Bhojpuri Song: Neelkamal Singh और Sweety Mishra का ये नया सॉन्ग यंग ऑडीयंस का दिल छू रहा है

Bhojpuri Song: Neelkamal Singh जो न केवल अपनी आवाज बल्कि अपने दमदार अभिनय से म्यूजिक एल्बम में जान डाल देते है। खास कर उनकी आवज जो हर श्रोताओं को संतुष्ट करने वाली होती है। जो हमें उनके नए म्यूजिक एल्बम में देखने को मिल रही है। दरअसल कुछ दिन पहले नीलकमल सिंह का एक रोमांटिक सॉन्ग डिजिटल प्लेटफॉर्म रिलीज हुआ था।

जिसका लाजवाब टाइटल ‘बालों में गुलाब’ (Baalon Mein Gulab) है जो इस समय अपने धमेकदार प्रदर्शन से यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। जिसकी मुख्य बजह इसके खूबसूरत बोल भी है।

‘बालों में गुलाब’ सॉन्ग इंटरनेट पर मचा रहा धमाल

Video Credit: Saregama Hum Bhojpuri

भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय आवाज में Neelkamal Singh का नाम भी आता है। इनके गाने का स्टाइल जो हर श्रोताओं को न केवल आनंदित करता, बल्कि इनकी आवाज में भावात्मक जुड़ाव भी होता है। जिसकी बजह से इनकी मधुर आवाज दर्शकों के बीच में लोकप्रिय बन चुकी है। जो इस समय उनके ‘बालों में गुलाब’ सॉन्ग में उनकी आवाज सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है।

बता दे कि, 18 जून को ‘Saregama Hum Bhojpuri’ चैनल पर ‘बालो में गुलाब’ को रिलीज किया गया था। जब से इसे काफी पसंद किया जा रहा है। जिसके कारण ये सॉन्ग इस समय यूट्यूब की टॉप 10 ट्रेंडिंग गानों कि लिस्ट में आ चुका है। जो आवाज के साथ उम्दा लिरिक्स और जबरदस्त अभिनय को दिखाता है।

नीलकमल सिंह और शिल्पी की आवाज ने गाना को बनाया खास

गाने को मिल रहे शानदार रिस्पांस की मुख्य बजह इसमे लिरिक्स के साथ रोमांचित अंदाज में प्रस्तुत की गई इसकी आवाज है। जिसके चलते चार मिनट का ये विडियो सॉन्ग श्रोताओं के लिए अरुचि पैदा नहीं करता। लोकप्रिय कलाकार नीलकमल सिंह और शिल्पी राज ने ‘बालों में गुलाब’ में जिस तरह से अपनी आवाज से जलबा बिखरा है। वो लोगों का एंटरटेन करने वाला है। साथ ही दोनों की सिंगर की जुगालबंदी लास्ट तक बांधे रखने वाली है।

नीलकमल सिंह और स्वीटी सिंह की कैमिस्ट्री

लिरिक्स और आवाज के बाद जो इस गाने को खास और सोशल मीडिया पर लोकप्रिय बना रही है। वो एक्टर और स्वीटी मिश्रा की कैमिस्ट्री है। गाने में एक्ट्रेस की आकर्षित अदाएं, खूबसूरत स्माइल और एक्सप्रेशन ऐसे जो लोगों के दिल जीत ले, साड़ी में इनका लुभावना लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है। तो वही लिरिक्स के साथ थिरकते हुए नजर आ नीलकमल सिंह भी हर बार की तरह अपने दिलकश अंदाज से ‘बालों में गुलाब’ को भी लोगों को एंटरटेनर करने की पूरी कोशिश की है।

प्यार, इजहार और इमोशन्स से भरपूर है ये सॉन्ग

ये सॉन्ग इमोशन्स से भरपूर है। जिसमे आपको प्यार, इजहार के साथ विडियो में खूनसूरत लोकेशन देखने को मिलेंगी, गाने में दिखाए गए दृश्य, और कैमिस्ट्री जो बयां करती है ये म्यूजिक एल्बम यंग ऑडीयंस को खूब पसंद आने वाला है।

सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

18 जून को इसे यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। ऐसे में लोगों के जबरदस्त प्यार के कारण ‘बालों में गुलाब’ सॉन्ग 54 लाख व्यूज के आंकड़ो को पार कर चुका है। साथ हीनीलकमल सिंह का ये गाना यूट्यूब की टॉप टेन ट्रेंडिंग की लिस्ट में बरकरार है।

Disclaimer: लेख का उद्देश्य किसी कंपनी, संस्था, अधिकार मालिकों या सामान्य व्यक्ति को ठेस पहुंचाने नहीं है। ये उपयुक्त जानकारी पाठकों की जरूरतों को पूरा करती है। जिसे केवल सूचना प्रदान, मनोरंजन के उद्देश्य से लिखा गया है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment