Jhaad Phoonk Teaser: इस समय हॉरर फिल्मों का माहौल ज्यादा देखने को मिल रहे है। लोगों के शानदार प्यार के कारण साल में कई हॉरर फिल्में रिलीज हो रही है। ऐसे में 2025 में भी कई हॉरर फिल्मों का रिलीज होने का सिलसिला जारी है। ऐसे में अब जाड़ फूंक (Jhaad Phoonk) रिलीज होने वाली है। हालांकि ये एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म है। जिसकी आज पहली झलक देखने को मिल चुकी है। चलिए जानते है कैसा है झाड़ फूंक का टीजर।
Jhaad Phoonk मूवी का शानदार Teaser हुआ रिलीज
साइकोलॉजिकल फिल्मों की अपनी अलग फैन फॉलोइंग है। यदि इस शैली की फिल्मों से दर्शक कनेक्ट कर जाते है। तो बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा देती है। छोटा बजट के कारण ये फिल्में लंबे समय तक मोटी कमाई करती है। पिछले साल 2024 में रिलीज हुई अजय देवगन और आर माधवन की ‘शैतान’ ने इतिहासिक कमाई की थी। ये ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। ऐसे में आज एक और साइकोलॉजिकल फिल्म की झलक देखने को मिल चुकी है। जो डराबनी है। दरअसल ‘झाड़ फूंक’ की झलक सामने आई है। जिसमे 80 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापूरे (Padmini Kolhapure) के साथ यशपाल शर्मा नजर आ रहे है।
टीजर है काफी डराबना
दर्शकों की जिज्ञासा को बढ़ा रहा है आगामी फिल्म ‘झाड़ फूंक’ का टीजर रिलीज हो चुका है। टीजर में दिखाए गए भयानक दृश्य जिसने सिनेमा प्रेमियो को इस मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म की रिलीज डेट के लिए एक्साइटेड कर दिया है। हालांकि कोई डायलॉग नहीं है किन्तु स्क्रीन पर नजर आ रहा डराबना माहौल और बैकग्राउंड म्यूजिक पद्मिनी कोल्हापूरे की इस फिल्म के टीजर को खास बना दिया है।
1 मिनट 27 सेकंड के टीजर में देख सकते है कैसे एक लड़की पढ़ रही होती है। तभी कुछ उसे नकारात्मक शक्ति का अहसास होता है। जिसके बाद एक एक करके डराबने सीन के साथ कलाकारों का इंट्रोडक्शन होता है। टीजर लास्ट तक काफी भयानक और डरा देने वाला है।
Jhaad Phoonk Relase Date (जाड़ फूंक मूवी रिलीज डेट)
जाड़ फूंक इसी साल रिलीज के लिए तैयार है। हालांकि इस टीजर के साथ निर्माता ने रिलीज डेट नहीं बताई है। किन्तु 2025 में रिलीज होगी तरण आदर्श के अनुसार जाड़ फूंक फिल्म को सर्दियों में रिलीज किया जाएगा।
Jhaad Phoonk Star Cast (जाड़ फूंक मूवी की स्टार कास्ट)
बता दे कि, जाड़ फूंक को राजन रामगोपाल द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। जिसमे प्रमुख भूमिका में 80 के दशक की फेमस एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापूरे के साथ हर्ष राजपूत,सुम्बुल तौकीर और यशपाल सिंह नजर आएगे
ये भी पढ़े…
- War 2 Box Office Collection Day 11: दूसरे वीकेंड में वॉर 2 की रही साधारण कमाई किन्तु आज संडे को दिखा रही उछाल
- Coolie Ott Release Date in India: कुली को कब किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें जानिए रिपोर्ट
- Son Of Sardaar 2 Ott Release Date: अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर होगी रिलीज

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।