हुंडइ ने अपनी नई तकनीकी के माध्यम से New Hyundai Venue को लॉन्च कर दिया हैं। जिसमे हमे कम कीमत में बेहतर ऑप्शन मिल रहे है। साथ ही इस फॉर व्हीलर को आकर्षक डिजियन लोगों की काफी पसंद आ रहा है। लेकिन दोस्तों खासा बात ये हैं। इसकी कीमत काफी कम हैं। कीमत कम होने के बावजूद भी इस नई फॉर व्हीलर हमे सभी एडवांस फीचर्स देखने को मिल रहे हैं।
जो आपको काफी पसंद आने वाले हैं। हुंडइ की इस नई हुंडइ वेन्यू मे आपको 8 इंच की टच स्क्रीन, ऑटो एसी के साथ बेहतरीन इंजन भी इस नई कार मे मिल रहे हैं। ये 27 वेरिएंट के साथ भारतीय बाजार मे मौजूद हैं। आइए जानते हैं New Hyundai Venue की अहम के जानकारी के बारें मे।
New Hyundai Venue के फीचर्स
दोस्तो बात करे न्यू हुंडइ वेन्यू के नए फीचर्स की तो, इस New Hyundai Venue में आपको पार्किंग सेंसर, क्रूज कंट्रोल ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइव मोड और कनेक्टिड कार टेक्नोलॉजी, 8 इंच का टच स्क्रीन, एलेक्सा और गूगल वॉइस एयर प्युरीफायर और संरूफ़ के साथ ऑटो एसी और पुश बटन स्टार्ट और स्टॉप इसके अलाबा वायरलैस फोन चार्जिंग सिंघल पैन संरूफ़, कूल्ड ग्लवबॉक्स, ड्राइवर सीट एडजस्ट होने वाली।
New Hyundai Venue के सेफ़्टी फीचर्स
बात करें अब और न्यू हुंडइ वेन्यू कार के सेफ़्टी फीचर्स की तो इस 5 सीटर कार में 6 एयरबैग्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम साथ ही रियर पार्किंग सेंसर, और रिवर्स कैमरा, हिल्ड होल्ड असिस्ट और एबीएस ईबीडी इसके फॉर व्हीलर के टॉप मॉडल में ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, और एडीएएस हाई बीम असिस्ट लेन कीप असिस्ट जैसे अन्य फीचर्स मिल रहे हैं।
Specification | Details |
---|---|
कीमत | 7.94 लाख से 13.48 लाख रुपए तक |
इंजन | 998 सीसी से 1493 सीसी |
पावर | 81.8 – 118.41 बीएचपी |
टोर्क | 113.8एनएम – 250 एनएम |
माइलेज | 24.2 किमी/प्रतिलीटर |
ट्रांसमिशन | मैनुअल/ऑटोमेटिक |
बूट स्पेस | 350 लीटर |
बैठने की क्षमता | 5 |
बॉडी | एसयूबी |
वेरिएंट | 27 |
इंजन | 3 |
ईंधन क्षमता | 45 लीटर |
ईंधन का प्रकार | पेट्रोल और डीजल |
ये भी पढ़े…OMG इतनी सस्ती कार मात्र 6 लाख में घर ले आए नई Hyundai Exter EX

New Hyundai Venue का इंजन और माइलेज
New Hyundai Venue के माइलेज और इंजन की बात करें तो आपको बता दे इसमे आपको 998 सीसी से लेकर 1493 सीसी का इंजन का ऑप्शन दिया गया हैं। इसमे तीन इंजन का ऑप्शन हैं जोकि इस प्रकार हैं। पहला 1.2 लीटर पेट्रोल जो 83 पीएस पावर जनरेट करता हैं और टोर्क उत्पन्न करता हैं 114 एनएम का इसमे 15 स्पीड गियरबॉक्स एमटी के साथ आता हैं।
तो वही दूसरा इंजन 1.0लीटर टर्बो पेट्रोल ये 120 पीएस की शक्ति जनरेट और टोर्क जनरेट करता हैं 172 एनएम का जिसमे 6 स्पीड IMT और 7 स्पीड DCT का भी ऑप्शन हैं। तो वही तीसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन जो ये 100 पीएस की शक्ति पर 240 एनएम का टोर्क उत्पन्न ये 6 स्पीड एमटी के साथ आता हैं।
दोस्तों बात करें माइलेज की तो New Hyundai Venue में माइलेज प्रति लीटर 24.2 किलोमीटर तक मिल जाता हैं। ये ट्रांसमिशन मैनुअल और ऑटोमेटिक के साथ आता हैं।
New Hyundai Venue की कीमत
दोस्तों बात करें New Hyundai Venyu की कीमत की तो आपको बता दे की इसके सभी वेरिएंट की कीमत अलग-अलग हैं। जिसके बेस वेरिएंट की कीमत एक्स शोरूम 7.94 लाख रुपए की हैं। तथा हुंडइ वेन्यू के टॉप वेरिएंट की कीमत बर्तमान में एक्स शोरूम 13.48 लाख रुपए की हैं।
- टाटा सफरी को बाहर फेकने आई 2024 Hyundai Alcazar कम कीमत में एसवांस फीचर्स, और बेस्ट इंजन के साथ
- कम कीमत में Hundai लॉन्च करने जा रही, सबसे लग्जरी फॉर व्हीलर,New Gen Hyundai Venue Car
- OMG इतनी सस्ती बाइक Hero Xtreme 125R मे स्टाइलिस लुक, धाकड़ माइलेज
- कम कीमत में Hundai लॉन्च करने जा रही, सबसे लग्जरी फॉर व्हीलर,New Gen Hyundai Venue Car