OG Box Office Collection Day 2: कुली के कलेक्शन को ओजी ने किया पीछे जानिए दूसरे दिन की कमाई

OG Box Office Collection Day 2: पवन कल्याण ने इतिहास रच दिया है। उनकी इस फिल्म ने फिर से तेलुगु सिनेमा का दुनिया भर में नाम रोशन किया है। इससे पहले पुष्पा 2 आई थी। जिसने दुनिया भर में कामयाबी हासिल की थी। तो वही 2025 में ओजी आई है। जिसका सामने रजनीकान्त की फिल्म कुली भी चकनाचूर हो चुकी है।

दरअसल कल्याण कुली को पछाड़कर 2025 की सबसे बड़ी ओपनर ओजी बन चुकी है। जिसका जादू दूसरे भी बरकरार है। जिससे ये इतिहासिक सफलता की और अग्रसर है चलिए जानते है आज OG Day 2 Collection कितना कर चुकी है।

OG कर रही शानदार कमाई

सुजीत के डायरेक्शन में बनी गैंगस्टर ड्रामा फिल्म इस बक्त भारतीय सिनेमाघरों में सिनेमा प्रेमियों की फेवरेट फिल्म बनी हुई है। जिसमे इमरान हाशमी की दमदार प्रस्तुति और पवन कल्याण डॉन अवतार जिसमे दोनों प्रभावशाली लगे है। दर्शकों की और से OG को रोमांचक से भरपूर एक यदागर सिनेमाई अनुभव बताया जा रहा है।

जिसमे डायलॉग, स्क्रीनप्ले लोगों को ज्यादा प्रभावित कर रहे है। यही कारण है पहले दिन तो, इसने मोस्ट अवेटेड फिल्म होने का फायदा उठाया, किन्तु दूसरी दिन भी वर्ल्ड ऑफ माउथ के आधार पर जबरदस्त जलबा बिखेर रही है।

ओपनिंग डे पर कर डाला इतिहासिक कलेक्शन

तेलुगु सिनेमा में ही नहीं बल्कि भारतीय सिनेमा में ओजी ने एक बड़ा इतिहास रच दिया है। जिसकी पहले दिन की ही कमाई कई बॉलीवुड फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन से आगे रही है। जिसमे अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार’ परम सुंदरी और बागी 4 जैसी अन्य बड़ी फिल्म भी है। इन सभी की टोटल कमाई को पवन कल्याण की ओजी ने पहले ही पछाड़ दिया है। ओजी ने सेकनिल्क के अनुसार कल ओपनिंग डे पर 63.75 करोड़ का कारोबार किया है।

OG Box Office Collection Day 2

OG Day 2 Collection

एक तरफ फिल्म के प्रति दर्शकों का आउटस्टैंडिंग क्रेज दूसरी तरफ बिग बजट फिल्म के बेहतरीन रिव्यूज जिससे पहले वीकेंड में एक कीर्तिमान रचने वाला है। क्योकि पहले दिन ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद पवन कल्याण की दूसरी दिन भी OG रिकॉर्ड तोड़ कमाई की और अग्रसर है।

जबकि आज वर्किंग डे है। लेकिन जबरदस्त क्रेज के चलते है आज भी बड़े नंबरों में कमाई करने वाली है।

DayIndian Net Collection
पेड प्रीमियर21 करोड़ रुपये
डे 163.75 करोड़ रुपये
डे 218.45 करोड़ रुपये
टोटल कमाई103.2 करोड़ रुपये

ओजी ने कुली समेत इन इन बड़ी फिल्मों को पछाड़ा

पवन कल्याण की इस फिल्म ने अगस्त में रिलीज हुई रजनीकान्त की बड़ी फिल्म ‘कुली’ को बुरी तरह से पीछे कर दिया है। इतना ही नहीं तेलुगु सिनेमा की सबसे बड़ी 2025 की ओपनर फिल्म ‘गेम चेंजर’ को धूल चटा दी है। जिससे सिर्फ साउथ इंडस्ट्री की नहीं बल्कि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन पवन कल्याण की 2025 में सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन चुकी है। नीचे हमने भारतीय ओपनिंग डे के नेट कलेक्शन बताए है।

  • कुली: 65 करोड़ रुपये
  • गेम चेंजर: 51 करोड़ रुपये
  • वॉर 2: 52 करोड़ रुपये

Disclaimer: ध्यान दे, लेख में ओजी के 2 दिनों के कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment