OG Box Office Collection Day 6: पवन कल्याण की ओजी ने किया 200 करोड़ को पार जानिए छठे दिन की कमाई

OG Box Office Collection Day 6: ओजी की कमाई में भले ही गिरावट आई हो किन्तु इसने रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए 200 करोड़ के भारी आंकड़े पार कर लिया है। लेकिन फिल्म की कमाई में संडे के बाद गिरावट आई है। दरअसल भारत में पहले दिन जबरदस्त ओपनिंग लेने वाली पवन कल्याण की ओजी का दबदबा पहले संडे को ज्यादा देखने को नहीं मिला था। जिसके बाद मंडे को बेहद कम आंकड़े पर सिमटी ऐसे में आज छठा दिन चलिए जानते है OG Day 6 Collection की रिपोर्ट के बारें में।

OG ने छठे दिन की कम कमाई

सुजीत की और से निर्देशित इस तेलुगु फिल्म में निर्माता ने पावन कल्याण और इमरान की जोड़ी बनाई थी। जो स्क्रीन पर प्रभावपूर्ण नजर आई है। उनकी एक्टिंग और डायरेक्टर द्वारा जबरदस्त प्रस्तुति ने इसे सफल रास्ते पर दखेला है। ओजी में सहकलाकारों की भूमिका भी दिलचप्स रही है। ज्यादातर बड़ी संख्या में रोजाना ओजी को बेहतरीन रिव्यूज मिल रहे है। यही कारण है कि, चार दिनों के वीकेंड में पवन की ये फिल्म 140 करोड़ को पार कर गई। किन्तु अब आ चुकी गिरावट

बॉक्स ऑफिस पर आई भारी गिरावट

सुपरस्टार की फिल्म का दबदबा संडे पर ज्यादा देखने को नहीं मिला था। जिसकी बजह ind vs pak मैच भी हो सकता है। लेकिन उसके बाद जो प्रदर्शन ओजी ने किया है वो दर्शाता है। दर्शकों का क्रेज कम होता जा रहा है। पहले वीकेंड के मुकाबले दरअसल पहले रविवार को ओजी कुल 18.5 करोड़ पर सिमटी थी। हालांकि इस दिन इस आंकड़े से ज्यादा आपेक्षा थी। मगर मंडे को फिल्म इसके कलेक्शन तेजी से नीचे आए, कल पवन कल्याण की फिल्म का 5वां दिन था। जहा ओजी ने 7.4 करोड़ कमाए,

OG Box Office Collection Day 6

फिल्म की शुरुआती प्रदर्शन को देखते हुए ये फिल्म वर्किंग डेज में दर्शकों को ज्यादा आकर्षित नहीं कर रही है। फिल्म की जैसी शुरुआत थी। ओजी को वीक डेज में भी अपना शानदार जलबा दिखाना चाहिए था। ऐसे में आज भी ये बड़ी फिल्म कल 5वें दिन की तरह प्रदर्शन करने वाली है। ऐसा इसकी ऑक्यूपेंशी बता रही है। ओजी आज लगभग 6 से 7 करोड़ को टच कर सकती है। ओजी ने छठे दिन 7.25 करोड़ कमाए

  • टोटल कमाई: 154.85 करोड़ रुपये

ओजी ने किया 200 करोड़ के आंकड़ों को पार

ओवरसीज से ओजी धमाकेधार प्रदर्शन कर रही है। जिससे इसने बहुत जल्द 200 करोड़ के पड़ाव को पार कर लिया है। दरअसल सेकनिल्क के अनुसार पवन की ओजी ने 50 करोड़ को पार करते हुए 58 करोड़ का कोरोबार विदेशों से किया है। जिससे कलेक्शन 200 करोड़ से अधिक दुनिया भर में हो चुका है। हालांकि ये पुरानी रिपोर्ट है अभी ओजी में ओवरसीज बॉक्स ऑफिस के ताजा आंकड़े शामिल नहीं किए गए है। जल्द ही ये बजट (250 करोड़) को वसूल करने वाली है।

  • वर्ल्डवाइड कमाई: 227 करोड़ रुपये

Note: लेख में दिए गए 6 दिनों के ओजी फिल्म की कमाई सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment