OG Box Office Collection Day 3: सुजीत द्वारा निर्देशित फिल्म का असली दिन तो आज है जहा से इसे भरपूर फायदा मिल रहा है। जहा शुक्रवार को गिरावट आई है किन्तु आज ओजी फिर से बेहतरीन कमाई की और अग्रसर है। दरअसल आज पवन कल्याण की फिल्म OG का तीसरा दिन है। चलिए जानते है तेलुगु फिल्म आज OG Day 3 Collection कितना कर चुकी है।
Table of Contents
OG Box Office Collection- आज करेंगी तगड़ी कमाई
साउथ की जब भी कोई मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एंट्री मारती है तो, ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करती है। ऐसा 2025 में भी देखना को मिल चुका है। साल के शुरुआत में मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गेम चेंजर’ रिलीज हुई थी। जिसका ओपनिंग डे का कलेक्शन छप्पर फाड़ रहा था। इसके बाद कुली साथ ही हरि हर वीरा मल्लू ने भी बम्पर कमाई की थी। तथा इस बार भी साउथ की बहुचर्चित फिल्म ‘ओजी’ ने भी पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है।
कल शुक्रवार को किया इतना कलेक्शन
तेज रफ्तार के साथ बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही ओजी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। शुरुआती तौर पर फिल्म ब्लॉकबस्टर की यात्रा कर रही है। वर्किंग डेज का साथ मिला तो, लाइफटाइम में एक बड़ा कारनामा कर सकती है। लेकिन फिर भी वीकेंड कमाई को देखकर ओजी आगामी दिनों में तगड़ी कमाई करेंगी, क्योकि कल भी सेकनिल्क के अनुसार दूसरे दिन ओजी ने 18.45 करोड़ की कमाई कर गई,बता दे कि, 63.75 करोड़ पहले दिन और पेड प्रिमियर से 21 करोड़ जो पुष्पा 2 से भी अधिक है।
OG Box Office Collection Day 3

इस हफ्ते में यदि कोई भारतीय फिल्म सबसे अधिक कमाई कर रही वो तेलुगु सिनेमा की ओजी है। इसके टक्कर के कोई फिल्म नहीं है। जिसकी बजह बड़े पैमाने पर किया गया निर्माण, और धमाकेधार एक्शन, क्लाइमेक्स जिससे ओजी दर्शकों को फेवरेट बनी हुई है।
Day | Indian Net Collection |
पेड प्रिमियर | 20 करोड़ रुपये |
डे 1 | 63.75 करोड़ रुपये |
डे 2 | 18.45 करोड़ रुपये |
डे 3 | 18.5 करोड़ रुपये |
टोटल कमाई | 121.7 करोड़ रुपये |
हिन्दी में की है बेहद कम कमाई
जी हा पवन कल्याण की फिल्म का नॉर्थ में जादू नहीं चल पाया है। जो तेलुगु में देखना को मिला है। सिर्फ हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं बल्कि साउथ की तमिल, और कन्नड़ भाषा से भी इसकी बेहद साधारण कमाई रही है। क्योकि निर्माता की और से नॉर्थ में ज्यादा प्रोमोशन भी नहीं किया गया था। जिससे दबदबा नहीं देखा गया है। दरअसल पहले दिन ओजी ने हिन्दी से 50 लाख रुपये, तमिल से 17 लाख रुपये, कन्नड़ से कुल 3 लाख कमाए थे।
Note: सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित OG के तीन दिनों के कलेक्शन बताए गए है।
ये भी पढ़े…
- OG Box Office Collection Day 2: कुली के कलेक्शन को ओजी ने किया पीछे जानिए दूसरे दिन की कमाई
- Son Of Sardaar 2 Kaha Dekhe: अब घर बैठे देखें सन ऑफ सरदादर 2, जानें कहां स्ट्रीम हुई
- OG Collection Day 1: निर्माता ने बताए ओजी के हिस्ट्रिकल वर्ल्डवाइड कलेक्शन, कुली रह गई पीछे

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।