Param Sundari Box Office Collection Day 18: सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म इतनी कारगार साबित नहीं हुई है जैसा कि, सोचा जा रहा था। दरअसल उनकी परम सुंदरी ने 17 दिन बॉक्स ऑफिस पर बिता लिए है। किन्तु सिद्ध की फिल्म 50 करोड़ रुपये पर ही अटकी हुई है। वही मिराय फिल्म के रिलीज होने से इसकी हालत और खराब हो चुकी है। चलिए जानते है। आज और पिछले 17 दिनों में परम सुंदरी ने कितनी कमाई भारत और विदेशों से की है।
Param Sundari मिराय के कारण कमाई हुई लाखों में
तुषार जलोटा की और से निर्देशित की गई परम सुंदरी जिसे दर्शकों के फेवरेट प्रोडक्शन मैडॉक फिल्म्स द्वारा बनाया गया था। कई समय से दिल जीत रही फिल्म निर्माण कंपनी इस बार लोगों को अपनी स्टोरी से ज्यादा संतुष्ट नहीं कर पाई है। साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी निराशा हाथ लगी है। जो लीड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के करियर के लिए बेहद निराशाजनक है। फ़िहलाल साउथ की फिल्म रिलीज होने से ये परम सुंदरी काफी कम कमाई कर रही है।
साउथ फिल्म मिराय ने बिगड़ा परम सुंदरी का खेल
दरअसल 12 सितंबर को कई बॉलीवुड फिल्में सिनेमाघरों में लगी थी। जो कुछ खास नहीं कर सकी किन्तु तेजा सज्जा की फिल्म मिरार ने परम सुंदरी का पूरा गेम पलट दिया हालत ये हो चुकी हिन्दी ऑडीयंस की और से मिराय को मिल रहे जबरदस्त रिस्पांस के कारण परम सुंदरी की कमाई लाखों में आ चुकी है। दरअसल कल सेकनिल्क के अनुसार सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म का 17वां दिन था जहा परम सुंदरी ने कुल 65 लाख कमाए,
Param Sundari Box Office Collection Day 18

परम सुंदरी जहा 17वें दिन 50 लाख के पार गई थी किन्तु आज तो इसकी हालत और भी पस्त नजर आ रही है क्योकि कल संडे था और आज मंडे यानि नॉन हॉलिडे ऐसे में कामकाज वाला दिन ऊपर से दर्शक कुछ खास रुचि नहीं दिखा रहे है
वीक 1 | 39.75 करोड़ रुपये |
डे 8 | 1.75 करोड़ रुपये |
डे 9 | 2 करोड़ रुपये |
डे 10 | 2.5 करोड़ रुपये |
डे 11 | 0.75 करोड़ रुपये |
डे 12 | 0.85 करोड़ रुपये |
डे 13 | 0.6 करोड़ रुपये |
डे 14 | 0.55 करोड़ रुपये |
डे 15 | 0.3 करोड़ रुपये |
डे 16 | 0.55 करोड़ रुपये |
डे 17 | 0.65 करोड़ रुपये |
डे 18 | 0.2 करोड़ रुपये |
टोटल कमाई | 50.47 करोड़ रुपये |
आखिर कितना हो चुका वर्ल्डवाइड कलेक्शन
अनुमानित 60 करोड़ से बनी सिद्ध की फिल्म ओवरसीज में इतनी खराब कमाई नहीं की है। अभी तक 21.4 करोड़ का ओवरसीज कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस से अच्छा है। अगर भारत में ये फिल्म ज़ोर दिखाती है ये आसानी से 100 करोड़ एक क्लब में शामिल हो सकती थी। क्योकि वर्ल्डवाइड कमाई 81.44 करोड़ तक पहुंच चुकी है।
Note: लेख में सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार परम सुंदरी के 17 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।
ये भी पढ़े…
- Param Sundari Box Office Collection Day 8: परम सुंदरी क्या बागी 4 के सामने टिक पाएगी जानिए 8वें दिन की कमाई
- Jolly LLB 3 Advance Booking Collection: अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 ने एडवांस बुकिंग खुलते ही की करोड़ो की कमाई

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।