OG Box Office Collection Day 13: ओजी पहुंची 300 करोड़ का करीब जानिए 13 दिनों की टोटल कमाई

OG Box Office Collection Day 13: पवन कल्याण की ओजी फिल्म का बिजनेस अब तक शानदार रहा है खास कर पहले वीकेंड में जिसके बाद वीक डे में भी तगड़ी कमाई की है हालांकि बाद में कांतारा चैप्टर 1 की वजह से कमाई में गिरावट आती रही. लेकिन फिर भी पवन कल्याण की फिल्म 300 करोड़ के करीब आ चुकी है आज मंगलवार है चलिए जानते है OG Day 13 Collection कितना कर लिया है।

OG जल्द 300 करोड़ को करेंगी टच

साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण जिनकी ओजी 2025 की दूसरी पैन इंडिया फिल्म थी। इससे पहले उनकी बॉबी देओल के साथ ‘हरि हर वीर मल्लू’ रिलीज हुई थी ये फिल्म भी मोस्ट अवेटेड थी। जिससे ओपनिंग डे पर दमदार बिजनेस किया था। हालांकि फिल्म को बेहतर रिव्यू नहीं मिले थे। जिससे फिल्म वर्किंग डेज में कुछ खास नहीं कर पाई थी। किन्तु इस बार पवन कल्याण की ओजी ने वर्किंग डे में भी धमाल मचाया है। जिससे फिल्म 300 करोड़ को टच करने वाली है।

भारत से कल कमाए इतने करोड़

कल इस तेलुगु फिल्म का 12वां दिन जहा ओजी की कमाई में भारी गिरावट आई है क्योकि सेकंड मंडे था। साथ में नई फिल्म कांतारा चैप्टर 1 थी जिससे ओजी ने 1.65 करोड़ कुल कमाए। बीते रविवार को 4.15 करोड़ कमाए थे जबकि पवन कल्याण की इस फिल्म का पहले हफ्ते का सभी भाषा से कलेक्शन 169 करोड़ का रहा था। आज ओजी का 13वां दिन है चलिए आज कितनी कमाई कर चुकी है।

OG Box Office Collection Day 13

OG Box Office Collection Day 13
(इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

इस समय कांतारा चैप्टर 1 का दबदबा देखा जा रहा है। जिससे मौजूदा फिल्मों का हाल ज्यादा ठीक नहीं है। जबकि नई रिलीज़ फिल्मों को ऑडीयंस का अच्छा रिस्पांस मिला था। जिसमे ओजी और जॉली एलएलबी 3 भी थी। किन्तु कांतारा चैप्टर 1 की ज्यादा वाहवाही देखी जा रही है। ऐसे में आज ओजी ने 13वें दिन 1 करोड़ 45 लाख कमाए।

वीक 1169.3 करोड़ रुपये
डे 94.75 करोड़ रुपये
डे 104.6 करोड़ रुपये
डे 114.15 करोड़ रुपये
डे 121.65 करोड़ रुपये
डे 131.45 करोड़ रुपये
टोटल कमाई185.90 करोड़ रुपये

300 करोड़ को से महज इतनी दूर

दरअसल दुनिया भर से ओजी 300 करोड़ के क्लब से कुछ कलेक्शन पीछे है। लेकिन इस हफ्ते 300 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने वाली है क्योकि दुनिया भर की कमाई 283 करोड़ की हो चुकी है। इसे महज 17 करोड़ और कमाना है। जिसके बाद ओजी भी 300 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी। हालांकि सभी की नजरें भारत से नेट 200 करोड़ पर टिकी हुई है। ये आंकड़ा भी ज्यादा दूर नहीं है।

  • ओवरसीज कमाई: 65 करोड़
  • वर्ल्डवाइड कमाई: 183.5 करोड़

Note: सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित ओजी का 13 दिनों के आंकड़े बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment