Mukul Dev Death: सान ऑफ सरदार फिल्म में काम करने वाले मुकुल देव जिन्हों ने बॉलीवुड समेत कई कई साउथ और पंजाबी फिल्मों काफी काम किया था। लेकिन पिछले कुछ सालों मुकुल देव बड़े पर्दे से दूर थे। लेकिन अब ये बड़े पर्दे से हमेश के लिए दूर रहेंगे, दरअसल इनकी मौत हो चुकी हैं। जिसने फिर से बॉलीवुड इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया है।
फेमस एक्टर मुकुल देव का हुआ निधन
अपनी बेहतरीन फिल्मों से इंडस्ट्री में नाम कमाने वाले मुकुल देव जिन्हों ने कई शानदार हिन्दी फिल्मों के अलाबा अन्य भाषा की फिल्मों में भी काम किया है। ‘सन ऑफ सरदार’ में इनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था। लेकिन अभी-अभी एक दुखद खबर सामने आ चुकी है। जिसने बॉलीवुड और फैंस के बीच में दुख महौल बना दिया है। दरअसल लोकप्रिय एक्टर मुकुल देवा का निधन हो चुका है। ये सुनकर हर कोई सोशल मीडिया पर दुख जता रहा हैं।
महज 54 साल के थे एक्टर
खबरें के अनुसार एक्टर की मौत आज 24 मई को बताई जा रही हैं। हालांकि मौत की बजह सामने नहीं आई हे लेकिन कई रिपोर्ट के अनुसार मुकुल देव पिछले कुछ समय से बीमारी का शिकार थे। दुख की बात है कि, इस एक्टर ने आज 54 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है। इनका जन्म साल 1970 में भारत में भारत में हुआ था। एक्टर कई सालों से फिल्मों से दूर भी थे इन्हें लास्ट बार Anth The End फिल्म में देखा गया था। जो 2022 में रिलीज हुई थी।
1996 में की थी करियर की शुरुआत
अभिनेता ने कई महत्वपूर्ण फिल्मों में काम किया जो सफल भी रही है साल 2012 में अजय देवगन की हिट फिल्म ‘सान ऑफ सरदार’ में इन्होंने टोनी सिंह के किरदार से लोगो से खूब प्रशंसा लूटी थी। जिसके बाद भी लगातार काम करते रहे है बता दे कि, एक्टर ने साल 1996 में अपने करियर की शुरुआत ‘मुमकिन’ टीवी सीरियल से की थी। इसी साल ही उनकी ‘दस्तक’ हिन्दी फिल्म रिलीज हुई थी। अपने दमदार आभिनय से मुकुल देव ने आवारा, यमला पगला दीवाना, पागलपंती, My Story, निर्दोष जैसी कई अन्य फिल्म अलग-अलग भाषा में की हैं।
ये भी पढ़े…
- Housefull 5 Trailer जल्द होना वाला रिलीज, टीजर हुआ फिर से री-स्टोर
- Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 2: पहले दिन के बाद दूसरे दिन भी रिकॉर्ड कमाई, जाने रिपोर्ट
- Box Office Report: केसरी वीर, भूल चूक माफ या कपकपी आखिर कौन बनी है बॉक्स ऑफिस की किंग!

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।