Nagabandham First Look: साउथ सिनेमा के लोकप्रिय एक्टर विराट कर्ण (Virat Karrna) इन दिनों अपनी आने फिल्म को लेकर चर्चा मे हैं उनकी आगामी फिल्म ‘नागबंधम’ जिसका आज इसका जबरदस्त फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया हैं। फिल्म को बड़े स्तर पर बनाया जा रहा हैं। जिसे कई भाषा मे रिलीज जाएंगा।
Table of Contents
साउथ फिल्म नागबंधम फर्स्ट लुक रिलीज
नॉर्थ ऑडीयंस अब साउथ फिल्मों को ज्यादा तबब्जों दे रही हैं। जिसके कारण साउथ सिनेमा के निर्माता अपनी फिल्मों को पैन इंडिया के तौर पर बना रहे हैं ऐसी ही तेलुगू सिनेमा की ‘नागबंधम’ हैं जिसको लेकर ऑडीयंस भी काफी इंतेजार कर रही हैं। कई समय से दर्शक इसके पोस्टर के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं थे। लेकिन आज इस पैन इंडिया फिल्म का शानदार फर्स्ट लुक का अनावरण कर दिया हैं। जो दिखने मे फिल्म के लिए उत्सुकता क्रिएट कर रहा हैं।
राणा दग्गुबाती किए नागबंधम का फर्स्ट लुक रिवील
साउथ की बहुप्रतीक्षित फिल्म नागबंधम का पहले पोस्टर राणा दग्गुबाती ने अपने सोशल मीडिया पर रिलीज किया हैं। जिसमे लीड एक्टर विराट कर्ण का जबरदस्त लुक देखने को मिल रहा हैं पोस्टर मे आप देख सकते है कि, अभिनेता समुन्द्र मे खतरनाक लुक मे मगरमच्छ के जबड़े को फाड़ते हुए नजर आ रहे हैं फैंस इस पोस्टर को देखने के बाद हिन्दी ऑडीयंस भी इस फिल्म के लिए एक्साइटेड हो चुकी हैं।
So happy to present the first look of @ViratKarrna from #Nagabandham.
— Rana Daggubati (@RanaDaggubati) January 13, 2025
Already feels like an exhilarating ride 🙂
Best wishes to my dearest #AbhishekNama garu, @nikstudiosindia and the entire team!!!@AbhishekPicture #KishoreAnnapureddy@ViratKarrna @NabhaNatesh @Ishmenon… pic.twitter.com/GXSSNYdlcg
नागबंधम कब होंगी रिलीज
इसकी रिलीज़ की बात करें तो, आज इस तेलुगू फिल्म को इसी साल 2025 तमिल, तेलुगू और कन्नड के अलाबा हिन्दी भाषा मे रिलीज किए जाएंगा, इस फिल्म की शूटिंग जोरों से बर्तमान मे चल रही हैं। जानकारी के लिए बता दे कि, इसमे विराट कर्ण और राणा दग्गुबती के अलाबा जगपति बाबू, जय प्रकाश, मुरलीशर्मा साथ ही फ़ीमेल रोल मे नाभानटेश और ईश्वर्यामेनन मुख्य भूमिका मे हैं।
इसके डायरेक्श की कमान अभिषेक नामा ने संभाली हैं। जिसके लेखक अभिषेक नामा और कल्याण चक्रवर्ती और श्रीकांत विसा हैं। नागबंधम फिल्म का निर्माण अभिषेक पिक्चर्स और एनआईके स्टुडियो द्वारा किया जा रहा हैं। फ़िहलाल देखते हैं जब ये रिलीज होंगी तो नॉर्थ मे किस तरह का प्रदर्शन करती हैं।
- Gadar 3 Update: गदर 3 के लिए अमीषा पटेल ने दिया अपडेट
- Chhava Movie Trailer Release Date, Story, Star Cast, Release Date: छावा मूवी सम्पूर्ण जानकारी
- Game Changer Movie Box Office Collection Day 3: गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3 कितना रहा
- Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 40: पुष्पा 2 की सुनामी फिर किया हैरान।