Param Sundari Box Office Collection Day 1: सिनेमा प्रेमी काफी दिनों से सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘परम सुंदरी’ के लिए काफी एक्साइटेड थे। जिसने माहौल सकारात्मक बना रखा था। क्योकि इसके एक गाने ने दर्शकों को काफी इंप्रेस किया जिसके बाद ट्रेलर ने वाहवाही लूटी थी। ऐसे में उत्सुक दर्शकों के लिए आज फायनली ‘परम सुंदरी’ बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है।
जिसकी कहानी के लिए ऑडीयंस काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। उसमे मैडॉक फिल्म्स की ये मूवी बाजी मारती नजर आ रही साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी परम सुंदरी पहले दिन शानदार शुरुआत के साथ है। दरअसल आज पहले दिन सिद्धार्थ-जाह्नवी की ये फिल्म बेहतरीन कमाई कर रही है। चलिए जानते है Param Sundari Day 1 Collection कितना कर लिया है।
Table of Contents
Param Sundari Box Office डे 1 की रिपोर्ट के बारें में
काफी समय से अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा को हिट फिल्म की तलास में है। उनकी लगातार फिल्मों ने विफलता हासिल की है। बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस काफी खराब रहा है। लेकिन इस बार 2025 सिद्धार्थ के लिए सही साबित हो सकता है। क्योकि उनके साथ मैडॉक फिल्म्स ने हाथ मिलाया है। जो इस समय दर्शकों का फेवरेट प्रोडक्शन बना हुआ है। जिनकी फिल्में हिट की गारंटी मानी जा रही है। ऐसे में मैडॉक फिल्म्स एक्टर की नैया पार कर सकता है। जिनकी परम सुंदरी पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर न केवल मजबूत स्थिति में बल्कि दर्शकों से भी इसे रिव्यू शानदार मिल रहे है।
परम सुंदरी को मिले सकारात्मक रिव्यू
आज ये फिल्म रिलीज हो चुकी है। ऐसे में ट्रेलर और गानों से दर्शकों को परम सुंदरी को देखने के लिए जो उत्सुकता जगी थी। इसमे शुरुआती तौर पर ये सफल होती हुई दिखी रही है। दरअसल फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर परम सुंदरी को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहे है। साथ आलोचकों की और से भी परम सुंदरी को रोमांचक और एंटरटेनर पैसा वसूल फिल्म बताया जा रहा है। जिसमे सिद्धार्थ अपने किरदार में प्रभावशाली नजर आए है। साथ ही जाह्नवी कपूर के परफॉरर्मेंस को भी प्रशंसा मिल रही है। इनके अलाबा निर्देशन को बांधे राखने वाला और मनजोत सिंह की कॉमेडी टाइमिंग कमाल बताई जा रही है।
Param Sundari Box Office Collection Day 1
सिनेमा प्रेमियो को संतुष्ट कर देने वाली ये मूवी सकारात्मक रिव्यू के साथ बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छे प्रदर्शन के साथ दिख रही है। हालांकि जिस तरह से बड़ी एक्शन फिल्में पहले दिन ब्लॉकबस्टर शुरुआत करती है। उस तरह से रोमांटिक ड्रामा फिल्मों को शुरुआत नहीं मिल पाती। लेकिन फिर भी शुरुआत मजबूत आंकड़े के साथ होने वाली है। दरअसल रिपोर्ट्स के अनुसार परम सुंदरी पहले दिन भारत में 7 से 8 करोड़ की कमाई कर रही है। जो बेहतर आंकड़े है। परम सुंदरी ने पहले दिन 7.25 करोड़ की कमाई की।

Param Sundari Day 1 Collection लाइव आंकड़े
| डे | भारतीय नेट कलेक्शन |
| डे 1 | 7.25 करोड़ रुपये |
बजट कितना है
सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस फिल्म पर ठीक ठाक बजट का इस्तेमाल हुआ है। जिसे रिकवर करने के लिए परम सुंदरी को वीकेंड में दमदार प्रदर्शन करना होगा। दरअसल मैडॉक फिल्म्स की परम सुंदरी रिपोर्ट के अनुसार 60 से 70 करोड़ से बनी है। जो इस समय बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्मी की स्थिति को देखते हुए ये बजट साधारण नहीं है।
परम सुंदरी फिल्म के बारें में
बताते चले सिद्धार्थ मल्होत्रा परम सचदेव का रोल प्ले कर रहे है। जबकी जाह्नवी कपूर ने साउथ की एक लड़की सुंदरी का रोल किया है। दोनों की कमाल की लव स्टोरी बताई जा रही है। जिसमे कॉमेडी भी है। इसे तुषार जलोटा द्वारा डायरेक्ट किया गया है। जिसमे संजय कपूर रेंजी पैनिकर भी है।
Disclaimer: लेख में परम सुंदरी के पहले दिन के कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार बताए गए है।
ये भी पढ़े…
- War 2 Box Office Collection Day 15: दूसरे हफ्ते में ही संघर्ष करने लगी वॉर 2 जानिए 15वें दिन के कलेक्शन
- Param Sundari Review in Hindi: परम सुंदरी का फर्स्ट रिव्यू आया समाने जानिए कैसी रही फिल्म
- Mirai Trailer: मिराय का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, तेजा सज्जा नजर आए सुपर योद्धा के रोल में

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
