरे दिन इस साउथ फिल्म ने 16.6 करोड़ का बिजनेस किया था।
Mirai Box Office Collection Day 5

आज पर नजर रखें तो, कार्तिक गट्टामनेनी के डायरेक्शन में बनी इस पौराणिक कथा को आज भी दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। इसकी बजह लोगों की और से दी गई प्रतिक्रिया जिसके कारण साउथ ही नहीं बल्कि हिन्दी ऑडीयंस भी वर्किंग डेज में सिनेमघरों की और रुख कर रही है।
डे 1 | 13 करोड़ रुपये |
डे 2 | 15 करोड़ रुपये |
डे 3 | 16.6 करोड़ रुपये |
डे 4 | 6.4 करोड़ रुपये |
डे 5 | 6 करोड़ रुपये |
टोटल कमाई | 57 करोड़ रुपये |
एक बड़ी हिट बन सकती फिल्म
तेजा सज्जा की मौजूदा फिल्म एक बड़ी हिट बन सकती है। क्योकि 50 करोड़ जो लगभग भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिकवर हो गया विदेशों से 19.15 करोड़ की कमाई हो चुकी है। जिसके परिणामस्वरूप अगर सब कुछ ठीक रहा तो, मिराय भारत से 100 करोड़ को आसानी से पार करके एक बड़ी हिट फिल्म बन सकती है। बस शर्त इतनी है कि, इसे निरंतर अच्छी कमाई करनी होंगी।
Disclaimer: ध्यान दे सेकनिल्क की रिपोर्ट के आधार पर मिराय के पांच दिनों के कलेक्शन बताए गए है।
ये भी पढ़े…
- Mirai Box Office Collection Day 4: तेजा सज्जा की फिल्म में आज आई गिरावट जानिए मिराय का चौथ दिन का कलेक्शन
- Param Sundari Box Office Collection Day 18: परम सुंदरी नहीं संभाल पा रही साउथ फिल्म मिराय की टक्कर, जानिए टोटल कमाई
- Haiwaan: अक्षय कुमार और सैफ अली खान की हैवान का आउटडोर शेड्यूल कंप्लीट, वायरल हुई तस्वीरें

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।